स्वनिर्मित तलवार और चित्रों के साथ बच्चे बोले पक्षियों की रक्षा हम करेंगे,हम करेंगे। पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित बोले कौन बच्चा पर्यावरण एवं वन मंत्री बन जाए हम सबको मालूम नहीं सागर भारतीय/कानपुर देहात कानपुर देहात के रूरा कस्बे में हर वर्ष 5 जनवरी को राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण और उनके आवासों की रक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है पक्षियों के महत्व को समझना, उनके के आवासों की रक्षा करना, इनके के शिकार और अवैध व्यापार को रोकना,पक्षियों के संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों का समर्थन करना चाहिए इस दिवस पर लोग पक्षियों के लिए पेयजल और भोजन की व्यवस्था करते हैं, पक्षियों के आवासों की सफाई , संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाते हैं।धन्नी वाले मकान कम हो जाने से गौरैया की संख्या में चिंताजनक कमी आई है इसके संरक्षण के लिए घोंसला लगाने की प्रबल आवश्यक्ता है उक्त बात पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने कालिन पुरवा गाँव में रैली निकालते हुए कहीआगे उन्होंने कहा कि प्रकृति का सौन्दर्य अचरज और जैव विविधताओं से भरा हुआ जिसका उदाहरण घरेलू पक्षी गौरैया भी है यह मानव का सहगामी अण्डयुज पक्षी सोलह सेण्टीमीटर लम्बी और बत्तीस ग्राम तक वजनी होती है। एक दूसरे के कन्धों पर सर रखकर सोने वाली प्यारी गौरैया और अन्य पक्षी फसलों में कीटनाशक के छिड़काव से मर रहे हैं और धन्नी के कच्चे घर की जगह पक्के घर बन जाने,दिन भर खिड़की और रोशनदान बन्द रहने से घरों में घोंसला बनाने के लिए घुस नहीं पाते रेडिएशन और सीलिंग फैन से कटकर इसकी संख्या लगातार कम होती जा रही है इसके संरक्षण के लिए समाज के लोग कृत्रिम घोंसले एवं दाना पानी की व्यवस्था करने लगे हैं निशा अर्पित प्रिंस छोटी अरुण अभिषेक दिव्यांशी मानवी रोशन पीयूष स्वीटी और यश कशिश वर्षा मयंक कशिश रोशनी मान्या राख�
स्वनिर्मित तलवार और चित्रों के साथ बच्चे बोले पक्षियों की रक्षा हम करेंगे,हम करेंगे। पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित बोले कौन बच्चा पर्यावरण एवं वन मंत्री बन जाए हम सबको मालूम नहीं सागर भारतीय/कानपुर देहात कानपुर देहात के रूरा कस्बे में हर वर्ष 5 जनवरी को राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण और उनके आवासों की रक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है पक्षियों के महत्व को समझना, उनके के आवासों की रक्षा करना, इनके के शिकार और अवैध व्यापार को रोकना,पक्षियों के संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों का समर्थन करना चाहिए इस दिवस पर लोग पक्षियों के लिए पेयजल और भोजन की व्यवस्था करते हैं, पक्षियों के आवासों की सफाई , संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाते हैं।धन्नी वाले मकान कम हो जाने से गौरैया की संख्या में चिंताजनक कमी आई है इसके संरक्षण के लिए घोंसला लगाने की प्रबल आवश्यक्ता है उक्त बात पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने कालिन पुरवा गाँव में रैली निकालते हुए कहीआगे उन्होंने कहा कि प्रकृति का सौन्दर्य अचरज और जैव विविधताओं से भरा हुआ जिसका उदाहरण घरेलू पक्षी गौरैया भी है यह मानव का सहगामी अण्डयुज पक्षी सोलह सेण्टीमीटर लम्बी और बत्तीस ग्राम तक वजनी होती है। एक दूसरे के कन्धों पर सर रखकर सोने वाली प्यारी गौरैया और अन्य पक्षी फसलों में कीटनाशक के छिड़काव से मर रहे हैं और धन्नी के कच्चे घर की जगह पक्के घर बन जाने,दिन भर खिड़की और रोशनदान बन्द रहने से घरों में घोंसला बनाने के लिए घुस नहीं पाते रेडिएशन और सीलिंग फैन से कटकर इसकी संख्या लगातार कम होती जा रही है इसके संरक्षण के लिए समाज के लोग कृत्रिम घोंसले एवं दाना पानी की व्यवस्था करने लगे हैं निशा अर्पित प्रिंस छोटी अरुण अभिषेक दिव्यांशी मानवी रोशन पीयूष स्वीटी और यश कशिश वर्षा मयंक कशिश रोशनी मान्या राख�
- औरैया: दिबियापुर में कानपुर देहात जनपद के किसान से टप्पेबाजों ने की ₹7 लाख की ठगी Auraiya, Auraiya | Jan 7, 2026 दिबियापुर कस्बा में कानपुर देहात जनपद निवासी किसान के साथ 7 लख रुपए की धोखाधड़ी की गई है जिसको लेकर पृथ्वी दिव्यापुर थाने में पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है।1
- मिर्ज़ापुर में किसानों की जमीनों पर बुलडोजर कार्यवाही पर उरई में प्रदर्शन1
