Shuru
Apke Nagar Ki App…
सोनभद्र यस आई टी पुलिस द्वारा कोडिंन युक्त कफ सिरप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है अभियुक्त भोला प्रसाद जायसवाल चल और अचल संपत्ति न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया गया है
Rajendra Kumar
सोनभद्र यस आई टी पुलिस द्वारा कोडिंन युक्त कफ सिरप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है अभियुक्त भोला प्रसाद जायसवाल चल और अचल संपत्ति न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया गया है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सोनभद्र यस आई टी पुलिस द्वारा कोडिंन युक्त कफ सिरप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है अभियुक्त भोला प्रसाद जायसवाल चल और अचल संपत्ति न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया गया है1
- *प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक – 23.01.2026* *जनपद – सोनभद्र* *SIT टीम जनपद सोनभद्र द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्यवाही* *मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद की अपराध से अर्जित लगभग ₹28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्क-* पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अपराधों एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0–1191/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2)(क) बीएनएस एवं धारा 27-ए, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में एक बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है। उक्त अभियोग का मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद पुत्र स्व0 रामदयाल, निवासी A-9/24-J, कायस्थ टोला, प्रह्लाद घाट, थाना आदमपुर, कमिश्नरेट वाराणसी को विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध किया गया है। *जांच में प्रकाश में आए तथ्य-* SIT द्वारा की गई गहन विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी हेतु संगठित सिंडिकेट का संचालन करते हुए अपराध से अर्जित लगभग ₹28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई है। उक्त संपत्तियों को चिन्हित करते हुए धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत कुर्की हेतु माननीय न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। माननीय न्यायालय द्वारा पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 22.01.2026 को अभियुक्त की अपराध से अर्जित चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किए जाने का आदेश पारित किया गया। कुर्क की गई संपत्तियों का विवरण (इमेज के आधार पर) *1. बैंक खाते / जमा धनराशि-* Indian Bank, शम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शाखा, वाराणसी- • खाता सं0 7622620712 – ₹ 53,93,276/- (फिक्स्ड डिपॉजिट) • खाता सं0 8069294902 – ₹ 60,00,000/- (फिक्स्ड डिपॉजिट) • खाता सं0 7610416827 – ₹ 1,44,226.94/- (डेबिट फ्रीज) • खाता सं0 7724136676 – ₹ 5,45,380.05/- (डेबिट फ्रीज) *2 वाहन (चल संपत्ति)-* • Mercedes-Benz GLS-450D 4MATIC o रजिस्ट्रेशन नं0 UP-32-PV-1111 o क्रय मूल्य – ₹ 1,37,25,000/- o वर्तमान अनुमानित मूल्य – ₹ 1,22,15,000/- *3 अचल संपत्ति (आवासीय भवन)-* 1.मकान संख्या C-27/142-C-1, मऊजा जगतगंज, चेतगंज, परगना देहात अमानत सदर, वाराणसी o स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद) o क्रय मूल्य – ₹ 1,98,00,000/- o रजिस्ट्री दिनांक – 16.02.2023 2.मकान संख्या C-19/15-M-3-A-6, हबीबपुरा लल्लापुरा खुर्द वार्ड, वाराणसी o स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद) o क्रय मूल्य – ₹ 1,05,00,000/- o रजिस्ट्री दिनांक – 14.02.2023 3.