Shuru
Apke Nagar Ki App…
क्या हाल सोहागपुर विधानसभा के गजब हे
पंडित नीतेश कुमार मिश्रा साधना न्यूज़ संवाददाता
क्या हाल सोहागपुर विधानसभा के गजब हे
More news from Narmadapuram and nearby areas
- पिपरिया में कल बिजली मेंटेनेंस के चलते पिपरिया के अन्य क्षेत्र में सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक बिजली रहेगी बंद1
- बैतूल में बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग से हो रहे हादसें, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश। खबर मध्यप्रदेश के बैतूल सें है जहाँ हाइवे-47 पर बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट के सामने बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों को रोके जाने से लगातार गंभीर दुर्घटनाएं हो रही है। इस अव्यवस्था के कारण पीछे से आने वाले छोटे वाहन और मोटरसाइकिल सवार अचानक ब्रेक या दिशा बदलने को मजबूर हो रहे हैं,जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा गुजरात पैटर्न लागू कर राज्य के सभी चेक पोस्ट बंद किए जाने के बावजूद बैतूल में संसुद्रा और उभारिया के बीच हाइवे-47 पर बंद पड़े चेक पोस्ट के सामने बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो जाने सें दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। वही दो दिन पहले उभारिया निवासी नवीन इरपाचे नामक युवक हादसे का शिकार हो गया गंभीर रूप से घायल नवीन को भोपाल रेफर किया गया था,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया गुस्साए ग्रामीणों ने देर शाम तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाइवे पर अवैध रूप से की जा रही बैरिकेडिंग को तत्काल हटाने, वाहनों को रोकने की प्रक्रिया बंद करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस अवैध गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।1
- Gw/513 gehu1
- विदवास "" हकीकत में है देवों का वास "" आज की यह घटना,, जिसकी वजह खाली हुआ रथ,,*श्रीजी विराजमान पहुंचा गंतव्य*👏👏👏👏👏1
- #भोपाल #मध्यप्रदेश #भोपालविधायक #जनप्रतिनिधि #संवैधानिकजिम्मेदारी #विश्वाससारंग #मंत्रीमप्र #भोपालउत्तर #जनता_की_आवाज #रामेश्वरशर्मा #विधायक #हुजूरविधानसभा #लोकतांत्रिकजवाबदेही #चंद्रशेखरतिवारी #हिंदूउत्सवसमिति #धार्मिकसंगठन #समाज_की_जिम्मेदारी #बीजेपी #BJPMadhyaPradesh #BJPLeaders #AtoZLeaders #राजनीतिकजवाबदेही #शांति #संविधान #कानूनका_राज #नफरत_नहीं_न्याय1
- जान लेवा चायना माझे से सावधान नहीं तो विभिन्न धाराओं में होगा मामला दर्ज1
- *थाना मुलताई पुलिस द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही* बैतूल जिले में हो रही अवैध गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही *कार्यवाही का विवरण* दिनांक 14.12.2025 केा विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि मुलताई का पुनम साहु अपने दुसरे डम्फर (ट्रको) के साथ एक डम्फर (ट्रक) जो MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगा कर चला रहा है। उस डम्फर का सही नम्बर UP93 BT0325 है। जिसे आज पुनम साहु अपने घर के पास खडा करके रखा है, की सुचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर पुनम साहु के घर के पास पहुचे तो देखा कि मुखबिर के द्वारा बताये हुलिये का ट्रक खडा दिखा और डम्फर के पास पुनम साहु मिला जिससे उक्त डम्फर के कागजात के सबंध मे पुछने पर ट्रक क्र. MP48ZD2340 के कागजात बताये एवं डम्फर के चेचिस नम्बर को चेक करने पर कम्पनी के द्वारा जहां पर चेचिस नम्बर लेख किया जाता है उस स्थान के चेचिस नम्बर को घिस कर मिटा दिया गया है एवं दुसरे स्थान पर चेचिस नम्बर MAT448085B3P35260 लिखा हुआ है एवं इंजिन नम्बर चेक करने पर 61E63517558 लिखा हुआ पाया गया। इंजिन क्र 61E63517558 को आनलाईन चेक करने पर वाहन क्र UP93BT0325 होना पाया गया जिसे आरोपी द्वारा डम्फर क्र MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था । आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 1138/25 धारा 318(3),345(1),347(1),3(5) BNS पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । *गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई* प्रकरण थाना मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल को अभिक्षा मे लेकर पूछताछ कर डम्फर को विधिवत जप्त किया. एव आरोपियों को माननीय न्यायालय उपस्थित होने बाबत सूचना पत्र तामील कराया गया । आरोपियो का नाम - 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल *जप्त सामाग्री* - एक टाटा कम्पनी का डम्फर - *पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, प्र.आर. सुशील धुर्वे , प्र.आर. गजराज , आर प्रिसं ,आर अरविन्द ,आर विवेक की मुख्य भूमिका रही है ।1
- जॉर्डन पहुंचने पर मोदी जी का भव्य स्वागत,कांग्रेस रैली में मोदी तेरी कब्र खुदेगी के नारे, नड्डा बोले शर्म करो कांग्रेसियों, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी पर लाठीचार्ज, अखिलेश बोले नये अध्यक्ष फंस गए और महिलाओं का आरोप अदानी को दी जा रही है हमारी जमीन है.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- Post by Shishir Ghatpande1