Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hari Sharma Sharma
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- *राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न* *स्व सहायता महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर* *बेमेतरा, 21 जनवरी 2026 :-* कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में दिशा सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अंतर्गत संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहान योजना, स्व सहायता महिला समूहों के सशक्तिकरण, लखपति दीदी अभियान सहित आजीविका संवर्धन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने कहा कि बिहान अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत रीढ़ बन चुके हैं। उन्होंने समूहों को केवल ऋण तक सीमित न रखते हुए स्थायी आजीविका, उत्पादन आधारित गतिविधियों एवं बाजार से जोड़ने पर विशेष बल दिया। *लखपति दीदी अभियान को मिलेगी नई गति* बैठक में लखपति दीदी अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में अधिक से अधिक महिलाओं को चिन्हांकित कर बहु-आय स्रोतों से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि वे वार्षिक रूप से न्यूनतम एक लाख रुपये की आय अर्जित कर सकें। इसके लिए कृषि आधारित उद्यम, पशुपालन, वनोपज संग्रहण, खाद्य प्रसंस्करण एवं स्थानीय संसाधनों पर आधारित गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। *स्व सहायता समूहों को मिलेगा प्रशिक्षण एवं बाजार* कलेक्टर ने कहा कि महिला समूहों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन एवं ब्रांडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को स्थानीय हाट-बाजार, शासकीय आयोजनों एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने के निर्देश दिए गए। *समयबद्ध लक्ष्य एवं सतत निगरानी के निर्देश* कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि NRLM के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लक्ष्य आधारित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा नियमित समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला स्वावलंबन ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटई, एसडीएम सुश्री हर्षलता वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।1
- आज शांति सरोवर, रायपुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित 'पुलिस मितान सम्मेलन' में शामिल हो कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने पुलिस मितान ऐप का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अभिनव पहल पर रायपुर पुलिस एवं सभी पुलिस मितान भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही पुलिस मितान साथियों को सम्मानित भी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने इस अवसर पर कहा कि यह अभिनव पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को नई दिशा देगी। #raipurnews #policemitan #policemitancg #roadsafety1
- रायपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की अवैध दुकान बुलडोजर चलाकर ढहा दी गई है। आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) ने 9 साल की बच्ची से लगातार 5 दिनों तक रेप किया था। आरोप है कि उसने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया और लगातार पांच दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया।1
- #Book #Your #Tickets #Now1
- स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol1
- कवर्धा : स्कूल परिसर में फोटो रखकर तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध क्रिया किए जाने के संकेत मिले।1
- #Book #Your #Tickets #Now1
- अंबिकापुर गांधी चौक से रेलवे स्टेशन, सोनतराई- मैनपाट सहित सरगुजा के तीन मार्गों के कार्यों के लिए 95.59 करोड़ रूपए स्वीकृत…. छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के रजत जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलो में महत्वपूर्ण सड़क निर्माण के कार्यों को कराने के लिए स्वीकृति जारी की जा रही है। शहर और स्थानीय मार्गदर्शिका प्रचार अभियान और चुनाव इसी कड़ी में रजत जयंती के विशेष मौके पर क्षेत्रीय लोगों का आवागमन सुगम करने सरगुजा जिले के तीन महत्वपूर्ण मार्गों के कार्यों के लिए 95 करोड़ 59 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत सड़क मार्ग के कार्यों में जिला सरगुजा सोनतराई मैनपाट मार्ग के मजबूतीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य लम्बाई 28 किलोमीटर के लिए 26 करोड़ 33 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। अम्बिकापुर के गांधी चौक से रेल्वे स्टेशन तक 4 लेन चौड़ीकरण निर्माण कार्य लम्बाई 5 किलोमीटर के लिए 61 करोड़ 34 लाख 7 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इसी तरह से सरगुजा के कोरंधा से पसेना तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़ 92 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। क्षेत्र में इन महत्वपूर्ण सड़कों के कार्यों की स्वीकृति मिलने से लोगो का आवागमन और सुविधा जनक हो जाएगा। इन मार्गों के कार्य क्षेत्रीय लोगो के आवागमन के लिए अति महत्वपूर्ण है। इन कार्यों की स्वीकृति मिलने से सड़क निर्माण कार्य शीघ्र होने से लोगो को सुविधा होगी।शहर और स्थानीय मार्गदर्शिका1
- लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़,, दिनांक,21/01/2026,, मो,बा. 7828534483 स्लग- पैसे ले दे कर कि गई चोरी जगरन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान से कोयले से भरे चोरी हुए ट्राला मामले में पुलिस को सफलता मिली है,,, पुलिस ने 40 टन कोयला लोड ट्राला को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,,,, दरअसल बीते शुक्रवार को जगन्नाथपुर ओपन कास्ट के माईनिंग मैनेजर ने खड़गवां चौकी पुलिस से शिकायत की थी कि 15 जनवरी को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा खदान से 40 टन कोयला की चोरी कर लीया गया है ,,,,,, जिसके बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की इस दौरान पुलिस को चठिरमा में एक पेट्रोल पंप के पास कोयले से लोड ट्राला लावारिश हालात में खड़े होने की जानकारी मिली,,, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई और खदान पर लगे सीसीटीवी एवं आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर शक के आधार पर,,,, खडगवांकला के रहने वाले नीरज यादव और मनीष यादव सहित पुखराज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें आरोपियों ने जो खुलासे किए उसने सबको चोंका कर रख दिया,,,,, आरोपियों ने बताया कि उन्हें बिलासपुर के एक व्यक्ति के द्वारा इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पैसे दिए गए थे,,,, उस व्यक्ति से आरोपियों को एक ट्राला चोरी करने के लिए 60 हजार रुपये दिए थे ,,, और इन्हें 2 ट्राला चोरी करना था जिसके लिए मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से उस अज्ञात शक्स ने इन तीनो आरोपियों को 1 लाख 20 हजार रुपये दिए थे,,, बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,,,, वहीं पुलिस इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड की पता तलास में जुटी हुई है ,,,, और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा करती नज़र आ रही है,,,,1