Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sahodar Mandal
More news from Gaya and nearby areas
- Post by Sahodar Mandal1
- खलिहान में आग लगने से किसान की करीब 50 हजार रुपये की नुकसान हुआ है1
- गया, 05 दिसंबर 2025, मुख्य सचिव, बिहार सरकार श्री प्रत्यय अमृत द्वारा आज डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव पथ निर्माण विभाग संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, सचिव उद्योग विभाग श्री कुंदन कुमार, सचिव ऊर्जा विभाग मनोज कुमार एवं सचिव जल संसाधन विभाग मौजूद थे। मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस औद्योगिक केंद्र में शीघ्र ही सड़क, बिजली एवं पानी का उपलब्धता कराई जाएगी ताकि बड़े उद्योग यहां आ सके और रोजगार सृजन हो सके। उन्होंने घूम-घूम करके पूरे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया। इस औद्योगिक कॉरिडोर में कैसे विद्युत आएगी और कैसे पानी आएगी इसका भी समीक्षा किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, इसे मॉडल औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर में मुख्य सचिव बिहार को विभिन्न स्पॉट पर रुक रुक कर नक्से के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में विस्तार से अवगत कराया है। ज़िला पदाधिकारी ने मुख्य सचिव सहित अन्य सचिव गण को नक्शे के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने ने ज़िला पदाधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त इंडस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट में कितने लिंक रोड है, से संबंधित एक विस्तार से एक कनेक्टिविटी मैप तैयार करें ताकि सीधे इंडस्ट्रियल पार्क से सड़क कनेक्टिविटी जोड़ा जा सके। बिहार में उद्योगों का तेजी से वातावरण बन रहा है। पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण के लिए एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि एलाइनमेंट के अंदर जहां-जहां सरकारी भूमि है वहां पर पहले सड़क निर्माण का काम प्रारंभ किया गया है। अमृतसर - दिल्ली - कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (IMC) परियोजना ज़िले के लिय काफी प्रभावशाली वरदान साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत डोभी में बड़े और मध्यम दर्जे के उद्योग लगाने की योजना है। अमृतसर - दिल्ली - कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर से नजदीकी की वजह से यह क्षेत्र इकोनॉमिक ज़ोन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इतनी बड़ी पैमाने पर इंडस्ट्रियल हब बनने से गया की तकदीर बदल देगा। इस इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने हेतु जीटी रोड से चौड़ी सड़के जुड़ेगी, रेलवे कनेक्टिविटी होगी तथा एयर कनेक्टिविटी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क गया में बनने जा रहा है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों का सहयोग इस इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण में प्राप्त है। गया जिले में उद्योगों तथा इंडस्ट्रीज का जाल बिछाने हेतु सरकार तथा उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में ज़िला पदाधिकारी गया ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि अमृतसर दिल्ली कोलकाता आद्योगिक कॉरिडोर के तहत कुल 13 मौजा 1670.22 एकड़ का रकबा है। उक्त परियोजना के निर्माण हेतु 370 करोड़ प्राप्त राशि के विरुद्ध 200 करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है। इस जमीन को उद्योगों इंडस्ट्रीज के लिए आवंटन करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। *उन्होंने बताया कि यह अपने आप में एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगा।* इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमण्डल, आईजी मगध प्रक्षेत्र, ज़िला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ज़िला वन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सहित ज़िला स्तरीय एवं अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।1
- टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टपरियन निवासी मोहन अहिरवार की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई। लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया और लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस, एसडीएम भारती मिश्रा और तहसीलदार बल्देवगढ़ मौजूद हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से विद्युत विभाग की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।1
- कोडरमा विधि महाविद्यालय में अंतरराज्यीय संस्कृति एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ1
- प्रेमी जोड़े प्रेम मे ऐसे खो गये की उन्हें पता ही नहीं चला जब ट्रेन खुली तो जान बच्चा कर भागे.......1
- *जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न* *लगातार मरीजों की भीड़, डेढ़ सौ से भी अधिक लोगों ने कराया उपचार* *हृदय रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है समय पर जांच आरोग्यम अस्पताल जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है : हर्ष अजमेरा* *स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज का आधार है। आरोग्यम अस्पताल जनता की भलाई के लिए निरंतर सक्रिय है : जया सिंह* हजारीबाग हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।3
- Post by Sahodar Mandal1