Shuru
Apke Nagar Ki App…
अब Instagram पर Repost फीचर – एक क्लिक में फैलाओ हर ज़रूरी बात! #InstagramUpdate #RepostFeature #ViralContent #SocialMediaNews #InstaRepost #SocialMediaHindi Instagram ने नया Repost फीचर शुरू किया है, जिससे आप किसी की पोस्ट या रील को सीधा अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं। इससे अच्छा कंटेंट ज़्यादा लोगों तक पहुंचेगा और असली क्रिएटर को पूरा क्रेडिट मिलेगा। 📌 अब से जो भी ज़रूरी, भावनात्मक या दमदार लगे… बस Repost करो!
Prakash Pathak
अब Instagram पर Repost फीचर – एक क्लिक में फैलाओ हर ज़रूरी बात! #InstagramUpdate #RepostFeature #ViralContent #SocialMediaNews #InstaRepost #SocialMediaHindi Instagram ने नया Repost फीचर शुरू किया है, जिससे आप किसी की पोस्ट या रील को सीधा अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं। इससे अच्छा कंटेंट ज़्यादा लोगों तक पहुंचेगा और असली क्रिएटर को पूरा क्रेडिट मिलेगा। 📌 अब से जो भी ज़रूरी, भावनात्मक या दमदार लगे… बस Repost करो!
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- पन्ना विधानसभा देवरी में घटिया मटेरियल से सरपंच सेक्रेटरी इंजीनियर की मिली भगत से सड़क बना डाली जिसमें लाखों की रोड सरकार द्वारा हरगांव सड़क पक्की का वादा लेकिन सरपंच सेक्रेटरी लग रही सरकार की योजना पर लाचारी घटिया मटेरियल से सड़क का कर दिया निर्माण जो की प्रशासनिक करवाई होनी चाहिए लीपा पोती सरपंच सचिव इंजीनियर की मिली भगत से पंचायत में भारी भ्रष्टाचार मचा दिया है जो की सरकार की योजना ग्राम वासियों को केवल नाराज की ही गांव में दिखाई देती है दबंग सरपंच सचिव गांव वालों को इतना डराया हुए हैं कि कोई इनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकता है जो भी बोलता है तो उसकी सारी सरकार की योजनाएं बंद हो जाती हैं इस पंचायत की हर गली और पूरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं देखा है सरपंच सचिव द्वारा अपने घर का विकास किया जा रहा है लेकिन गांव वालों को ना ही कोई योजना ना ही कोई पक्की सड़क दी जा रही है सड़क भी बना रहे हैं तो उसमें भी भ्रष्टाचार अपने चरम पर किए हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई करते हैं जिला सीईओ पन्ना मध्य प्रदेश3
- बड़वारा में भीषण हादसा। जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान। इस घटना का जिम्मेदार कौन ।1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एयर स्ट्रिप उमरिया पहुंचने पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने सहित अन्य अधिकारियों एवं लोगों ने आत्मीय स्वागत किया।1
- शिवपुरी -/ शहर में खुलेआम छात्रा ने छात्र को पकड़कर जमकर पीटा, पहले की लकड़ी से पिटाई फिर बरसाए थप्पड़ ही थप्पड़, बाकी छात्र देखते रहे छात्र की पिटाई का नजारा, वायरल वीडियो फिजिकल थाना की बताई जा रही है।। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।।1
- जिला कटनी। एमजीएम हॉस्पिटल पर कर्मचारियों को बंधक बनाने का गंभीर आरोप, 15 लाख की हेराफेरी के शक में गैरकानूनी कार्रवाई का दावा1
- प्रेस नोट *नव वर्ष के पूर्व नशे के विरुद्ध ढीमरखेडा पुलिस का विशेष अभियान* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं अनुभागीय अधिकारी महोदय श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है आपको बता दें कि नव वर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, ढाबों, होटल-रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं निगरानी की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे की आम नागरिकों से अपील है कि वे नव वर्ष का उत्सव शालीनता, संयम और कानून के दायरे में मनाएं। नशे से दूर रहें एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी सहभागिता से ही सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण नव वर्ष संभव है।1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=lpqv2OL7c_oUcsNU4
- पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवा निवृत्त कर्मचारी और विभाग ने रखा अपना पक्ष कर्मचारियो ने बताया नहीं है कोई परेशानी पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों सुर्खियों में आ गया है पन्ना टाइगर रिजर्व में सेवा भाव से कर्मचारियों और वन रक्षा का कार्य किया जा रहा है वहीं रिटायर कर्मचारियों ने बताया कि पन्ना टाइगर रिज़र्व में कार्यरत सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, उप संचालक की उदासीनता तथा विभाग में “व्याप्त भ्रष्टाचार” जैसे आरोप लगाए गए हैं, जो कि विभाग के रिटायर कर्मचारियों के कथनों के अनुरूप मेल नहीं खाते है तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। कर्मचारी बताते है कि न तो उन्हें कोई परेशानी हो रही है और न ही कोई उनसे पैसे की मांग कर रहा है वरिष्ट लिपिक पंकज के अनुसार है कि सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान शासन के निर्धारित नियमों, प्रक्रियाओं के अनुसार किया जाता है। जिस मामले में विलंब हुआ है, वे तकनीकी/प्रक्रियागत कारणों अथवा शासन स्तर पर स्वीकृति/आवंटन से जुड़े रहे हैं, न कि किसी अधिकारी की उदासीनता या अनियमितता के कारण। संबंधित प्रकरणों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है इस बारे में हमारे द्वारा जब संबधित विभाग और कर्मचारियों से बात की गई तब उन्होंने क्या कहा आप भी सुने4
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता लोकेशन व्यवहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश दिनांक 28/12/2025 को भारी संख्या मे छेत्र अपनी मांगो को लेकर विजयसोता रेलवे स्टेशन पहुंचे स्टेशन मास्टर जी ने निवेदन किया की 7,8 लोग स्टेशन के अन्दर आ कर आवेदन दे दीजिये बाकी लोगो को स्टेशन के बाहर ही रुकने का निवेदन किया जिसे छेत्र वासियो ने शांति का परिचय देते हुये 7,8 लोग शांति पूर्वक मंडल रेल प्रबंधन पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के नाम विजयसोता रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया आवेदन इन गाड़ियों का विजयसोता स्टेशन मे स्टापेज़ की मांग की गई है..! जैसे - गाड़ी नं. 11631 भोपाल से धनबाद गाड़ी नं.11632 धनबाद से भोपाल, गाड़ी नं.11633 भोपाल से चोपन गाड़ी नं.11634 चोपन से भोपाल गाड़ी नं.22166 सिंगरौली से भोपाल गाड़ी नं.22165 भोपाल से सिंगरौली..! रेलवे विभाग मांगे नहीं मानता है तो आगे सूचना देकर ट्रेन रोको आंदोलन किया जायेगा जिसका जबाबदार स्वयं रेलवे प्रबंधन होगा,,,, आवेदन देने मे उपस्थित रहें =शिव कुमार मिश्रा, अशोक सिंह, डॉक्टर युवराज तिवारी, प्रभाकार मिश्रा, तेजराज तिवारी, अंकित चतुर्वेदी, राजा तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा,रमेश कोल,दिलीप मिश्रा आदि....! स्टेशन मास्टर जी के द्वारा आस्वसान दिया गया है की आपके आवेदन को उच्य अधिकरियो तक पंहुचा दिया जायेगा1