Shuru
Apke Nagar Ki App…
गाडरवारा श्री देव राम जानकी जगदीश मंदिर का पैसा गलत तरीके से निकल जा रहा भक्तों ने sdm कार्यालय में शिकायत की
विनायक न्यूज़ मध्य प्रदेश
गाडरवारा श्री देव राम जानकी जगदीश मंदिर का पैसा गलत तरीके से निकल जा रहा भक्तों ने sdm कार्यालय में शिकायत की
More news from Narmadapuram and nearby areas
- *खेल महाकुंभ में शिक्षा और खेल का संगम, पंजाबी-हरियाणवी थीम ने मोहा मन* बनखेड़ी। “खेल के साथ शिक्षा ही वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। खेलों में पारंगत विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता है, बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षण संस्था का नाम भी रोशन करता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका है।” ये प्रेरणादायी उद्गार इंदौर के एसडीएम एवं बनखेड़ी ग्राम सरीलारंधीर के प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार के अजय शुक्ला ने संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल, बनखेड़ी में आयोजित खेल महाकुंभ के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे खेल महाकुंभ के पंचम दिवस मंगलवार को पंजाबी एवं हरियाणवी थीम के साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक पंजाबी नृत्य रहा, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। खेल गतिविधियों के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के कबड्डी मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे बच्चों द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न रूपों में मंच पर आए, जिन्हें देखकर दर्शकों और पालकों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं कक्षा 11वीं कला संकाय के विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान की प्रमुख धाराओं की जानकारी देकर शैक्षणिक जागरूकता का संदेश दिया। सुबह के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में गिरधर सांवल, राजेन्द्र शर्मा, शैलेश जैन, सुशील सोनी, मुकेश सराठे एवं पत्रकार सतीश अहिरवार उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। द्वितीय पहर में आयोजित कार्यक्रमों में स्लो साइकिल रेस, रस्साकशी सहित अन्य रोचक प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इस अवसर पर आनंद त्रिपाठी, अशोक भार्गव, अरविंद पांडे, आनंद पलिया, कदीर खान, नवीन बसेड़िया, मुकेश पांडे, दिलीप साहू, आशीष राकेश सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य सुमित कुमार मिश्रा ने समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खेल महाकुंभ के दौरान पालकों के लिए भी विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। अतिथियों एवं पालकों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, आई एवं ब्लड टेस्ट कैंप, बैंक प्रबंधन तथा न्यूज रूम का अवलोकन कर उनकी प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि खेल महाकुंभ का अंतिम दिवस बुधवार को भव्य ग्रैंड फिनाले के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की विरासत को आगे बढ़ाने वाले उनके सुपुत्र अशोक ध्यानचंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और बच्चों को प्रोत्साहित1
- ग्राम पंचायत देतपोन में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन परिवहन की अनुमति की आड़ में खनन, किसके संरक्षण में हो रहा खनन साईं खेड़ा। ग्राम पंचायत देतपोन में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह पूरा खेल किसके संरक्षण में संचालित हो रहा है। नियमों को ताक पर रखकर शासकीय भूमि से मिट्टी का उत्खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से खुलेआम परिवहन किया जा रहा है, जिससे शासन को राजस्व हानि के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। उल्लेखनीय है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के खनन के लिए कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी से विधिवत अनुमति, खनन पट्टा, परमिट तथा रॉयल्टी जमा करना अनिवार्य होता है, लेकिन यहां इन नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। परिवहन की अनुमति, उत्खनन की नहीं — फिर भी खनन जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित पक्ष को केवल मिट्टी के परिवहन की अनुमति दी गई थी, न कि उत्खनन की। अनुमति पत्र के बिंदु क्रमांक-2 के तहत स्पष्ट है कि यदि अनुमति की शर्तों का उल्लंघन होता है, तो उक्त अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। इसके बावजूद मौके पर शासकीय भूमि से सीधे उत्खनन किया जाना गंभीर नियम उल्लंघन है। तारीखों में भी बड़ा विरोधाभास ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो