Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kshatr Pal shivhare
- Narendra kumarAgra, Uttar Pradesh💣9 hrs ago
More news from Jhansi and nearby areas
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- लोकेशन - मोठ- झाँसी रिपोर्ट - यशपाल सिंह झांसी के थाना चिरगाँव क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का एसओजी और थाना चिरगाँव पुलिस की संयुक्त टीम ने चिरगाँव–भांडेर रोड पर मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये नकद, अवैध असलहा, कारतूस तथा 58 कूपन बरामद किए हैं। लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया कि बदमाशों ने जालौन से तगादा कर लौट रहे मुनीम को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थीं। पकड़े गए दोनों बदमाश मध्य प्रदेश के दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे बाईट - SPRA झांसी..... अरविंद कुमार3
- परसा में 40 वर्षीय व्यक्ति ने रचाया प्रेम विवाह क्षेत्र में बना चर्चा का विषय तहसील टहरौली क्षेत्र के परसा ग्राम में आज मंगलवार को समय 4 बजे एक ऐसी शादी हुई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई करीब 40 वर्षीय नमन सिंह कुशवाहा ने गढ़कुडार में गिद्ध वाहिनी मंदिर पर एक दूजे को वरमाला पहना कर महाराजा बग्गी पर बैठ कर दूल्हा एवं दुल्हन को को जब ग्राम में लाया गया तो इस अनोखी शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की गांव में भीड़ जुट गई और सभी ने विवाहित वर एवं वधू का स्वागत कर सुखद जीवन की कामना की है1
- जी हां! साफ तौर पर छोटे गांव और कस्बे में यह धंधा दलाली का आमतौर पर काफी ज्यादा संख्या में फलता और फूलता है लेकिन अब एरच नगर पंचायत में ऐसा नहीं होगा यह सीधे तौर पर संदेश है नगर पंचायत अध्यक्ष जय चंद्र राजपूत का जिन्होंने नगर पंचायत एरच में नगर विकास विभाग की ओर से एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आई योजना के नाम पर कुछ नगर के दलालों की भूमिका को सक्रियता में देखी हुई साफ तौर पर दुग्गी पिटवा करके और और सार्वजनिक स्थानों पर माइक से अलाउंस करवा करके यह संदेश दिया है कि नगर पंचायत में शहरी विकास विभाग की तरफ से पास हुए केवल मात्र 210 ही पीएम आवास आए हुए हैं इसके अलावा कुछ दलालों को अक्सर देखा जाता है कि एरच में कुछ ग्रामीण एवं पर्दानशीन व्यक्ति जो सीधे साधे स्वभाव के हैं उनसे बहला करके रुपया ऐंठ लिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि हम आपको प्रधानमंत्री आवास दिलवा देंगे लिहाजा पूरी तरह से झूठ है और ऐसे दलाल मुख्य रूप से ज़ी टीवी इंटर कॉलेज के सामने ही पनपते हैं तो सब तौर पर यह कहना की नगर पंचायत क्षेत्र एरच में कभी पीएम आवास के नाम पर तो कभी विधवा पेंशन के नाम पर तो कभी अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर काफी समय से दलाली का कार्य लगातार चल रहा था लेकिन अब बराबर चाबुक चला है नगर पंचायत के अध्यक्ष जयचंद राजपूत का जिन्होंने सार्वजनिक अलाउंस माइक के माध्यम से करवा करके दलालों की ऊपर चाबुक चलाने का कार्य कर दिया है1
- प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर यूपी पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस. प्रयागराज UP: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर से लेकर गृह सचिव तक प्रयागराज में उनके समर्थकों के साथ हुई मारपीट के दौरान मूकदर्शक बने हुए थे. हालांकि यूपी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. देखें वीडियो...1
- छोटी बच्ची के मुखारबिंद से शिवतांडव सुनिए।1
- क्या बोले रोहित महाराज जी राष्ट्र धर्म के लिए यज्ञ करने महाराज देखिए पूरा समाचार1
- Post by Kshatr Pal shivhare1