पानी में यदि किसी प्रकार की गंदगी है, तो उसको दूर करने कार्ययोजना बनाई जा रही है, ताकि उसकी प्रॉपर सफाई हो जाये और पानी में किसी प्रकार की गंदगी न रहे-कलेक्टर श्री कोचर राजनगर जल सप्लाई प्लांट, दमोह फिल्टर प्लांट, धरमपुरा वार्ड में पानी सप्लाई एवं न्यू पीएम आवास में पानी सप्लाई का किया निरीक्षण नगर पालिका सीएमओ को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह ब्यूरो विजय यादव दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज नगर पालिका की टीम के साथ राजनगर जल सप्लाई प्लांट, दमोह फिल्टर प्लांट, धरमपुरा वार्ड में पानी सप्लाई एवं न्यू पीएम आवास में पानी सप्लाई का निरीक्षण किया और नगर पालिका सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज नगरपालिका की टीम के साथ पानी के प्रवाह तंत्र का निरीक्षण किया। राजनगर से पानी आगे की ओर सप्लाई होता है। पानी में यदि किसी प्रकार की गंदगी है, तो उसको दूर करने कार्ययोजना बनाई जा रही हैं, ताकि प्रॉपर सफाई हो जाये और पानी में किसी प्रकार की गंदगी न रहे। फ़िल्टर प्लांट के बारे में निर्देश दिए हैं, डिटेल में आदेश भी जारी किये जा रहे हैं। रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ सहित पांच-छह विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा फ़िल्टर प्लांट लैब की प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से पानी की वहां पर टेस्टिंग होती है, उसका पूरा अध्ययन किया जायेगा। उपकरणों को देखेंगे और उसके बाद एक रिपोर्ट देंगे कि व्यवस्थाएं किस प्रकार की हैं और इसमें किस प्रकार के सुधार की ज़रूरत है। कलेक्टर श्री कोचर ने सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया गया है कि सप्ताह में कम से कम एक बार फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। वहां पर एक निरीक्षण पंजी बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि वहां पर उसका एक निरीक्षण पंजी में उनके निरीक्षण की टीप हर हफ्ते डलेगी। कलेक्टर श्री कोचर धरमपुरा वार्ड पहुंचे वहां पानी सप्लाई हो रहा था, धरमपुरा वार्ड में ग्राउंड पर, घरों में पानी की टेस्टिंग के लिए गए थे। टेस्टिंग आम व्यक्तियों के सामने कराई गई, पानी की स्थिति व क्वालिटी तो बहुत अच्छी पाई गई। उन्होंने कहा दोबारा जुझार घाट का भ्रमण किया जायेगा और साथ में जिन जगहों से सीएम हेल्पलाइन या दमोह हेल्पलाइन में शिकायत आई है, उन जगहों का भी भ्रमण करेंगे ताकि वहां पर देख लिया जाए कि पानी की क्वालिटी क्या है, पानी की क्वालिटी खराब है या फिर किसी और कारण से वहां पर पानी दूषित हो रहा है। उन्होने पीएम आवास न्यू दमोह में भ्रमण कर पानी चेक किया वहां पर भी पानी की क्वालिटी बहुत अच्छी पाई गई। लगातार इसका निरीक्षण किया जायेगा। कलेक्टर ने तय किया है एक भ्रमण थोड़े दिनों के बाद जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के साथ भी फ़िल्टर प्लांट का किया जायेगा ताकि वह भी देख सकें कि किस तरह की हमारी गतिविधियां हैं। किस प्रकार से काम किया जा रहा हैं, इससे पारदर्शिता और अधिक बढ़ेगी।
पानी में यदि किसी प्रकार की गंदगी है, तो उसको दूर करने कार्ययोजना बनाई जा रही है, ताकि उसकी प्रॉपर सफाई हो जाये और पानी में किसी प्रकार की गंदगी न रहे-कलेक्टर श्री कोचर राजनगर जल सप्लाई प्लांट, दमोह फिल्टर प्लांट, धरमपुरा वार्ड में पानी सप्लाई एवं न्यू पीएम आवास में पानी सप्लाई का किया निरीक्षण नगर पालिका सीएमओ को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह ब्यूरो विजय यादव दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज नगर पालिका की टीम के साथ राजनगर जल सप्लाई प्लांट, दमोह फिल्टर प्लांट, धरमपुरा वार्ड में पानी सप्लाई एवं न्यू पीएम आवास में पानी सप्लाई का निरीक्षण किया और नगर पालिका सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज नगरपालिका की टीम के साथ पानी के प्रवाह तंत्र का निरीक्षण किया। राजनगर से पानी आगे की ओर सप्लाई होता है। पानी में यदि किसी प्रकार की गंदगी है, तो उसको दूर करने कार्ययोजना बनाई जा रही हैं, ताकि प्रॉपर सफाई हो जाये और पानी में किसी प्रकार की गंदगी न रहे। फ़िल्टर प्लांट के बारे में निर्देश दिए हैं, डिटेल में आदेश भी जारी किये जा रहे हैं। रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ सहित पांच-छह विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा फ़िल्टर प्लांट लैब की प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से पानी की वहां पर टेस्टिंग होती है, उसका पूरा अध्ययन किया जायेगा। उपकरणों को देखेंगे और उसके