मकान / भवन संख्या – B-38/2-63-65-N, तुलसीपुर वार्ड, भेलूपुर, परगना देहात अमानत, जनपद वाराणसी • स्वामिनी – शारदा जायसवाल पत्नी भोला प्रसाद • (प्रोपराइटर – Shaili Traders) • क्रय / अनुमानित मूल्य – ₹23,00,00,000/- (₹23 करोड़) • रजिस्ट्री दिनांक – 05.07.2025 *कुर्की की कार्यवाही-* माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23.01.2026 को जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पिंडरा, वाराणसी की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी नगर, सोनभद्र श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में SIT सोनभद्र एवं सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी में उक्त संपत्तियों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। अपराध से अर्जित संपत्तियों के विरुद्ध की गई यह कार्यवाही संगठित मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक निर्णायक एवं कड़ा कदम है। सोनभद्र पुलिस एवं SIT द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के अपराधों के विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही जारी रहेगी।1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- ज्योतिषाचार्य डॉ गुरभेज सिंह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल कर देश के सबसे ज्यादा ख्यातिप्राप्त राज ज्योतिषी परिवार के सदस्य बनें...राजपथ न्यूज़ पर "एक मुलाकात" प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज सिंह ढिल्लों जी के साथ, बीएचयू से डिग्री हासिल कर राजज्योतिष परिवार से मान्यता प्राप्त ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज देश विदेश में वास्तू, रत्न, धर्म विज्ञान के मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं.... डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों हरियाणा के सिरसा में निवास रहते हैं। आप भी डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों से कोई सलाह लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर फोन कर सकते हैं.... 9466990065, 9671573199.1
- गांव बवाना में सड़क हादसा हो सकता था हमारी टीम में मौके पर पहुंचकर हादसा होने से रोक दिया ये हटाना गांव बवाना महेंद्रगढ़ की है1
- गरीब, बिना भक्ति क्या होत है, भावैं कासी करौंत लेह। मिटे नहीं मन बासना, बहुबिधि भर्म संदेह।। काशी नगर के विषय में ब्राह्मणों ने दंतकथा बताई थी कि भगवान शिव ने काशी की भूमि को वरदान दे रखा था कि जो यहाँ मरेगा, वह स्वर्ग जाएगा। जब देखा कि काशी में वृद्धों की भीड़ लग गई तो नया षड़यंत्र रखा। गंगा दरिया के किनारे एक करौंत स्थापित किया जो लकड़ी काटने के काम आता है तथा भ्रम फैलाया कि जो शीघ्र स्वर्ग जाना चाहता है, वह करौंत से गर्दन कटाए और तुरंत स्वर्ग जाए। संत गरीबदास जी ने कहा है कि यह सब झूठ है। सत्य साधना से जीव का मोक्ष होता है। किसी स्थान विशेष से नहीं हो सकता। करौंत लेने से कोई लाभ नहीं होगा। #SacrificedAll_LostMoksha #GodKabirNirvanDiwas #कबीर_परमेश्वर_निर्वाण_दिवस #NirvanDiwasOfGodKabir #moksha #salvation #ganges #maghar #kashi #banaras #varanasi #nirvana #om #meditation #yoga #jaishreeram #hanumanchalisa #sanatandharma #SantRampalJiMaharaj ✰कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस ✰ इस पावन शुभ अवसर पर दिनांक *27, 28, 29 जनवरी 2026* पर होने वाले विश्व के सबसे बड़े नि:शुल्क खुले भंडारे में आप सभी परिवार सहित सतलोक आश्रम सोजत, पाली, राजस्थान में सादर आमंत्रित है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 𝟴𝟴𝟴𝟮𝟵𝟭𝟰𝟵𝟰𝟲, 𝟴𝟴𝟴𝟮𝟵𝟭𝟰𝟵𝟰𝟳2
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- *कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस द्वारा निर्णायक कार्यवाही की गई है। प्रकरण के मुख्य अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित लगभग ₹28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को माननीय न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया जा रहा है। सोनभद्र पुलिस ऐसे संगठित अपराधों के विरुद्ध कठोर एवं सतत कार्यवाही जारी रखेगी। उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा की बाइट👆🏻-*1
- वाराणसी जिले मे जन्सा गांव मे खेल के मैदान मे पंचायत भवन का निर्माण और पोखरी गलत जगह बनाई गई यह सब गांव के प्रधान और सेक्रेटरी मिली जूली गलत तरीके से हुई है योगी सरकार से निवेदन है इसकी गहराई से जांच कराया जाये2