Shuru
Apke Nagar Ki App…
कांग्रेस का मनरेगा बचाओ कार्यक्रम
Ibnul khan
कांग्रेस का मनरेगा बचाओ कार्यक्रम
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Post by Ibnul khan1
- फेयरवेल पार्टी के जश्न में न भूलें सुरक्षा: सरगुजा पुलिस की स्कूल के प्राचार्य को सख्त हिदायत, स्टंटबाजी और रील बनाने पर होगी सीधी कार्रवाई… आगामी बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले स्कूलों में आयोजित होने वाले ‘फेयरवेल पार्टी’ (विदाई समारोह) के दौरान युवाओं द्वारा सड़कों पर किए जाने वाले हुड़दंग और जानलेवा स्टंटबाजी को रोकने के लिए सरगुजा पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में आज पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में जिले के समस्त स्कूल संचालकों और प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अनुशासित रखना और सड़क सुरक्षा के महत्त्व के प्रति जागरूक करना रहा। पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि विदाई समारोह स्कूली जीवन की यादों को संजोने का अवसर है, इसे किसी दुर्घटना का कारण न बनने दें। बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि पूर्व में ऐसे कई मामले संज्ञान में आए हैं जहाँ छात्र-छात्राओं द्वारा खुले जीप और चारपहिया वाहनों में बैठकर रील बनाई गई या सड़कों पर खतरनाक तरीके से वाहन दौड़ाए गए, जिन पर पुलिस ने कड़ी वैधानिक कार्रवाई की थी। उन्होंने स्कूल संचालकों को स्पष्ट किया कि हुड़दंग और स्टंटबाजी पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। सार्वजनिक सड़कों या खेल मैदानों पर लापरवाही से वाहन चलाकर नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने पर वाहन तत्काल जप्त किया जाएगा और संबंधित छात्र का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और नशे की हालत में वाहन चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवर्त ने स्कूल संचालकों को निर्देशित किया कि वे अपने संस्थान में नाबालिगों द्वारा वाहन लाने पर सख्ती से रोक लगाएँ और प्रत्येक फेयरवेल पार्टी की सूचना पुलिस को अनिवार्य रूप से प्रदान करें। पुलिस ने अभिभावकों से भी भावुक अपील की है कि वे अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न दें और उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्त्व समझाकर जागरूक करें। पुलिस प्रशासन का मानना है कि जश्न के जोश में युवा अक्सर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ सकती है। सड़क पर सुरक्षा ही किसी भी छात्र के उज्ज्वल भविष्य की पहली सीढ़ी है, इसलिए इसे गंभीरता से लेना आवश्यक है। बैठक के दूसरे चरण में साइबर सुरक्षा पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जहाँ साइबर सेल से साइबर एक्सपर्ट अनुज जायसवाल ने साइबर ठगी से बचाव के महत्वपूर्ण तरीके साझा किए। उन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तत्काल सरकारी पोर्टल के उपयोग, चोरी या गुम हुए मोबाइल की जानकारी के लिए CEIR पोर्टल और अपनी आईडी पर चल रहे सिम कार्डों की पहचान के लिए ‘संचार साथी’ एप्लीकेशन के इस्तेमाल की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल लॉक रखने और व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करने की सलाह दी ताकि किसी भी प्रकार के अनाधिकृत इस्तेमाल से बचा जा सके। इस महत्वपूर्ण समन्वय बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, यातायात प्रभारी विजय केवर्त, जिले के विभिन्न स्कूलों के संचालक, प्राचार्य सहित साइबर सेल से अनुज जायसवाल और पुलिस मितान के सदस्य अतुल गुप्ता, अनमोल बारी एवं बसंत उपस्थित रहे। सरगुजा पुलिस ने अंत में सभी से अपील की कि विदाई का आनंद शालीनता से लें और कानून के दायरे में रहकर खुशियां मनाएं।1
- गुमला जिले के डुमरी प्रखंड में सरकारी सिस्टम की लापरवाही का एक बड़ा उदाहरण सामने आ रहा है। प्रखंड कार्यालय के समीप लगभग 5 वर्षों से 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अधूरा पड़ा हुआ है। करीब 10.17 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह भवन अब आम जनता के लिए उपयोगी न होकर उपेक्षा का शिकार बन चुका है। जानकारी के अनुसार, भवन निर्माण विभाग द्वारा रांची की एक एजेंसी को निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया था। लेकिन कार्य अधूरा रहने के कारण विभाग ने कुछ वर्ष पूर्व संवेदक का अनुबंध समाप्त कर दिया। इसके बाद अब तक निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं हो सका है। लंबे समय से अधूरे पड़े रहने के कारण भवन के ढांचे में जंग लगने लगी है और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरा भवन अब स्वास्थ्य सेवा के बजाय असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। वहीं डुमरी क्षेत्र के मरीजों को आज भी छोटी-बड़ी बीमारियों के लिए गुमला सदर अस्पताल या रांची स्थित रिम्स रेफर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर इस भवन को चालू करे, ताकि डुमरी प्रखंड की जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।1
