Shuru
Apke Nagar Ki App…
इसके बाद भी हमें न्याय नहीं मिला ना ही दोषियों पर कोई कार्यवाही हुई, भारत के नागरिक को जो समानता का अधिकार व शोषण के विरुद्ध अधिकार यह केवल कागज तक ही सीमित है या जमीन स्तर पर भी यह लागू है ❓यह सवाल उठता है इसकी सच्चाई पर
Jitendra Yaduvanshi
इसके बाद भी हमें न्याय नहीं मिला ना ही दोषियों पर कोई कार्यवाही हुई, भारत के नागरिक को जो समानता का अधिकार व शोषण के विरुद्ध अधिकार यह केवल कागज तक ही सीमित है या जमीन स्तर पर भी यह लागू है ❓यह सवाल उठता है इसकी सच्चाई पर
- Laxman BeleBetul, Madhya Pradesh😡19 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- इसके बाद भी हमें न्याय नहीं मिला ना ही दोषियों पर कोई कार्यवाही हुई, भारत के नागरिक को जो समानता का अधिकार व शोषण के विरुद्ध अधिकार यह केवल कागज तक ही सीमित है या जमीन स्तर पर भी यह लागू है ❓यह सवाल उठता है इसकी सच्चाई पर1
- पिपरिया में श्री राम यज्ञ देव एवं से शुरू हुए अनुष्ठान यज्ञशाला की परिक्रमा करने पहुंचेश्रद्धालु पिपरिया के तुलसी नगर में 22 जनवरी दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे ऐतिहासिक श्री राम यज्ञ का शुभारंभ हुआ यज्ञ साल पूजन और देव आवाहन के साथ इस पौराणिक परंपरा की शुरुआत हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की यह यज्ञ नगर की एक प्राचीन और अनूठी परंपरा का हिस्सा है यज्ञशाला समिति के अनुसार या श्रीराम यज्ञ वर्ष 1954 से हर 3 साल में आयोजित होता आ रहा है इसकी शुरुआत कर पटरी महाराज ने कराई थी या परंपरा अब 60 वर्षों से अधिक समय से निरंतर जारी है1
- Post by Shivnarayan Maskole3
- FOI कोचिंग सेंटर बनता जा रहा बच्चों की पहली पसंद1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | भोपाल किलोल पार्क में अभी लगी आग, इलाके में हड़कंप भोपाल के किलोल पार्क इलाके में रात 9:00 के आसपास आग लगने की सूचना मिली है। आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई । दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके के लिए रवाना / पहुँची और आग बुझाई गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। जान-माल के नुकसान की जानकारी का इंतज़ार है। 👉 स्थिति पर लगातार नज़र, अपडेट जारी…1
- थाना सुल्तानपुर के ग्राम बम्होरी काले झोरे nh 45 पर बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक महेश बाबू जाटव सुल्तानपुर निवासी गंभीर घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से सुल्तानपुर प्राथमिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद सीरियस हालत होनेपर भोपाल रेफर कर दिया भोपाल में उपचार के दौरान घायल महेश जाटव ने दम तोड़ दिया मिली जानकारी के मुताबिक महेश जाटव शिक्षक थे और बीएलओ का कार्य भी कर रहे थे बीएलओ के कार्य कर लौट रहे तभी हादसा हो गया। थाना सुल्तानपुर का पूरा मामला1
- भोजशाला मामले पर सुप्रीम फैसला आने की खबर है... सुप्रीम कोर्ट ने फैसला आया बसंत पंचमी पर धार स्थित 11वीं शताब्दी के भोजशाला परिसर में पूजा और नमाज दोनों करने का फैसला दिया... पूजा और नमाज दोनों के लिए अलग-अलग स्थान रहेगा... नमाज पढ़ने वालों के लिए विशेष पास जारी होंगे और इनका समय दोपहर 1 से 3 बजे तक ही रहेगा... वहीं पूजा के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है...1
- पिपरिया में गुरुवार को 4:30 बजे सांदीपनी स्कूल जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र आदर्श अहिरवार को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है आसपास के लोगों ने उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया यहां हादसा ओवर विच के नीचे माता मार्ग संगम के पास हुआ डॉक्टर शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि आदर्श के सर चेहरे और पैर में गंभीर चोट आई है प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना पुलिस को दी गई या घायल छात्र के पिता प्रदीप अहिरवार ने बताया कि उपचार के बाद में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराएंगे1