Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजनगर : आदिवासी बॉयज बाजना क्लब आसुवा के टुसू मेले के समापन समारोह में शामिल हुई सांसद जोबा मांझी।
NUNU RAM MAHATO
राजनगर : आदिवासी बॉयज बाजना क्लब आसुवा के टुसू मेले के समापन समारोह में शामिल हुई सांसद जोबा मांझी।
More news from Saraikela Kharsawan and nearby areas
- राजनगर : आदिवासी बॉयज बाजना क्लब आसुवा के टुसू मेले के समापन समारोह में शामिल हुई सांसद जोबा मांझी।1
- शुरु अप न्यूज़ चैनल आपका स्वागत है मैं रवि गुप्ता प्रेस रिपोर्टर मांगे पर्व एवं टुसू पर्व आदिवासी समुदाय द्वारा मनाया जा रहा है मकर संक्रांति शुभ उपलक्ष पर, पारंपरिक वेशभूषा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा मनाया जा रहा है1
- नितिन प्रकाश की टीम ने दर्ज की जीत , चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन1
- lapata ho chuka hai1
- अंश और अंशिका मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, अपहरण किए गए 12 बच्चे हुए बरामद1
- Post by Hasan Jahangir2
- प्रेस विज्ञप्ति जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ द्वारा “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन जामसिंघ। जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ के तत्वावधान में रविवार को राजकिशोर की उच्च विद्यालय, हरहद में “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा में जामसिंघ, दुलमी, चटाक, इचातू, सिरू, प्रियातु, मदगी, भालू, इदपारा, चामरोम, पोटमदगा सहित अन्य गांवों से कुल 267 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा-वार उपस्थिति इस प्रकार रही—कक्षा 6 से 65 विद्यार्थी, कक्षा 7 से 43, कक्षा 8 से 62, कक्षा 9 से 45 तथा कक्षा 10 से 52 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रश्न-पत्रों के माध्यम से आयोजित की गई। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान एवं मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा पूर्णतः OMR आधारित रही, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त हुआ। ग्रुप के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के मेधावी, प्रतिभाशाली एवं मेहनती विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच एवं विषयगत समझ का आकलन किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा सामने आ सके। आयुष कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में SSC, Railway, UPSC, Banking, Defence तथा विभिन्न Scholarship Exams का विशेष महत्व है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के पैटर्न, तैयारी की दिशा एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया, ताकि उनमें प्रारंभिक स्तर से ही लक्ष्य निर्धारण की भावना विकसित हो। ग्रुप के सदस्य कुलदीप कुमार महतो ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के भीतर परीक्षा को लेकर व्याप्त डर और तनाव को दूर करने का प्रयास है। नियमित अभ्यास एवं सकारात्मक माहौल के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया गया, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना निर्भीक होकर कर सकें। वहीं ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि OMR आधारित परीक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराना भी आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य रहा। OMR शीट भरने की सही प्रक्रिया, समय प्रबंधन एवं उत्तर चयन की तकनीक से छात्रों को परिचित कराया गया। ग्रुप सदस्य बबलू दीवान ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुरूप भविष्य का मार्गदर्शन देना इस आयोजन की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, विषय चयन एवं करियर विकल्पों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया गया। ग्रुप सदस्य राजू कुमार महतो ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना भी आयोजन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। चयनित मेधावी छात्रों को भविष्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग, छात्रवृत्ति अथवा अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। ग्रुप सदस्य रजनीकांत ने जानकारी दी कि सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आगामी 23 जनवरी को प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं आगे की पढ़ाई हेतु विशेष सुविधा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य राजू कुमार महतो, धर्मेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, राहुल, मनोज, सचिन, बबलू दीवान, पंकज, प्रमोद, अनिल भगत, मंटू, अमूल, रोहित, पवन, रोहित कुमार, गुलाब सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।1
- #गोला_पुलिस_ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार मामले का एसपी ने किया उद्भेदन1