साक्ष्य 29 तारीख के बताए जा रहे हैं, जिनमें खुलेआम उत्खनन होता दिखाई दे रहा है, जबकि संबंधित अनुमति 30 तारीख को जारी की गई। ऐसे में अनुमति से पूर्व ही उत्खनन किया जाना पूरे मामले को और अधिक संदिग्ध बनाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे यह संदेह और गहराता जा रहा है कि अवैध उत्खनन को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। विशेषज्ञों के अनुसार यह कृत्य MMDR Act 1957 एवं मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 2015 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके अंतर्गत खनिज व वाहन जब्ती, भारी जुर्माना एवं एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है। ग्रामीणों एवं सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर परिवहन अनुमति को तत्काल निरस्त किया जाए, दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो तथा शासकीय भूमि को अवैध उत्खनन व कब्जे से मुक्त कराया जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक और क्या ठोस कदम उठाता है। माइनिंग अधिकारी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया जब इस विषय पर खनिज अधिकारी ओपी बघेल को व्हाट्सएप के माध्यम से विषय की जानकारी दी गई तथा उनसे फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने फोन ना उठाते हुए विषय पर जवाब देने से बचते नजर आए । इनका कहना है - माइनिंग इंस्पेक्टर को बताइए प्रथम दृष्टया उनकी जांच का विषय है अतुल श्रीवास्तव तहसीलदार साईं खेड़ा2
- Post by पंडित नीतेश कुमार मिश्रा साधना न्यूज़ संवाददाता1
- ग्राम करनपुर में स्टेट हाईवे पर 64 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतरा, हेल्पर और ड्राइवर मौके से हुए रफ़ूचक्कर। सोहागपुर // ग्राम करनपुर के पास स्टेट हाईवे पर अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ट्रक के अंदर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसे दूसरी गाड़ी में रखकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। लेकिन ट्रक से ना तो ड्राइवर और हेल्पर मिले हैं, दोनों ही मौके से फरार हो गए थे। यह पूरा मामला अवैध शराब से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट हुई है। फिलहाल शराब अवैध है या अवैध इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा शराब को अवैध मानते हुए कार्यवाही की जा रही है। ट्रक के अंदर लगभग 64 लाख रुपए की शराब होने की संभावना बताई जा रही है। इस पूरे मामले में एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि शराब से भरा ट्रक कहां से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क से नीचे उतरने की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद लग गई हो या वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था, लेकिन अभी तक ना तो ड्राइवर और ना ही उनका कोई साथी हमारे पास आया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। शराब अवैध है या वैध इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता। दिनभर बी जाने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इसके मालिकाना हक को लेकर नहीं आया है। ट्रक से 750 पेटी के लगभग शराब जप्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 64 लख रुपए के लगभग है एवं ट्रक की कीमत 40 लख रुपए को जप्त किया गया है। जप्त शराब को अवैध मानते हुए आईपीसी की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि नए वर्ष पर भारी मात्रा में शराब का उपयोग किया जाता है। हो सकता है कि यह शराब भी अवैध रूप से खपाने के लिए ले जाए जा रही हो और इसी दौरान ग्राम करनपुर के पास यह हादसा हो गया जिससे इतनी बड़ी मात्रा में शराब पुलिस के हाथ लग गई।4
- शासकीय संदीप विद्यालय जैसीनगर में सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित की साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1
- रेडिएंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का हुआ आयोजन जनप्रतिनिधियों ने अनुशासन एवं स्कूल की बढ़ती प्रगति को लेकर संचालक विकास जैन की की सराहना दी बधाई1
- गाडरवारा श्री देव राम जानकी जगदीश मंदिर का पैसा गलत तरीके से निकल जा रहा भक्तों ने sdm कार्यालय में शिकायत की1
- बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को मिली स्वीकृति सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी के लगातार किए जा रहे सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिला है। बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा में लगातार इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाया था और उनके द्वारा बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु लगातार प्रयास भी किया गया था। तत संबंध में सांसद श्री चौधरी ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को 15 दिसंबर को पत्र में लिखा जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम -- नरसिंहपुर अंतर्गत बनखेड़ी नगर में जहां 132 ग्रामों के नागरिकों की निर्भरता है वहां रेलवे क्रॉसिंग पर अत्यधिक यातायात के कारण आम जन, छात्र, किसान एवं व्यापारियों को गंभीर आवागमन संबंधी समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। नगर की प्रमुख सुविधा रेलवे लाइन के पास स्थित है। रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण से बनखेड़ी में सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा साथ ही लोगों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी तथा बनखेड़ी नगर के 13 वार्ड सीधे गाडरवारा एवं जबलपुर मार्ग से जुड़ सकेंगे। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। आज सांसद श्री चौधरी के सतत प्रयासों को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर करते हुए इटारसी जबलपुर रेलखंड के बीच बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों किसानों व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा और साथ ही वर्षों से आ रही यातायात समस्या का स्थाई समाधान भी होगा।1
- मढ़ई में नियमों को ताक रखकर नए साल का जश्न मनाने की जा रही तैयारी, हजारों की संख्या में सतपुड़ा की वादियों में पहुंचेंगे पर्यटक सोहागपुर // साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत का जश्न मनाने के लिए पूरी दुनिया में तैयारी चल रही है। ऐसे में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई कैसे पीछे रह सकता है। हर साल नए साल की स्वागत के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक मढ़ई पहुंचते हैं। यह समय होटल एवं रिसोर्ट की कमाई का एक बड़ा अवसर होता है ऐसे में शासन एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाकर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आओ भगत की जाती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिसोर्ट एवं होटल मालिकों द्वारा उनके यहां आने वाले मेहमानों को बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाएगी तो वही यहां होने वाली पार्टियों में तेज आवाज में डीजे की धुन का शोरगुल वन्यजीवों के लिए घातक हो सकता है इसकी कोई चिंता नहीं होगी। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक के आदेश मिल चुके हैं। लेकिन मढ़ई में डीजे साउंड जैसी स्थिति तो अभी से बनने लगी है। नए साल के सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों को नए साल का लुप्त होना उठाने के लिए अपनी जेब भी कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। नए साल में बड़े घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यहां की होटल एवं रिसोर्ट में बड़े स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्यटक यहां मढ़ई में टाइगर सहित अन्य वन प्राणियों व सुंदर वादियों का आनंद तो लेंगे ही लेंगे साथ ही होटल द्वारा उनके लिए विशेष भव्य पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके लिए अलग-अलग पैकेज की व्यवस्था भी रखी गई है। इन पैकेजों में कपल के लिए अलग शुल्क फैमिली के लिए अलग शुल्क का भुगतान करना होगा तो वही सिंगल युवाओं के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है जिसके लिए भी एक निश्चित शुल्क अदा करना होगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि मढ़ई क्षेत्र में मात्र 3 -4 होटल एवं रिसॉर्ट के पास आबकारी द्वारा दिए जाने वाला बार लाइसेंस है जिसमें वह अपनी होटल या रिसॉर्ट में आने वाले मेहमानों को शराब परोस सकते हैं। हालांकि मप्र आबकारी विभाग द्वारा नए साल में पार्टी करने के लिए एक दिन का लाइसेंस भी जारी किया जा रहा है अब देखना बाकी है कि क्षेत्र की किन होटल मालिकों द्वारा यह लाइसेंस लिया गया है और किन लोगों द्वारा अवैध रूप से रूप से उनके यहां आने वाले पर्यटकों को खुलेआम शराब पड़ोसी जाएगी। अब देखना यह बाकी है कि आबकारी विभाग द्वारा इस तरह से खुलेआम अवैध शराब खोरी को रोकने के लिए किस तरह की निगरानी की जाती है या पिछले वर्षों की तरह नियमों की धज्जियां उड़ती रहेगी। क्योंकि कई होटलों के पास तो फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं है। -कोर एरिया में मोबाइल पर प्रतिबंध होने से पर्यटक होंगे मायूस- मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे पर्यटक टाइगर वह अन्य वन्य जीवो की यादगार तस्वीरें नहीं ले सकेंगे न ही वह सेल्फी ले सकेंगे। यदि पर्यटकों को इन यादगार लम्हों को अपने पास सुरक्षित रखना है तो उन्हें कैमरा का उपयोग करना होगा।1