Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाघमारा क्षेत्र के तेलमाचो स्थित दामोदर नदी घाट में 14 जनवरी को हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष बच्चे एवं वृद्धों ने मकर संक्रांति का पवान स्नान किया हालांकि मकर संक्रांति दो दिन होने के अनुमंजस होने के बावजूद लोगों ने 14 तारीख को ही पावन स्नान किया आईए आपको दिखाते हैं नदी घाट में किस तरह लोगों की भारी भीड़ जुटी थी
संतोष कुमार दे
बाघमारा क्षेत्र के तेलमाचो स्थित दामोदर नदी घाट में 14 जनवरी को हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष बच्चे एवं वृद्धों ने मकर संक्रांति का पवान स्नान किया हालांकि मकर संक्रांति दो दिन होने के अनुमंजस होने के बावजूद लोगों ने 14 तारीख को ही पावन स्नान किया आईए आपको दिखाते हैं नदी घाट में किस तरह लोगों की भारी भीड़ जुटी थी
More news from Dhanbad and nearby areas
- बाघमारा क्षेत्र के तेलमाचो स्थित दामोदर नदी घाट में 14 जनवरी को हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष बच्चे एवं वृद्धों ने मकर संक्रांति का पवान स्नान किया हालांकि मकर संक्रांति दो दिन होने के अनुमंजस होने के बावजूद लोगों ने 14 तारीख को ही पावन स्नान किया आईए आपको दिखाते हैं नदी घाट में किस तरह लोगों की भारी भीड़ जुटी थी1
- मकर संक्रान्ती पर्व बुधवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु तेलमोच्चो स्थित दामोदर नदी के तट पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। नदी में स्नान करने के बाद घाट पर मौजूद गरीबों, पुरोहितों को अन्न व द्रब्यदान कर पुण्य के भागी बने। तत्पश्चात मंदिरों में जाकर भगवान शिव एवं माता पार्वति का दर्शन व पूजन कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। पुजा समापन होने के पश्चात परिवार एवं मित्रो के साथ दही चुड़ा एवं तिलकुट ग्रहण किया। इस दौरान ब्रिज के दोनों और वाहनों का काफी भीड़ थी। आम लोगों का भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पार करने में लोगो को घंटो इन्तजार करना पड़ता था। इस अवसर पर बहुत से युवा साथी गाजेबाजे के साथ मकर संक्रान्ती का गीत गाते हुए नाचने में मसगुल थे। वहीं महिलाओं एवं किशोरीयों के द्वारा समुह बनाकर रंग-बिरंगे टुसु लेकर गीत गाते हुए नदी में जा रही थी। महिला समुह के द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक टुसु का लेकर विसर्जन करने आ रहे थे। टुसु पर्व एक सप्ताह पुर्व से ही मनाया जाता है। रंगीन कागज से सजाया हुआ टुसु को महिलाएं रात्री के समय पुजा अर्चना कर टुसु गीत गाकर नृत्य करते है। और मकर संक्रान्ति के दिन नदी में विसर्जन कर देती है। स्नान करने के बाद नदी तट पर स्थित पहाड़ी शिव मंदिर में श्रद्धालुगण पहुंचकर पुजा अर्चना करते है। यहाँ मेला का भी आयोजन होता है। मेला के भीड़ में कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए बाघमारा वीडीओ लक्ष्मण प्रसाद यादव महुदा पुलिस एवं ग्राम रक्षा दल के साथ निगरानी करते हुए देखा गया। जिप सदस्य आशा देवी, मुखिया प्रतिनिधि बॉबी महतो, जिप प्रतिनिधि राजु महतो के द्वारा मेला में स्टेज लगाकर श्रद्धालुओं के बीच चुड़ा, दही, तिलकुल का वितरण किया।1
- Post by Seema Kumari1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- viral video pura dekhe https://youtube.com/shorts/RvNhEP0_04Y?si=7drC89t1nkP0GaVP1
- आज बुधवार के दिन निरसा क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज स्थित जगन्नाथ मंदिर कमेटी के लिए आज का दिन काफी शुभ रहा क्योंकि आज मंदिर कमेटी तथा वर्तमान विधायक अरुप चटर्जी के अथक प्रयास के बाद आज जगन्नाथ मंदिर परिसर के छत पर शेड निर्माण को लेकर विधायक अरुप चटर्जी के द्वारा नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया गया l विगत 14 वर्ष पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के द्वारा ही उक्त मंदिर के आधारशिला रखी गई थी और एक भव्य मंदिर का निर्माण किया गया था l इसके बाद आज इतने वर्ष बीत जाने के बाद फिर से उसी मंदिर में नया निर्माण कार्य शुरू होने की आधारशिला रखी गई l मौके पर उपस्थित जगन्नाथ मंदिर कमेटी के सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि कई वर्षों से मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर के ऊपर छत पर निर्माण कार्य करने की बात लगातार कहीं जा रही थी जिसके बाद वर्तमान विधायक द्वारा इस कार्य का शिलान्यास आज नारियल फोड़ कर किया गया l मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि विगत के विधानसभा चुनाव के दौरान जब विधायक अरुप चटर्जी अपना नामांकन करने के लिए धनबाद जा रहे थे तभी इस मंदिर में रुक कर भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया और यह प्रण लिया कि अगर इस बार हम विजय होकर निरसा का विधायक बनता हूं तो एक वर्ष होते ही मैं इस मंदिर के ऊपर निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दूंगा l ठीक उसी के अनुरूप ही विधायक बनने के एक वर्ष होते ही अपने तय वादे के अनुसार विधायक ने आज मंदिर के प्रथम तल पर एक भव्य शेड निर्माण तथा आगे चलकर गुंबद निर्माण के लिए भी कार्य करने की बात कही l मौके पर उपस्थित मंदिर कमेटी के सचिव मनजीत सिंह ने विधायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इसके बाद सभी भक्तों तथा अतिथियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर इस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया l2
- पत्ता गोभी के कीड़े से गई जान जानिए पूरा मामला1
- धनबाद कोयलांचल में मकर संक्रांति 2 दिन होने के कारण लोगों में अजमंजश देखी गई लेकिन बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को बनती है लोग दही चूड़ा अच्छा तिलकुट एवं अन्य सामग्री लेने के लिए दुकानों में जुटे आइए हम आपको दिखाते हैं तिलकुट किस प्रकार बनता है और आपके घर तक पहुंचता है हमने इस संबंध में कई दुकानदारों से बात की तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं इस खबर में1