- ट्रैफिक पुलिस ने शातिर जेब कतारों को दबोचा. यूपी। कानपुर:झकरकटी बस स्टैंड के पस Tsi दीपक तिवारी,Si शिवपाल सिंह,सिपाही सोनवीर सिंह व होमगार्ड जय प्रकाश यादव ने ऑटो में सवारियों के साथ बैठक शहर भर में लोगों की जेब कटाने वाले शातिरों को धर दबोचा है. पकड़े गये दोनो शातिर जेब कतारों को ट्रैफिक पुलिस ने बाबूपुरवा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. काफी लम्बे समय से ऑटो में सवारी बनकर बैठकर लोगों की जेब कटाने की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम. ट्रैफिक पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर भर में हो रही जमकर प्रशंसा..!!1
- Post by Sugirv Kushwha1
- कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित नदी किनारे एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।सुबह जब राहगीरों की नजर जब शव पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पोलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस जांच में मृतक की पहचान बहावलपुर निवासी बृजेंद्र कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को कुछ किसान नदी किनारे खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने बहावलपुर गांव के पास नदी किनारे शव पड़ा देखा।यह मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वही इसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। पुलिस जांच में मृतक की पहचान बहावलपुर निवासी 26 वर्षीय पुत्र बृजेंद्र कुमार के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार बृजेंद्र पिछले एक सप्ताह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। उसके भाई महेंद्र ने 28 दिसंबर को मंगलपुर थाने में बृजेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।परिजनों ने बताया कि बृजेंद्र दिबियापुर में कुछ लोगों के साथ एक होटल चलाता था।आपसी मनमुटाव के बाद वह 25 दिसंबर की रात घर लौटा था और काफी परेशान दिख रहा था।26 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे वह अपनी अवेंजर मोटरसाइकिल से बिना बताए घर से निकल गया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था। मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।2
- #गरीब_जन_कल्याण_फाउंडेशन के द्वारा सफाई कर्मियों को वितरित किए गए गर्म कपड़े फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों को होगा गर्म कपड़ों का वितरण। अध्यक्ष राजनाथ पाण्डेय गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा कानपुर नगर के बर्रा वार्ड 70 के सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय के द्वारा पुरुष एवं महिला सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित कर किया गया। इस मौके पर वर्ष के प्रारंभ पर सभी को गर्म चाय सहित समोसा वितरित किया गया। अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय ने समाज से अपील करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का उत्थान हो सके। अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। राजनाथ पाण्डेय के मुताबिक जन जन तक शिक्षा पहुंचाने की मुहिम के तहत फाउंडेशन कार्य कर रही हैं उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि अगर किसी भी तरह नन्हे नौनिहालों को पढ़ाई में पाठ्य सामग्री की दिक्कत आ रही हो तो उन्हें अवश्य बताए उसे जल्द पूरा कराया जाएगा। सचिव वरुण शुक्ला ने बताया कि विगत कई वर्षों से नगर सहित प्रदेश के कई जिलों में फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को समय समय पर वस्त्र खाद्य एवं पाठ्य सामग्री सहित दवाएं निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। इस मौके पर सचिव वरुण शुक्ला कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह सरिता सिंह चंदेल काजल श्रीवास्तव कृष्णकांत गुप्ता पदमिनी शशिकांत सचान सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। #gsa_news #youtube #twitter #playlist #उत्तर_प्रदेश #facebook1
- औरैया: फफूंद क्षेत्र के पाता रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस Auraiya, Auraiya | Jan 7, 2026 फफूंद क्षेत्र के पाता रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर किनारे मिला युवक का शव, पटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामूली की जांच कर रही है।1
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश थाना सचेण्डी अन्तर्गत शंकर नगर ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा थाने पे आ करके एक प्रार्थना पत्र दिया है कि कल रात्रि में उनकी छोटी बहन के साथ एक व्यक्ति ने गलत कार्य किया है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सचेण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़िता के बयानों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट - पुलिस उपायुक्त, पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी1
- श्रमिकों को मिलेंगे उनके अधिकार, गिग वर्कर्स को भी होगा फायदा।1