Seraikella : कुचाई में ATHR कार्यक्रम का शुभारंभ.... कुचाई में ‘शिशु शक्ति’ ए.टी.एच.आर. कार्यक्रम का शुभारंभ | कुपोषण के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी पहल....” Contact for News & Advertisement : 📲 9471102055 (wa) नमस्कार, आप देख रहे हैं सूर्योदय संवाद — मैं हूँ बिष्णु पद महापात्र , आइए नज़र डालते हैं आज की एक महत्वपूर्ण ज़िला स्तर की खबर पर— सरायकेला–खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड से एक सकारात्मक और उम्मीद जगाने वाली पहल सामने आई है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और ठोस कदम उठाया है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज 24 जनवरी को प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय, कुचाई के सभागार में ‘शिशु शक्ति’ संवर्धित टेक होम राशन (ए.टी.एच.आर.) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य सैम (गंभीर तीव्र कुपोषण) एवं मैम (मध्यम तीव्र कुपोषण) श्रेणी के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। यह पहल जिले में संचालित नियमित टेक होम राशन व्यवस्था से एक कदम आगे बढ़ते हुए अब ऑगमेंटेड टेक होम राशन, यानी अतिरिक्त एवं संतुलित पोषण सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है। “बच्चों, विशेषकर बालिकाओं का स्वास्थ्य किसी भी समाज के समग्र विकास की नींव होता है। ए.टी.एच.आर. कार्यक्रम कुपोषित बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य में त्वरित और सकारात्मक सुधार सुनिश्चित हो सके।” उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि— ✔️ पात्र लाभार्थियों की सही पहचान ✔️ समयबद्ध वितरण ✔️ और सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता में समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन का मानना है कि ‘शिशु शक्ति’ जैसे लक्षित और उन्नत पोषण कार्यक्रमों से जिले में कुपोषण की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएँ, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएँ, माताएँ एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक स्वस्थ, सशक्त और कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में यह पहल निश्चित रूप से भविष्य के लिए आशा की किरण है।... #chandilnews #jharkhandupdate #seraikellalatestnews #suryodaysamvaad
Seraikella : कुचाई में ATHR कार्यक्रम का शुभारंभ.... कुचाई में ‘शिशु शक्ति’ ए.टी.एच.आर. कार्यक्रम का शुभारंभ | कुपोषण के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी पहल....” Contact for News & Advertisement : 📲 9471102055 (wa) नमस्कार, आप देख रहे हैं सूर्योदय संवाद — मैं हूँ बिष्णु पद महापात्र , आइए नज़र डालते हैं आज की एक महत्वपूर्ण ज़िला स्तर की खबर पर— सरायकेला–खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड से एक सकारात्मक और उम्मीद जगाने वाली पहल सामने आई है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और ठोस कदम उठाया है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज 24 जनवरी को प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय, कुचाई के सभागार में ‘शिशु शक्ति’ संवर्धित टेक होम राशन (ए.टी.एच.आर.) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य सैम (गंभीर तीव्र कुपोषण) एवं मैम (मध्यम तीव्र कुपोषण) श्रेणी के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। यह पहल जिले में संचालित नियमित टेक होम राशन व्यवस्था से एक कदम आगे बढ़ते हुए अब ऑगमेंटेड टेक होम राशन, यानी अतिरिक्त एवं संतुलित पोषण सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है। “बच्चों, विशेषकर बालिकाओं का स्वास्थ्य किसी भी समाज के समग्र विकास की नींव होता है। ए.टी.एच.आर. कार्यक्रम कुपोषित बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य में त्वरित और सकारात्मक सुधार सुनिश्चित हो सके।” उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि— ✔️ पात्र लाभार्थियों की सही पहचान ✔️ समयबद्ध वितरण ✔️ और सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता में समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन का मानना है कि ‘शिशु शक्ति’ जैसे लक्षित और उन्नत पोषण कार्यक्रमों से जिले में कुपोषण की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएँ, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएँ, माताएँ एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक स्वस्थ, सशक्त और कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में यह पहल निश्चित रूप से भविष्य के लिए आशा की किरण है।... #chandilnews #jharkhandupdate #seraikellalatestnews #suryodaysamvaad
- Suryoday Samvaadचांडिल, सरायकेला खरसावां, झारखंड👏8 hrs ago
