Shuru
Apke Nagar Ki App…
aap se savinay nivedan hai ki ese hatba de m. vidhayak lokendra pratap shingh ghar ke samne kachra dalte hai gram murt ja ali naga urf murcha nagar
Vijay Kumar
aap se savinay nivedan hai ki ese hatba de m. vidhayak lokendra pratap shingh ghar ke samne kachra dalte hai gram murt ja ali naga urf murcha nagar
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- aap se savinay nivedan hai ki ese hatba de m. vidhayak lokendra pratap shingh ghar ke samne kachra dalte hai gram murt ja ali naga urf murcha nagar1
- के कार्यकर्ताओ को देख कपल ने पिज्जा कैफे की खिड़की से छलांग लगा दी। पहले लड़की कूदी... इसके बाद जान बचाने को युवक कूद गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मोरल पुलिसिंग कर रहे हर्षित, सोनू व प्रवेश सहित 5 पर FIR की है। आरोप है की युवकों ने यहाँ बैठे कपल से पूछताछ की। आधार कार्ड मांगे। जबकि कपल एक ही समाज के थे।1
- रामापुर//लखीमपुर गणतंत्र दिवस के दिन भी___नवागत चौकी इंचार्ज रामापुर के आते ही बढ़ा मिट्टी का पीली मिट्टी का अवैध खनन.... चौकी के सामने से फर्राटा भरती अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्रालियां...जिम्मेदार बेखबर... नानकमर्शियल ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रयोग किया जा रहा है एवं सरकारी राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है.... सदर तहसील का मामला1
- 26 जनवरी 2026 को गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी) की सब्जी मंडी में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व इतने उत्साह के साथ मनाया गया। विशेष सजावट: नगर पालिका कर्मचारी विनोद वाल्मीकि द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। देशभक्ति का जोश: मंडी के व्यापारियों और उपस्थित लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में डूब गया। मिठाई वितरण: उत्सव की खुशी में सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाई बांटी गई। प्रमुख उपस्थिति: इस अवसर पर रहीस राईन, बब्बू राईन, पप्पू राठौर, सतीश कुमार, अब्रेश राठौर, रवि राठौर और तूसेल राईन सहित कई वरिष्ठ व्यक्ति और स्थानीय लोग मौजूद रहे। गोला गोकर्णनाथ की पावन धरती पर इस तरह के सामूहिक आयोजन आपसी भाईचारे और राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करते हैं। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!1
- बहुजन समाज पार्टी के बरेली मण्डल के मण्डल प्रभारी हरिराम कश्यप ने SIR को लेकर जलालबाद के रेस्टोरेंट मे की अहम् बैठक1
- कलेक्ट्रेट में डीएम ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन शाहजहांपुर। 77वां गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को संविधान के प्रति निष्ठा, देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर तथा उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंग-वस्त्र एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है और यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।4
- सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग शाहजहांपुर, 26 जनवरी। शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बीती रात टाउन हॉल ओवर ब्रिज के पास सड़क किनारे ख़डी एक कार में आग गई। घटना से क्षेत्र ने हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। आग लगने की बजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।2
- गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगा मुल्तानपुर गारंट, प्रधान संजय राठौर ने किया भव्य आयोजन मुल्तानपुर गारंट। ग्राम पंचायत मुल्तानपुर गारंट में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान संजय राठौर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें गांव के बच्चों, ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा अनुशासित परेड निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राएं एक पंक्ति में चलते हुए देशभक्ति का संदेश देते नजर आए। बच्चों की वेशभूषा, अनुशासन और जोश ने सभी का मन मोह लिया। वहीं तिरंगे की मौजूदगी और भारत माता के जयकारों से पूरा गांव देशभक्ति के रंग में रंग गया। ग्राम प्रधान संजय राठौर ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता व अखंडता की याद दिलाता है। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें अनुशासन और शिक्षा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में ग्रामीणों की अच्छी मौजूदगी रही और आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफल रहा। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने गांव में एकता, भाईचारे और देशप्रेम का संदेश दिया।1