Shuru
Apke Nagar Ki App…
ऐसी बातें बताई नहीं जाती हमने आपको बता दिया आप अपनी पत्नी को मत बता देना#वरना तुम्हारी राशि खराब हो जाएगी#🤣😂😄🤪#हंसते मुस्कुराते रहो
Kshatr Pal shivhare
ऐसी बातें बताई नहीं जाती हमने आपको बता दिया आप अपनी पत्नी को मत बता देना#वरना तुम्हारी राशि खराब हो जाएगी#🤣😂😄🤪#हंसते मुस्कुराते रहो
More news from Jhansi and nearby areas
- हम अकेले क्यों जले सब को जलाएंगे#🤣😂😄🤪#मस्ती मुस्कुराते रहो कमेंट लाइक करो1
- टहरौली के पास किले में घूमने गए युवकों में हुई मारपीट,पुलिस देख भागे युवक आपको बता दें गढ़कुड़ार के किले में आज गुरुवार को समय 3 बजे किले के ऊपरी भाग पर नव वर्ष को घूमने पहुंचे युवाओं में मारपीट हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवाओं ने अपने कमर में लगे बेल्ट निकाल कर एक दूसरे पर हमला बोल दिया जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस को आते देख युवक दूर भाग खड़े हुए जिसके बाद ही दोनों पक्षों विवाद शांत हो गया1
- स्कूल के आंगन में बार-वालाओं का डांस..... दतिया। कभी सरकारी स्कूल बच्चों का भविष्य गढ़ते थे। लेकिन शिक्षा विभाग के लगातार उदासीन रवैये से स्कूलों में बच्चे नहीं, अब सिर्फ शिक्षक रह गए हैं। स्कूलों के आंगनों में अब बार-वालाओं के अश्लील डांस के लिए मंच सज रहे हैं। आश्चर्य वाली बात यह है कि यह मंच भी शिक्षा विभाग के अधिकारी ही लगवा रहे हैं। गुरुवार रात ग्राम परासरी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आर्केस्ट्रा पार्टी में डांसरों के लिए मंच सजा। पूरी रात फिल्मी व फूहड़ गानों पर बार-वालाओं ने नृत्य किया। स्कूल प्रांगण में मंच सजाने की अनुमति भी स्कूल स्टाफ ने ही दी। इससे पहले बुधवार की रात में फाग गायक राजेंद्र सिंह गुर्जर और रानी कुशवाहा के बीच लोकगीतों का मुकाबला भी इसी स्कूल में हुआ। अब देखते हैं मास्साब पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है...????1
- Post by विकास वर्मा1
- Post by Sugirv Kushwha1
- संभल में अज्ञात युवक का शब गांव के पास जंगल में रास्ते में पड़ा, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या कर शब फेंकने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस अज्ञात शब की पहचान करने में जुटी, मृतक के सीने पर सनी लव नेहा नाम लिखा पुलिस को मिला, जुनावई थाना क्षेत्र के पूरन पट्टी गांव के जंगल का मामला.1
- चोरों के होशले बुलन्द पुलिस का नहीं डर चार घरों में कर डाली चोरी झांसी गुरसराय दरअसल यह मामला देर रात्रि 02 जनवरी 2026 की हैं चोरों ने भस्नेह ग्राम में एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया जिससे ग्रामीणों में गहरी दहशत फैल गई है। लोग रात भर जागने को मजबूर हैं और अपने घर-परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। चोरों ने लोकेंद्र सिंह व दयाल सिंह के घर से 5 बकरियां, गोविन्ददास पुत्र नत्थूलाल के घर से 8 बकरियां चोरी कर लीं, वहीं अजयभान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के घर का बक्सा तोड़कर करीब 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। इसके अलावा डमरूलाल पुत्र सुल्ले के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन ताले टूटने की आवाज सुनकर उनके पुत्र के जाग जाने से चोर वारदात को अंजाम देने से पहले ही भाग खड़े हुए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में इतना डर बैठ गया है कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सहमे हुए हैं। रात के समय हल्की सी आहट पर लोग घरों से बाहर निकलकर देखने को मजबूर हो रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि वे अब रात में ठीक से सो नहीं पा रहे, हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि गांव में दोबारा सुरक्षा और विश्वास का माहौल बन सके। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।4
- ऐसी बातें बताई नहीं जाती हमने आपको बता दिया आप अपनी पत्नी को मत बता देना#वरना तुम्हारी राशि खराब हो जाएगी#🤣😂😄🤪#हंसते मुस्कुराते रहो1