Shuru
Apke Nagar Ki App…
hye gayis
SAHEBCHAUDHRY Ji
hye gayis
More news from बिहार and nearby areas
- सीतामढ़ी के गोनाही–विशुनपुर क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर दंडवत यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा दिनांक 03 जनवरी 2026 को प्रारंभ हुई, जिसमें श्रद्धालु सुबह से शाम तक 4 से 5 किलोमीटर तक की लगातार यात्रा कर रहे हैं। इन भक्त की यात्रा का उद्देश्य पूज्यनीय श्री प्रेमानंद महाराज के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति प्रकट करना बताया गया है। यात्रा में शामिल श्रद्धालु धार्मिक वेशभूषा में नज़र आए और बैनर के माध्यम से अपनी यात्रा का विवरण आमजन को दे रहे हैं। बैनर के अनुसार यात्रा की शुरुआत ग्राम: विधानपुर गोनाही, पोस्ट जुही, थाना सोनबरसा, जिला सीतामढ़ी, राज्य बिहार से की गई है। यह यात्रा क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सनातन संस्कृति के प्रति लोगों की गहरी आस्था को दर्शाती हैं। आई आई भक्त क्या कहते हैं मैं सुनाता हूं।1
- hye gayis1
- सुगौली प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत के मुखिया ने कराया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन। 8 पंचायतों के सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। मुखिया के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर हो रही है सराहना।1
- *पिपरा कोठी थाना में पहली बार भव्य रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस, लोकतांत्रिक मूल्यों पर हुआ विचार-विमर्श* हरेंद्र कुमार मौर्य संवाददाता एवं लेखक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार पिपरा कोठी पूर्वी चंपारण। पिपरा कोठी (पूर्वी चंपारण): गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पिपरा कोठी थाना परिसर में पहली बार एक विशेष और सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से अपने विचार रखे और संविधान के तहत देश को आगे बढ़ाने, कानून का सम्मान करने तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि भारत का संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है, और हम सभी का कर्तव्य है कि उसके मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है। उन्होंने सभी से कानून का पालन करने, शांति बनाए रखने और संविधान की भावना के अनुरूप आचरण करने की अपील की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग बनाते हैं। अंत में सभी ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्प लिया।1
- मेहनत की कमाई पर डाका | फुलवरिया चौक पर रामभरोस राम की दुकान से 60 हजार की चोरी | सिस्टम पर बड़ा सवाल #फुलवरिया_चौक #कल्याणपुर_थाना #पूर्वी_चंपारण #चोरी_की_घटना #मेहनत_की_कमाई #दुकानदार_पीड़ित #कानून_व्यवस्था #अपराध_पर_सवाल #PoliceAction #LawAndOrder #BiharNews #GroundReport #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- ये कौन सा साधना है सिर को मिट्टी के अंदर डाल कर भगवान का प्रार्थना हो रहा है1
- Post by Sonu Singh1
- 😭1