Shuru
Apke Nagar Ki App…
KK Sharma पत्रकार दैनिक भारत मत समाचार
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- ग्राम फतेहपुर मे सावित्रीबाई फुले, सुखलाल कुशवाह की जयंती मनाई, मुख्य अतिथि रहे सुग्रीव कुशवाह ओबीसी महासभा की ओर से भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले एवं पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाह की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुग्रीव कुशवाह ने कहा कि महिलाओं को स्कूल जाने व शिक्षा ग्रहण करने की आजादी सावित्री बाई फुले की वजह से मिली है। कार्यक्रम सोमबार को दोपहर 2 बजे ग्राम फतेहपुर मे आयोजित हुआ,मण्डल अध्यक्ष इमरत कुशवाह ने कहा कि आज नारी हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। इसमें सावित्री बाई का बहुत बड़ा योगदान है। द्वारिका प्रसाद कुशवाह ने कहा कि तमाम विरोधों व अपमान बावजूद सावित्री बाई फुले ने शिक्षा की अलख जगााई। महिलाएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल कर रही हैं।1
- करैरा–दिनारा के पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, झूठे आवेदन व अवैध पट्टों की जांच की मांग करैरा। आज करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल के समक्ष तहसील कार्यालय करैरा में समस्त पत्रकार साथियों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दिनारा के पत्रकार विवेक यादव के विरुद्ध पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा दिनारा थाने में दिए गए कथित झूठे आवेदन की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा समाचार प्रकाशन से बौखलाकर पत्रकार को डराने एवं दबाव बनाने की नीयत से झूठा आवेदन दिया गया है। साथ ही यह भी मांग की गई कि पटवारी द्वारा किए गए कथित अवैध पट्टों की विस्तृत जांच कराई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि किनके संरक्षण में ये अवैध कार्य किए गए हैं। पत्रकारों ने कहा कि सत्य उजागर करने वाले पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाना लोकतंत्र एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने को पत्रकार विवश होंगे। इस अवसर पर करैरा–दिनारा क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।1
- विशाल हिंदू सम्मेलन।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- ग्वालियर//जेल से निकलते ही अनिल मिश्रा हुऐ पत्रकारों से मुखातिब।1
- दतिया में कांग्रेस करेगी आंदोलन दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश रेल्वे ओवर ब्रिज के ऊपर सांडों की लड़ाई , सांडों की लड़ाई में टूट कर नीचे गिरी ओवर ब्रिज की जर्जर रेलिंग बाल बाल बचे लोग। सांडों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। जर्जर ओवर ब्रिज के नीचे लगता है बाजार सैकड़ों लोगों की लगी रहती है आवाजाही। बड़ा हादसा होते होते टला , ईट गिरते ही मची भागीदार , बाल बाल बच्चे लोग , ओवर ब्रिज के नीचे लगती है सब्जी मंडी ,1
- वन विभाग की टीम ने ईंट भट्टे पर कार्यवाही के दौरान की गाली गलौंच, महिला रो रोकर लगाती रही गुहार,VIDEO हुआ वायरल सतनबाड़ा वन परिक्षेत्र के नरवर सव रेंज में वन अमले ने आज एक ईंट भट्टे पर कार्यवाही की जो वन क्षेत्र में लगाया गया था। कार्यवाही के दौरान प्रभारी डिप्टी रेंजर अरविन्द भदोरिया और पूर्व प्रभारी डिप्टी कमल किशोर शर्मा मौजूद थे, मौके पर मौजूद ईंट भट्टा लगाने वाले परिवार की महिला टीम से कार्यवाही ना करने की गुहार लगाती रहीं. कार्यवाही करते हुए कमल किशोर शर्मा महिला की मौजूदगी में उसके पति पर रौब झाड़ते हुए गाली गलौंच करते नजर आए और कार्यवाही के नाम पर एक ट्रॉली ईंट लेकर वन चौकी ले आये,जानकारी के मुताबिक ईंट भट्टा लगाने वाले किसान ब्रजमोहन कुशवाह की अपनी निजी खेती की भूमि है जो शेरगढ़ बीट के 918 कक्ष क्रमांक से लगी हुई है. किसान ने भूमि की सीमा पर लगी पत्थर फरसी के वन विभाग कि भूमि पर निजी उपयोग के लिए ईंट भट्टा लगा कर ईंट पकाई थी जो पिछले साल से लगी हुई है. आज मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे वन विभाग कि टीम उक्त इटो के भट्टे पर कार्यबाही करने पहुंची, इसी दौरान किसान कि पत्नी रो रो कर अधिकारिओं से कार्यबाही ना करने कि गुहार लगाई,इसी दौरान कमालकिशोर शर्मा अपना आपा खो देते हैं ओर वीडियो बना रहे किसान के साथ गाली गलोच कर देते हैं आगे सुनिए क्या कहा किसान ब्रजमोहन कुशवाह ने1