विश्व विख्यात भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी ने अपने अध्ययन जीवन काल में 32 डिग्रियां प्राप्त कीं, देश विदेश में खूब मन लगाकर पढ़ाई की। 9 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया। वह अपने छात्र जीवनकाल में नित्य 18 घंटे पढ़ाई लिखाई किया करते थे। तब कहीं जाकर वह देश का भारतीय संविधान लिखने में सफल हुए। और आधुनिक समय के अल्पज्ञ कम पढ़े-लिखे लोग कहते हैं कि भारतीय संविधान बाबा साहब अंबेडकर जी ने नहीं लिखा है। 175 वर्ष से इस देश में लोग बाबा साहब अंबेडकर जी को संविधान निर्माता मानते आए हैं। और जब तक यह धरती रहेगी तब तक अंबेडकर जी के समर्थक उनको ही हमेशा संविधान निर्माता मानते रहेंगे। कुछ मिथ्यवादी झूठे चोर बदमाश ढोंगी पाखंडी लोगों के कहने से संविधान निर्माता कोई और नहीं बन जाएगा। सत्य को किसी भी प्रकार से नकारा या झुठलाया नहीं जा सकता। जय भीम, जय संविधान निर्माता।
विश्व विख्यात भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी ने अपने अध्ययन जीवन काल में 32 डिग्रियां प्राप्त कीं, देश विदेश में खूब मन लगाकर पढ़ाई की। 9 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया। वह अपने छात्र जीवनकाल में नित्य 18 घंटे पढ़ाई लिखाई किया करते थे। तब कहीं जाकर वह देश का भारतीय संविधान लिखने में सफल हुए। और आधुनिक समय के अल्पज्ञ कम पढ़े-लिखे लोग कहते हैं कि भारतीय संविधान बाबा साहब अंबेडकर जी ने नहीं लिखा है। 175 वर्ष से इस देश में लोग बाबा साहब अंबेडकर जी को संविधान निर्माता मानते आए हैं। और जब तक यह धरती रहेगी तब तक अंबेडकर जी के समर्थक उनको ही हमेशा संविधान निर्माता मानते रहेंगे। कुछ मिथ्यवादी झूठे चोर बदमाश ढोंगी पाखंडी लोगों के कहने से संविधान निर्माता कोई और नहीं बन जाएगा। सत्य को किसी भी प्रकार से नकारा या झुठलाया नहीं जा सकता। जय भीम, जय संविधान निर्माता।
- फूलबाग–नौगजा रोड पर अवैध फुटपाथ कब्जों का तांडव गोपाचल जैन तीर्थ के द्वार पर ही जाम, श्रद्धालु और आमजन त्रस्त ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, फूलबाग–नौगजा रोड पर स्थित गोपाचल पर्वत जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने की सड़क आज अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क किनारे कुकुरमुत्तों की तरह उग आई अवैध फुटपाथ दुकानें न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि श्रद्धा, व्यवस्था और कानून—तीनों का मज़ाक बना रही हैं। क़ीमती और व्यस्त सड़क पर ग्वालियर के बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना दूभर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरे में पड़ गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि धर्म प्रेमियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जैन तीर्थ क्षेत्र तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपात स्थिति में भी वाहन फँस जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की ढिलाई का नतीजा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही स्थायी समाधान किया जा रहा है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर गोपाचल जैसे पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा यूँ ही सड़क पर रौंदी जाती रहेगी? आमजन और धर्मावलंबियों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने, यातायात सुचारु करने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- ब्रेकिंग न्यूज कागजों में हरियाली जमीन पर बदहाली इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र की अमृत वाटिका1
- दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ठेकेदार को लगाई फटकार कहा अपना बोरिया बिस्तर बाधो और यहां से निकलो आपके बस का नहीं है......? सूर्यनगरी उनाव बालाजी का मामला......1
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक मात्र हिंदुत्व संघटन जिसको 100वे वर्ष में प्रवेश किया।1
- Post by Hrdas Emr tje1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- दतिया नगर पालिका परिषद स्वच्छता को लेकर डोर टू डोर कचड़ा उठाने के लिए वाहन चलाए जा रहे। लेकिन जनता जागरूक नहीं है नगर पालिका को ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी करना चाहिए....????1