बाद एक रिपोर्ट देंगे कि व्यवस्थाएं किस प्रकार की हैं और इसमें किस प्रकार के सुधार की ज़रूरत है। कलेक्टर श्री कोचर ने सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया गया है कि सप्ताह में कम से कम एक बार फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। वहां पर एक निरीक्षण पंजी बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि वहां पर उसका एक निरीक्षण पंजी में उनके निरीक्षण की टीप हर हफ्ते डलेगी। कलेक्टर श्री कोचर धरमपुरा वार्ड पहुंचे वहां पानी सप्लाई हो रहा था, धरमपुरा वार्ड में ग्राउंड पर, घरों में पानी की टेस्टिंग के लिए गए थे। टेस्टिंग आम व्यक्तियों के सामने कराई गई, पानी की स्थिति व क्वालिटी तो बहुत अच्छी पाई गई। उन्होंने कहा दोबारा जुझार घाट का भ्रमण किया जायेगा और साथ में जिन जगहों से सीएम हेल्पलाइन या दमोह हेल्पलाइन में शिकायत आई है, उन जगहों का भी भ्रमण करेंगे ताकि वहां पर देख लिया जाए कि पानी की क्वालिटी क्या है, पानी की क्वालिटी खराब है या फिर किसी और कारण से वहां पर पानी दूषित हो रहा है। उन्होने पीएम आवास न्यू दमोह में भ्रमण कर पानी चेक किया वहां पर भी पानी की क्वालिटी बहुत अच्छी पाई गई। लगातार इसका निरीक्षण किया जायेगा। कलेक्टर ने तय किया है एक भ्रमण थोड़े दिनों के बाद जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के साथ भी फ़िल्टर प्लांट का किया जायेगा ताकि वह भी देख सकें कि किस तरह की हमारी गतिविधियां हैं। किस प्रकार से काम किया जा रहा हैं, इससे पारदर्शिता और अधिक बढ़ेगी।
- ख़बर आप tk1
- वाह रे निर्दयी मां_ अपने 24 घंटे के नवजात को फेंक दिया जंगलों में रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला1
- कलयुगी मां ने अपना पाप छुपाने जंगल में नवजात शिशु को फेंका बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और स्वस्थ है अस्पताल में भर्ती कराया1
- Post by Ankit Raikwar1
- हड्डी रोग विशेषज्ञ निर्माणबोन एंड क्लिनिक गल्ला मंडी रोड पन्ना मोड कटनी दिल्ली एवं ऑस्ट्रेलिया से प्रशिक्षित डॉक्टर जितेंद्र सिंह लोधी जबलपुर संपर्क करे +9183194263371
- 🔶 कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन पीर बाबा दरगाह पर भास्कर राव रोकड़े के आगमन पर गूंजा कांग्रेस का परचम, संवाददाता बाल किशन नामदेव अमित शुक्ला बने आकर्षण का केंद्र कटनी। आज कटनी की राजनीति में एक अहम दिन देखने को मिला, जब श्री भास्कर राव रोकड़े जी के कटनी आगमन पर पीर बाबा दरगाह में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन केवल एक स्वागत नहीं, बल्कि कांग्रेस की एकजुटता, ताकत और जनाधार का प्रदर्शन बनकर उभरा। इस कार्यक्रम में सबसे खास और प्रभावशाली मौजूदगी रही कांग्रेस पार्टी के कटनी अध्यक्ष अमित शुक्ला जी की, जिनकी सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क ने पूरे आयोजन को नई ऊर्जा दी। 🔴 अमित शुक्ला : ज़मीनी नेता, जनता की आवाज़ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला कटनी की राजनीति में एक ऐसा नाम हैं, जो संघर्ष, समर्पण और संगठन कौशल के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं। गरीब, किसान, युवा और आदिवासी वर्ग के मुद्दों को लेकर वे हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ उठाते रहे हैं। संगठन के हर कार्यकर्ता से सीधा संवाद, समय पर सहायता और संघर्ष के समय आगे खड़े रहना — यही उनकी पहचान है। आज के स्वागत कार्यक्रम में अमित शुक्ला की मौजूदगी ने यह साफ संदेश दिया कि कटनी में कांग्रेस न केवल संगठित है, बल्कि आने वाले समय में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है। 🔷 सर्वदलीय मंच पर भी कांग्रेस की छाप इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. खान, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ नेता महेश यादव, चेतु पटेल, एवं अन्य गणमान्य नेता भी मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम की कमांड और राजनीतिक संदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ✊ जनता में भरोसा, संगठन में जोश कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का संकेत है कि कटनी की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है। अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनहित, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी नजर आ रही है।1
- ग्राम–ग्राम तक पुलिस की पहुँच, कटनी जिले में व्यापक स्तर पर आयोजित हुई पुलिस ग्राम चौपाल1
- अच्छी पुलिसिंग के साथ-साथ जरूरतमंदों को भीषण ठंड से बचाने समाजसेवी व हटा थाना टीआई बने मसीहा1