Shuru
Apke Nagar Ki App…
*1. संघ का शताब्दी वर्ष — बंडोल में भव्य पथ संचलन!* *2.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पर अनुशासन की अद्भुत मिसाल* *3.राष्ट्रभक्ति से सरोवर हुआ बंडोल — संघ का गौरवशाली जुलुस* जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव सिवनी 9584667143
Mohit Yadav
*1. संघ का शताब्दी वर्ष — बंडोल में भव्य पथ संचलन!* *2.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पर अनुशासन की अद्भुत मिसाल* *3.राष्ट्रभक्ति से सरोवर हुआ बंडोल — संघ का गौरवशाली जुलुस* जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव सिवनी 9584667143
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 12 October
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं1
- 🔴 जबलपुर: चरगवां में खुलेआम सट्टा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की कार्रवाई 》 📍जबलपुर जिले के चरगवां क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर सट्टा पर्ची लिखते हुए एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। चरगवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूर्य प्रकाश चौबे को सट्टा पर्ची और करीब 2250 रुपये नकद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 》 ↪️ जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो शासकीय स्कूल, चरगवां सुनवारा रोड का बताया जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। - ↪️ पूछताछ में सूर्य प्रकाश चौबे ने बताया कि वह समर सिंह उर्फ गुड्डू के कहने पर सट्टा पर्ची लिखता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर समर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। 》 ↪️ थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है। 》 📰 Sach Tak Patrika News | Jabalpur | Samvaddata Deepak Vishwakarma1
- गाडरवारा नगर में अधिवक्ता संघ के चुनाव में हिमांशु दुबे अध्यक्ष बने। नरसिंहपुर जिला की बड़ी खबर1
- *मशहूर अभिनेता राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार, कॉमेडी प्ले 'मसाज' का मंचन* जबलपुर - जबलपुर मे अभिनेता राकेश बेदी ने नाटक को बताया दिल के बेहद करीब एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेंगे। वे अपने चर्चित नाटक 'मसाज' का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को नेता जी सुभाष चंद्र कन्वेंशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। पीवीआर में आयोजित वार्ता में स्वयं अभिनेता राकेश बेदी और फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा की। साथ ही इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर शर्मा ने भी पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर चौरे सिनेमा के प्रोप्राइटर जितेंद्र चौरे, मेगा माइंड्स से महेश झरिया, गौरव सी. वी सैलून से चिनी और विनी आदि रंगमंच से जुड़े कई लोग मौजूद रहे मसाज' एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य भी प्रस्तुत करता है। बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। बाईट- राकेश बेदी (अभिनेता) जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट4
- पानी की तबाही ग्राम नेवेली में2
- सांसद खेल महोत्सव की इनाम राशि में भी भ्रष्टाचारये फर्जी वोटों से जीतने वाले लोग हैं किसी कि परवाह नहीं है इनको जनता खिलाड़ी त्रस्त ये अपने में मस्त शर्मनाक कृत्य संस्कारधानी को शर्मसार कर रहे हैं1
- गोटेगांव - सहयोग क्रीडा मंडल के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कब्बडी खेल महोत्सव का शुभारंभ1
- टैलेंट या शिक्षा के नाम पर लापरवाही! पीएम श्री विद्यालय घोंटा से वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंटा, विकास खंड मवई, जिला मंडला से छात्राओं द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने विद्यालय की कार्यप्रणाली और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में विद्यालय परिसर के भीतर ऐसी गतिविधियाँ दिखाई दे रही हैं, जो किसी भी शासकीय शिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत हैं। यह स्थिति इस बात की ओर संकेत करती है कि विद्यालय में न तो नियमित रूप से शिक्षक उपस्थित रहते हैं और न ही प्राचार्य स्तर से उचित निगरानी एवं अनुशासन कायम है। जब विद्या के मंदिर में जिम्मेदार ही अपने कर्तव्यों से विमुख होंगे, तो विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटकना स्वाभाविक है। चिंता का विषय यह है कि वार्षिक परीक्षाओं में मात्र एक माह का समय शेष है, लेकिन विद्यार्थियों का कीमती समय अध्ययन के बजाय अनावश्यक गतिविधियों और वीडियो बनाने में व्यतीत हो रहा है। खाली समय में बनाए गए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे न केवल विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व भी विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितताएँ सामने आ चुकी हैं, किंतु समय रहते ठोस कार्रवाई न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यह सीधे तौर पर शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को दर्शाता है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासन-प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की जाए तथा जो भी जिम्मेदार पाए जाएँ, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह वायरल वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की तत्काल आवश्यकता का संकेत है। वीडियो स्रोत: श्री सपूत दास #शिक्षा_के_नाम_पर_लापरवाही #विद्यालय_व्यवस्था #बच्चों_का_भविष्य #जांच_की_मांग #पीएम_श्री_विद्यालय1
- मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा बड़ी सौगात दी गई।।। 15 करोड़ से ज्यादा की राशि से बनेगा पुल1