- 🎙️ **ब्रेकिंग न्यूज़ | अम्बिकापुर** परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर के सामने रोज़ाना खड़े भारी वाहन अब आम जनता के लिए **खतरे की घंटी** बन चुके हैं। सैकड़ों ट्रक और मालवाहक मुख्य सड़क पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं, जिससे राहगीर, दोपहिया चालक और स्कूली बच्चे हर दिन **जान जोखिम में डालकर** निकलने को मजबूर हैं। 🚨 हैरानी की बात यह है कि इसी जगह पहले भी **कई बड़ी दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं**, लेकिन न परिवहन विभाग जागा, न पुलिस प्रशासन, और न ही ट्रैफिक पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई की। जबकि RTO परिसर में **पर्याप्त जगह मौजूद है**, फिर भी वाहन जानबूझकर **मेन रोड पर खड़े कर दिए जाते हैं**। ⚠️ सवाल यह है — क्या प्रशासन किसी और बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? 📢 अब ज़रूरत है **तुरंत कार्रवाई की**, वरना यह लापरवाही किसी दिन बड़ी त्रासदी में बदल सकती है। https://www.instagram.com/reel/DTsKYGKjAJr/?igsh=MTN4NTYzYWh6bm11OQ==1
- भारत–ओमान साझेदारी भविष्य के लिए मजबूत: पीएम मोदी1
- डॉ चरणदास महंत का बड़ा बयान कटघोरा में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कवर्धा जिले में धान खरीदी को लेकर सामने आए कथित करोड़ों के घोटाले पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यहां के मंत्री अपना नाम चूहा बना लेते हैं, अपने आपको चूहा समझते हैं। 7 करोड़ का धान चूहा खा जाना यह हास्यास्पद है। यहां बड़े बड़े भ्रष्टाचारी मंत्री हैं जो चूहे के नाम से करोड़ों का धान खा जा रहे हैं। भ्रष्टाचार हुआ है, भ्रष्टाचार को दबाने के लिए चूहे का नाम दिया जा रहा है।"1
- सिसई : *बांग्लादेश में दिपु चंद्र दास की निर्मम हत्त्या के विरोध में 5 जनवरी को निकाला गया "जनाक्रोश रैली" का किया गया समीक्षा बैठक* सिसई (गुमला)। बांग्लादेश में दिपु चंद्र दास की निर्मम हत्त्या के विरोध में 5 जनवरी 2026 को सिसई में विरोध प्रदर्शन व जनाक्रोश रैली निकाला गया था इसकी समीक्षा बैठक सोमवार को पिलखी मोड़ स्थित संजय वर्मा जी के आवास में किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ऋषिनाथ सहदेव व पूर्व विधायक कोचे मुंडा शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिनाथ सहदेव, कोचे मुंडा, संजय वर्मा एवं शम्मी जी द्वारा भारत माता की तस्वीर पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं बैठक में पूर्व में हुई कार्यक्रम की सफलता को लेकर विहिप बजरंग दल सिसई के संरक्षक मुकेश श्रीवास्तव डेविड एवं रोहित शर्मा को सम्मानित किया गया। तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने हिन्दु विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सभी हिन्दु समाज को एकसूत्र में बांधकर एकजुट करने की अपील की और उन्होंने कहा कि इससे हिंदुओं की ताकत बढ़ेगी जिससे बड़े से बड़े कार्यक्रम को भी सफल बनाया जा सकेगा। मुख्य अतिथि ऋषिनाथ सहदेव जी ने बताया कि हिन्दु अब जाग गया है और एकजुट हो गया है अब हिन्दु समाज चुप नहीं रहेगा हर अपमान का मुहतोड़ जवाब देगा। बैठक के दौरान सिसई में होने वाले आगामी हिन्दु सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया और हज़ारों की संख्या में लोगों को जुटने का आह्वान किया गया। इस मौके पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार साहु, कलेश्वर् साहु, तेजमोहन साहु, मदन साहु, कृष्णा कुमार साहु, देवेंद्र वर्मा, अरुण सिंह, राजकुमार पौराणिक, नागेंद्र सिंह, सुफल उरांव, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।4
- दहशत का साया: डूमरबहार कृषि विज्ञान केंद्र में जंगली हाथी की लगातार दस्तक 🐘 ये वही डूमरबहार का कृषि विज्ञान केंद्र है, जहां हर रोज़ सूरज ढलते ही जंगली हाथी प्रवेश कर जाते हैं। बीते कई दिनों से यह सिलसिला लगातार जारी है, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी ने लोहे का मुख्य गेट तोड़ डाला और अब रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगा है हालात ऐसे हैं कि वन विभाग की टीम और ग्रामवासी मिलकर फटाखे और सायरन बजाकर हाथी को खदेड़ते हैं हाथी कुछ समय के लिए जंगल में चला जाता है, लेकिन दिनभर आराम के बाद शाम होते ही फिर लौट आता है डूमरबहार | जशपुर Jashpur Times – सच सब तक #JashpurTimes #Dumarbahar #JungliHathi #ElephantTerror #ForestDepartment #NightAlert #CGNews #RuralNews #BreakingNews1