Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकतंत्र पर हमला: इंदौर में फर्जी आपत्तियों से मतदाता सूची प्रभावित, FIR की मांग”
Khuli kitab News
लोकतंत्र पर हमला: इंदौर में फर्जी आपत्तियों से मतदाता सूची प्रभावित, FIR की मांग”
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जिओ रिलायंस के पेट्रोल पर 2 ₹ प्रति लीटर छूट का फायदा लेरहे ग्रहक राजेंद्र नगर के राऊ रोड पर आई पी एस स्कूल के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर रिलायंस कंपनी द्वारा ₹2 की भारी छूट दिए जाने पर गाड़ी वालों का बड़ा हूजुम इस पेट्रोल पंप पर देखने को मिला वही पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल भराने आए ग्राहकों में भी इस बात को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिला दर्सल यह योजना कंपनी ने अभी 2 माह के लिए दी है और यदि कंपनी को अच्छा रिस्पांस ग्राहक ऑन द्वारा मिलता है तो हो सकता है रिलायंस पेट्रोल कंपनी इस छूट को और आगे बढ़ाएं इंदौर के आई पी एस कॉलेज के पास ए,बी , रोड के रिलायंस पेट्रोल पंप द्वारा 2 रुपये लीटर पेट्रोल एवं डीजल पर छुट दिए जाने पर ग्राहकों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला वहीं पेट्रोल पंप संचालक राकेश सिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छूट कंपनी द्वारा अभी दो माह के लिए दी जा रही है और यदि ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस रिलायंस पेट्रोल कंपनी को देखने को मिलता है तो कंपनी द्वारा इसको और भी बढ़ाया जा सकता है वही इस बीच गाड़ियों की बड़ी कतार भी इस पंप पर देखने को मिली जिससे पंप के संचालक और काम करने वालों में उत्साह का माहौल दिखा मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- लोकतंत्र पर हमला: इंदौर में फर्जी आपत्तियों से मतदाता सूची प्रभावित, FIR की मांग”1
- दूषित पानी से लगातार हो रही मौतों के बीच हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अब तक 29वीं मौत हो चुकी है, जिसके बाद हाईकोर्ट ने स्वतंत्र जांच आयोग का गठन किया है। सुनवाई के दौरान 23 मौतों की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई, जिसमें 16 मौतें गंदे पानी से होने की पुष्टि हुई। हाईकोर्ट ने इस रिपोर्ट पर नाराज़गी जताते हुए इसे मात्र ‘आई वॉश’ करार दिया और विस्तृत जांच के निर्देश दिए। इस पूरी घटना ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय निकायों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्य बिंदु: 🔸 दूषित पानी से 29 मौतें 🔸 हाईकोर्ट ने बनाया स्वतंत्र जांच आयोग 🔸 23 मौतों की रिपोर्ट पेश, 16 गंदे पानी से 🔸 कोर्ट ने रिपोर्ट को बताया ‘आई वॉश’ 🔸 स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल 👉 वीडियो को Like, Share और Comment करें 👉 ताज़ा अपडेट्स के लिए चैनल Subscribe करें 🙏1
- (part 1) of plot how to clean1
- महामानव, राष्ट्रमालिक भगवान टंट्या भील को हज़ारों लोगों ने श्रद्धा, सम्मान और तिरंगे के साथ नमन किया। इस भव्य आयोजन में करीब 1000 से अधिक समाजबंधुओं ने तिरंगा फहराया एवं झंडा वंदन कर *भगवान टंट्या भील* को सलामी दी। कार्यक्रम में माननीय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बलराज मलिक साहब ने मुख्य अतिथि के रूप में समाज को संबोधित किया। वहीं, मुख्य वक्ता आदरणीय सतीश पेंद्राम ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा — “महामानव राष्ट्र मालिक भगवान टंट्या भील सिर्फ आदिवासियों के जननायक नहीं हैं, बल्कि वे संपूर्ण भारतवासियों के जननायक हैं। अगर टंट्या भील जैसे महानायक का योगदान नहीं होता, तो आज हम यह तिरंगा स्वतंत्र रूप से नहीं फहरा पाते।” कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में आदिवासी स्वाभिमान, संविधान और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।1
- इंदौर के राऊ के समीप निजी कॉलेज की छात्रा से जादति करने वाला आरोपी गिरफ्तार1
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के निधन पर किया दुःख व्यक्त बारामती एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान हुआ प्लेन क्रैश इंदौर, 28 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. श्री पवार को विनम्र श्रद्धांजलि देकर बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की परम शांति की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. श्री अजित पवार एक उदार छवि वाले महाराष्ट्र के जमीनी राजनेता थे। उन्होंने अलग-अलग सरकारों में महत्वपूर्ण विभागों के दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए महाराष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दिया। वे गरीब, वंचित और पिछड़ों के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को जारी संदेश में कहा कि महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट में लैंडिंग के प्रयास के दौरान हुआ विमान हादसा हृदय विदारक है। इसमें श्री अजित पवार सहित पांच व्यक्तियों के निधन की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. श्री पवार उनके अच्छे मित्र थे। उनके निधन से मन व्यथित और पीड़ा से भरा हुआ है। श्री पवार का इस तरह से हम सबको छोड़कर चले जाना अविश्वनीय है। दु:ख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार श्री अजित पवार के समर्थकों और शोकाकुल परिजन के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्लेन दुर्घटना में मृत सभी व्यक्तियों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।1
- इंदौर में लिव-इन रिलेशनशिप विवाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक युवती के लिव-इन संबंध को लेकर हुआ विवाद खूनी रूप ले गया, जहाँ सिरफिरे प्रेमी ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में पीड़िता के भाई की मौत हो गई, जबकि दो परिजन गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्य बिंदु: 🔸 लिव-इन विवाद से खूनी वारदात 🔸 प्रेमी ने धारदार हथियार से किया हमला 🔸 भाई की मौके पर मौत 🔸 दो परिजन गंभीर घायल 🔸 इंदौर पुलिस मामले की जांच में जुटी यह घटना इंदौर में रिश्तों, मानसिक तनाव और हिंसा के नए सवाल भी खड़े करती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। 👉 वीडियो को Like, Share और Comment करें 👉 चैनल को Subscribe करना ना भूलें 🙏1
- improve our sense🚮 don't do this1