*इन्दरगढ़ थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न* इंदरगढ़/दतिया -- आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दशहर, आदि पर्वों सहित आने वाले अन्य पर्व शान्ति एवं सद्भावपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर इंदरगढ़ थाना परिसर में आज शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मण्डेलिया, जे ई विद्युत विभाग राहुल महोबिया, थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, उप निरीक्षक राम अवतार यादव सहित हिन्दू / मुस्लिम धर्मावलम्बी, गणमान्य नागरिक तथा नगर के पत्रकार साथी शामिल रहे ! आगामी त्यौहारों को लेकर मंचाशीन उपस्थित अतिथियों ने पर्वों को शान्ति एवं सद्भाव से मनाये जाने की आमजन से अपील की है,आगामी त्योहारों को लेकर अपने अपने सुझाव भी सांझा किये ! थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि त्योहारों को परम्परागत तरीके तथा शान्ति सौहार्दभाव के साथ मनाये ! कानून का पालन करें, किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते पुलिस को तत्काल सूचित करें ! नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मण्डेलिया ने हमेशा की तरह नगर में सीसीटीवी कैमरे तथा सडकों पर विचरण कर रहीं गायों की उचित व्यवस्था कराए जाने की बात रखी......…
*इन्दरगढ़ थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न* इंदरगढ़/दतिया -- आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दशहर, आदि पर्वों सहित आने वाले अन्य पर्व शान्ति एवं सद्भावपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर इंदरगढ़ थाना परिसर में आज शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मण्डेलिया, जे ई विद्युत विभाग राहुल महोबिया, थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, उप निरीक्षक राम अवतार यादव सहित हिन्दू / मुस्लिम धर्मावलम्बी, गणमान्य नागरिक तथा नगर के पत्रकार साथी शामिल रहे ! आगामी त्यौहारों को लेकर मंचाशीन उपस्थित अतिथियों ने पर्वों को शान्ति एवं सद्भाव से मनाये जाने की आमजन से अपील की है,आगामी त्योहारों को लेकर अपने अपने सुझाव भी सांझा किये ! थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि त्योहारों को परम्परागत तरीके तथा शान्ति सौहार्दभाव के साथ मनाये ! कानून का पालन करें, किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते पुलिस को तत्काल सूचित करें ! नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मण्डेलिया ने हमेशा की तरह नगर में सीसीटीवी कैमरे तथा सडकों पर विचरण कर रहीं गायों की उचित व्यवस्था कराए जाने की बात रखी......…
- B S R NEWS जनपद जालौन में किसान की कुल्हाड़ी से हत्या चश्मदीद गवाह पत्नी बोली गांव के ही युवक ने की हत्या,1
- अभिभाषक संघ के चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रामकिशोर भारद्वाज ने ली प्रेसवार्ता1
- Post by Journalists1
- बांग्लादेश में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया गया वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- जालौन में सनसनी: मलंग नाले में युवक के बह जाने की आशंका, मोटरसाइकिल मिली नाली में, तलाश जारी जालौन जनपद के सिरसा कलार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हटना बुजुर्ग के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब मलंग नाले के पास एक युवक की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में नाली में पड़ी हुई मिली। मोटरसाइकिल मिलने के बाद से युवक के नाले में बह जाने की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।1
- Darsh Gupta.. happy birthday 🎈🎂🎈🎂🎈🎂🎈1
- पुराना सराफा किला रोड स्थित यादव डेयरी पर हुई कार्रवाई की जी हां हम आपको बता दें फूड विभाग की रीना बंसल जी के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी इस डेयरी पर खाद्य पदार्थ शही नहीं मिल रहा है तभी वह आज आई और उन्होंने देखा दही वगैरा का सैंपल भी लिया और जब और जानकारी की तो पता चला कि इस दुकानदार पर दूध की डेयरी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं है जैसे ही फूडभिभाग की टीम आई तो चारों तरफ भीड़ सी लग गई सैंपल भरने के बाद लाइसेंस न होने के कारण दुकान को रीना बंसल के द्वारा शील्ड कर दिया गया है अब आगे जो कार्रवाई होगी वह सैंपल जांच होने के बाद होगी और रीना बंसल के द्वारा कहा गया कि लाइसेंस आ जाएगा तो आपकी दुकान खुल जाएगी तवतक यादव डेयरी को शील्ड कर दिया गया है*1
- Post by Journalists1
- जालौन | रामपुरा थाना क्षेत्र रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम छौना में शुक्रवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक किसान की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (उम्र लगभग 58 वर्ष) पुत्र रामस्नेही, निवासी ग्राम छौना के रूप में हुई है। वे पेशे से किसान थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही रहने वाले अखिलेश पुत्र राम भजन दोहरे को नामजद आरोपी बताया है। उनके अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने पति के साथ खेत गई थीं। उसी दौरान अखिलेश वहां मौजूद था और उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। गुड्डी देवी का आरोप है कि आरोपी उस समय शराब के नशे में था। बताया गया कि गुड्डी देवी अपने पति को खेत पर छोड़कर घर लौट आई थीं। देर रात तक जब वीरेंद्र कुमार घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान रास्ते में स्थित एक मढ़ैया के पास वीरेंद्र कुमार का शव पड़ा मिला। उनकी गर्दन के बाईं ओर कुल्हाड़ी से गहरा वार किया गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस वारदात से गांव में भय का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा1