Shuru
Apke Nagar Ki App…
हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान @highlight सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं
Ghatampur Khabar vipin kumar
हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान @highlight सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान @highlight सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं1
- घाटमपुर-थाना क्षेत्र के परास गांव के पास रविवार को प्रयागराज संगम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पलटने से आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें का डॉक्टरों द्वारा हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।1
- Post by Ajeet kumar1
- कबड्डी के होनहार खिलाड़ी को संस्था ने किया सम्मानित भरुआ सुमेरपुर। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। कस्बे के कबड्डी के होनहार खिलाड़ी अंशुल को इसी के दृष्टिगत वर्णिता संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। वर्णिता संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने बताया कि कस्बे के राजन प्रसाद उर्फ पप्पू बैन्ड वाले के पुत्र अंशुल कबड्डी के एक होनहार खिलाड़ी है। वह उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान के रूप में खेलो इंडिया में दमन द्वीप में खेल कर उपविजेता बने। इनको बड़े भाई अनीस सहित परिवार ने सदैव प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाया। पांच से 11 जनवरी तक अंशुल ने अन्तर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कुछ राज्यों को हराया भी। अंशुल को वर्णिता संस्था ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।1
- कानपुर के इस युवक ने घर वालों के ख़िलाफ़ जाकर लव मैरिज किया था. शादी को सिर्फ़ 4 महीने हुए थे. अब इस युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और ख़ुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. सचिन नाम के इस युवक ने बताया- मेरे घर के सामने इंजीनियरिंग करने वाले 2 से 3 लड़के रहते हैं. मुझे अपनी पत्नी पर शक था. ऐसे में, मैं दोस्तों के साथ पार्टी करने गया. मैंने अपनी बीवी को रात 9 बजे कॉल किया और कहा- आ रात में घर नहीं आ पाऊंगा. उसने भी कहा- ठीक है, मैं भी थकी हुई हूं. जल्दी सो जाऊंगी. मुझे शक हो रहा था कि उसके जरूर अवैध संबंध हैं. मैं रात में साढ़े 11 बजे घर लौट आया. कमरे में जाकर मैंने देखा, मेरी पत्नी दो युवकों के साथ लेटी हुई थी. मैंने आपा खो दिया.1
- कानपुर व्यूरो रिपोर्ट कानपुर के गोविंद नगर में डीबीएस मोहल्ले में पानी भरने से आवागमन में दिक्कत नाली नालो का पानी सड़कों पर भरा1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं1
- महाराणा प्रताप की वर्णिता संस्था ने मनाई पुण्यतिथि भरुआ सुमेरपुर। वर्णिता संस्था के अध्यक्ष डॉ. भवानीदीन ने शौर्य और साहस के साक्षी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चे अर्थों में मां भारती के एक बेजोड़ सूरमा थे। मुगलकाल में देश के प्रति इनके योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता है। इनका जन्म नौ मई 1540 को उदय सिंह एवं जयवन्ताबाई के घर हुआ था। इन्होंने जीवनान्त मुगलों से लोहा लिया। उन्होंने मुगल शासक अकबर से जंग लड़ी, लेकिन कभी हार स्वीकार नहीं की और न अकबर से पराजित हुए। राजस्थान में युद्ध के दौरान घायल हो गये थे। कालांतर में इनका 19 जनवरी 1597 को इनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, प्रिन्स, रिचा, महावीर प्रजापति, रामनारायन सोनकर, विकास, भोलू सिंह, रामबाबू, सतेन्द्र और राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1