पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवा निवृत्त कर्मचारी और विभाग ने रखा अपना पक्ष कर्मचारियो ने बताया नहीं है कोई परेशानी पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों सुर्खियों में आ गया है पन्ना टाइगर रिजर्व में सेवा भाव से कर्मचारियों और वन रक्षा का कार्य किया जा रहा है वहीं रिटायर कर्मचारियों ने बताया कि पन्ना टाइगर रिज़र्व में कार्यरत सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, उप संचालक की उदासीनता तथा विभाग में “व्याप्त भ्रष्टाचार” जैसे आरोप लगाए गए हैं, जो कि विभाग के रिटायर कर्मचारियों के कथनों के अनुरूप मेल नहीं खाते है तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। कर्मचारी बताते है कि न तो उन्हें कोई परेशानी हो रही है और न ही कोई उनसे पैसे की मांग कर रहा है वरिष्ट लिपिक पंकज के अनुसार है कि सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान शासन के निर्धारित नियमों, प्रक्रियाओं के अनुसार किया जाता है। जिस मामले में विलंब हुआ है, वे तकनीकी/प्रक्रियागत कारणों अथवा शासन स्तर पर स्वीकृति/आवंटन से जुड़े रहे हैं, न कि किसी अधिकारी की उदासीनता या अनियमितता के कारण। संबंधित प्रकरणों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है इस बारे में हमारे द्वारा जब संबधित विभाग और कर्मचारियों से बात की गई तब उन्होंने क्या कहा आप भी सुने
पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवा निवृत्त कर्मचारी और विभाग ने रखा अपना पक्ष कर्मचारियो ने बताया नहीं है कोई परेशानी पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों सुर्खियों में आ गया है पन्ना टाइगर रिजर्व में सेवा भाव से कर्मचारियों और वन रक्षा का कार्य किया जा रहा है
वहीं रिटायर कर्मचारियों ने बताया कि पन्ना टाइगर रिज़र्व में कार्यरत सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, उप संचालक की उदासीनता तथा विभाग में “व्याप्त भ्रष्टाचार” जैसे आरोप लगाए गए हैं, जो कि विभाग के रिटायर कर्मचारियों के कथनों के अनुरूप मेल नहीं खाते है तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। कर्मचारी बताते है
कि न तो उन्हें कोई परेशानी हो रही है और न ही कोई उनसे पैसे की मांग कर रहा है वरिष्ट लिपिक पंकज के अनुसार है कि सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान शासन के निर्धारित नियमों, प्रक्रियाओं के अनुसार किया जाता है। जिस मामले में विलंब हुआ है, वे तकनीकी/प्रक्रियागत कारणों
अथवा शासन स्तर पर स्वीकृति/आवंटन से जुड़े रहे हैं, न कि किसी अधिकारी की उदासीनता या अनियमितता के कारण। संबंधित प्रकरणों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है इस बारे में हमारे द्वारा जब संबधित विभाग और कर्मचारियों से बात की गई तब उन्होंने क्या कहा आप भी सुने
- पन्ना विधानसभा देवरी में घटिया मटेरियल से सरपंच सेक्रेटरी इंजीनियर की मिली भगत से सड़क बना डाली जिसमें लाखों की रोड सरकार द्वारा हरगांव सड़क पक्की का वादा लेकिन सरपंच सेक्रेटरी लग रही सरकार की योजना पर लाचारी घटिया मटेरियल से सड़क का कर दिया निर्माण जो की प्रशासनिक करवाई होनी चाहिए लीपा पोती सरपंच सचिव इंजीनियर की मिली भगत से पंचायत में भारी भ्रष्टाचार मचा दिया है जो की सरकार की योजना ग्राम वासियों को केवल नाराज की ही गांव में दिखाई देती है दबंग सरपंच सचिव गांव वालों को इतना डराया हुए हैं कि कोई इनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकता है जो भी बोलता है तो उसकी सारी सरकार की योजनाएं बंद हो जाती हैं इस पंचायत की हर गली और पूरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं देखा है सरपंच सचिव द्वारा अपने घर का विकास किया जा रहा है लेकिन गांव वालों को ना ही कोई योजना ना ही कोई पक्की सड़क दी जा रही है सड़क भी बना रहे हैं तो उसमें भी भ्रष्टाचार अपने चरम पर किए हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई करते हैं जिला सीईओ पन्ना मध्य प्रदेश3
- खाद की कमी से किसान परेशान1
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- Post by Raj Trivedi1
- Post by C News भारत1
- *साली को लेकर जीजा फरार-पत्नी पहुंची एसपी के पास* बाँदा।जनपद बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।एक महिला ने अपने पति पर अपनी सगी बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक बांदा को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पति 10 दिसंबर को दोपहर को बांदा शहर से उसकी बहन को सिलाई के कपड़े देने के बहाने रास्ते में रोककर कहीं ले गया है। पीड़िता जो खुद एक गृहिणी हैं और तीन बच्चों की मां हैं, पुलिस अधीक्षक को आवेदन में लिखा है कि घटना के बाद से उनका परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे और वह खुद दर-ब-दर भटक रहे हैं, भूखे-प्यासे दिन काट रहे हैं। पीड़िता को डर है कि उनका पति, जो बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है और सिलाई का काम करता है, बहन को बेच देगा या उसकी हत्या कर देगा। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने पुलिस से अपील की है कि उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपी पति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए गायब बहन को तलाश कर घर वापस सही सलामत लाया जाए। पीड़ित महिला नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी है।2
- नारकीय हुआ सफर: परा पातर की टूटी सड़क से ग्रामीण बेहाल, सुधार का इंतजार1
- पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवा निवृत्त कर्मचारी और विभाग ने रखा अपना पक्ष कर्मचारियो ने बताया नहीं है कोई परेशानी पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों सुर्खियों में आ गया है पन्ना टाइगर रिजर्व में सेवा भाव से कर्मचारियों और वन रक्षा का कार्य किया जा रहा है वहीं रिटायर कर्मचारियों ने बताया कि पन्ना टाइगर रिज़र्व में कार्यरत सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, उप संचालक की उदासीनता तथा विभाग में “व्याप्त भ्रष्टाचार” जैसे आरोप लगाए गए हैं, जो कि विभाग के रिटायर कर्मचारियों के कथनों के अनुरूप मेल नहीं खाते है तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। कर्मचारी बताते है कि न तो उन्हें कोई परेशानी हो रही है और न ही कोई उनसे पैसे की मांग कर रहा है वरिष्ट लिपिक पंकज के अनुसार है कि सेवा-निवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान शासन के निर्धारित नियमों, प्रक्रियाओं के अनुसार किया जाता है। जिस मामले में विलंब हुआ है, वे तकनीकी/प्रक्रियागत कारणों अथवा शासन स्तर पर स्वीकृति/आवंटन से जुड़े रहे हैं, न कि किसी अधिकारी की उदासीनता या अनियमितता के कारण। संबंधित प्रकरणों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है इस बारे में हमारे द्वारा जब संबधित विभाग और कर्मचारियों से बात की गई तब उन्होंने क्या कहा आप भी सुने4