- कुचाई में ‘शिशु शक्ति’ ए.टी.एच.आर. कार्यक्रम का शुभारंभ | कुपोषण के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी पहल....” Contact for News & Advertisement : 📲 9471102055 (wa) नमस्कार, आप देख रहे हैं सूर्योदय संवाद — मैं हूँ बिष्णु पद महापात्र , आइए नज़र डालते हैं आज की एक महत्वपूर्ण ज़िला स्तर की खबर पर— सरायकेला–खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड से एक सकारात्मक और उम्मीद जगाने वाली पहल सामने आई है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और ठोस कदम उठाया है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज 24 जनवरी को प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय, कुचाई के सभागार में ‘शिशु शक्ति’ संवर्धित टेक होम राशन (ए.टी.एच.आर.) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य सैम (गंभीर तीव्र कुपोषण) एवं मैम (मध्यम तीव्र कुपोषण) श्रेणी के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। यह पहल जिले में संचालित नियमित टेक होम राशन व्यवस्था से एक कदम आगे बढ़ते हुए अब ऑगमेंटेड टेक होम राशन, यानी अतिरिक्त एवं संतुलित पोषण सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है। “बच्चों, विशेषकर बालिकाओं का स्वास्थ्य किसी भी समाज के समग्र विकास की नींव होता है। ए.टी.एच.आर. कार्यक्रम कुपोषित बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य में त्वरित और सकारात्मक सुधार सुनिश्चित हो सके।” उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि— ✔️ पात्र लाभार्थियों की सही पहचान ✔️ समयबद्ध वितरण ✔️ और सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता में समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन का मानना है कि ‘शिशु शक्ति’ जैसे लक्षित और उन्नत पोषण कार्यक्रमों से जिले में कुपोषण की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएँ, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएँ, माताएँ एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक स्वस्थ, सशक्त और कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में यह पहल निश्चित रूप से भविष्य के लिए आशा की किरण है।... #chandilnews #jharkhandupdate #seraikellalatestnews #suryodaysamvaad1
- Post by Ranjan Acharya4
- सुरु अप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है मैं रवि गुप्ता प्रेस रिपोर्टर के माध्यम से दिखाने जा रहा हूं। सरायकेला में बाबा श्याम महोत्सव की भव्य झांकी नगर भ्रमण किया गया । जगह - जगह समाजसेवी द्वारा पानी सरवत एवं अन्य की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल के जवान और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस सेवा दिया गया।2
- झारखंड वासी एकता मंच बिष्टुपुर द्वारा आयोजित विराट टुसू मेला एवं नाहा गाड़ी नाच का हुआ आयोजन।1
- सारंडा में नक्सलियों का किला ढहा, 17 नक्सली ढेर , भारी मात्रा में हथियार बरामद1
- गोला में जंगली हाथी का आतंक, ग्रामीण पर हमला कर गंभीर रूप से किया घायल #BREAKING_NEWS_RAMGARH1
- kanpur Chand ali1
- सरायकेला–खरसावां में अवैध बालू उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 11 वाहनों को JIMMS पोर्टल पर किया गया लॉक” बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) सरायकेला : जिले में अवैध बालू उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने गत 23 जनवरी 2026 तड़के बड़ी कार्रवाई की। उपायुक्त के निर्देश पर सुबह लगभग चार बजे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के वीरडीह और जारगोडीह इलाके में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस संयुक्त अभियान में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी, चांडिल पुलिस निरीक्षक, खान निरीक्षक समीर ओझा, ईचागढ़ और चौका थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। निरीक्षण के दौरान बालू लदे कुल 11 वाहनों में- वाहन की पंजीयन संख्या- JH05AN4391 JH05CM0964 JH05CL6211 JH05BR8908 JH05CG8611 JH01BM7176 JH02AT7414 JH01DB5233 JH02AW1529 JH10AV7901 JH16A9226 में विभिन्न अनियमितताएं पाई गईं। इनमें मुख्य रूप से बालू का तिरपाल से बिना ढके परिवहन और वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या को छुपाने या मिटाने जैसी गंभीर गतिविधियां शामिल थीं। इन सभी वाहनों को खनन विभाग की आधिकारिक JIMMS पोर्टल पर लॉक कर दिया गया है। अब संबंधित वाहन मालिक तब तक कोई परिवहन चालान नहीं निकाल सकेंगे, जब तक नियमानुसार जुर्माना की राशि जमा नहीं की जाती। जिला परिवहन पदाधिकारी को भी इस मामले की जानकारी दी गई है, ताकि मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। English Hashtags #IllegalSandMining #JharkhandNews #SeraikelaKharsawan #MiningRegulation #PublicSafety #JIMMSPortal #LawAndOrder #EnvironmentalProtection1