Shuru
Apke Nagar Ki App…
हज़ारीबाग : विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा संजीवनी सेवा कुटीर का उद्घाटन
Manijar soren
हज़ारीबाग : विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा संजीवनी सेवा कुटीर का उद्घाटन
- KSKunjlal SawBishungarh, Hazaribagh🙏17 hrs ago
More news from Katamdag and nearby areas
- Hazaribagh road ka school 🏫1
- Canery hill hazaribagh😍1
- Hazaribagh1
- हज़ारीबाग सदर अस्पताल मे संजीवनी सेवा कुटीर द्वारा दिन रात चौबीस घंटे मरीजों की सेवा जारी1
- जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन ओलमा -ए-कराम ने नबी की अजमतों का किया बयान कहा, मोहम्मद की मोहब्बत दीन -ए- हक की शर्त -ए- अव्वल है हजारीबाग। हजारीबाग शहर के मंडई कलां में सोमवार को जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन तंजीम ओलमा -ए- अहले सुन्नत हज़ारीबाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें हजारीबाग शहर के मशहूर ओलमा -ए-कराम ने शिरकत फरमाकर नबी की अजमतों का बयान फरमाया। साथ ही जियारत -ए- हरमैन शरीफैन के सिलसिले में (उमरा) के सफर पर जा रहे ताजुशरिया अरबी उर्दू कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर हाफिज व कारी महमुद रजा नूरी जो आगामी 8 जनवरी को उमरा के सफर पर रवाना होंगे इस खास मौके पर उमरा की फजीलत और मक्का और मदीना के फजीलत के सिलसिले से बयान फरमाया और इस अवसर पर शहर -ए- मदीना की अहमियत पर रोशनी डाली। ओलमा -ए-कराम ने बयान फरमाते हुए कहा कि मोहम्मद (स०) की मोहब्बत दीन -ए- हक की शर्त -ए- अव्वल है इसी में हो अगर खामी तो सब कुछ ना मुकम्मल है। इस बात पर रोशनी डालते हुए सभी ओलमा -ए-कराम ने कहा कि अपनी नबी की मोहब्बत को सीने से लगाए रखिए ताकि आपकी इबादतों को अल्लाह कबूल फरमाए। क्योंकि अल्लाह ने अपने नबी को तमाम नबियों का सरदार बनाया है। अल्लाह ने हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को इमाम उल अंबिया कहा है इसलिए अपने नबी की मोहब्बत को अपने सीने में बसाते हुए सभी इबादतों को अंजाम दें ताकि आपकी इबादतों को अल्लाह मकबूलियत अता फरमाए। इस अवसर पर सभी ने कारी मोहम्मद रजा नूरी के उमरा के सफर को आसान बनाने और सफर -ए- उमरा को मकबूलियत की अल्लाह से दुआएं की। साथ ही साथ मरहूम जाकिर हुसैन फिदाई, मरहुमा जैबुन निशा और मरहूमा रजिया खातून के लिए मगफिरत की दुआएं की गई। जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वालों में खतीब व इमाम अजमेरी मस्जिद सह पीर -ए- तरीक़त सैयद कामरान हसीब, मौलाना दानिश इकबाल, मौलाना मोहम्मद आजम मिस्बाही, हाफिज मोहम्मद इकराम, मौलाना मुख्तार, मौलाना गुलाम वारिस, मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही, कारी आसिफ सादी, कारी तैयब, कारी मोहम्मद हाशिम, हाफिज मोहम्मद मोबीन, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती, कारी मोहम्मद सिराज, मौलाना अब्दुल हकीम शामिल थे। इस मौके पर अशरफ अली, हसरत अली, हसमत अली, मंजूर आलम, मंसूर अहमद, वसीम अकरम, फहीम रजा, आसिफ, असजद अली, फरहान, रेहान, मोहम्मद ऐनुल, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रज्जब, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद शहजाद सहित कई अकीदत मंद लोग मौजूद थे।2
- *मुनि श्री 108 प्रज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 प्रसिद्ध सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश* परम पूज्य वाक्केशरी आचार्य 108 श्री विनिश्चय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 प्रज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 प्रसिद्ध सागर जी महाराज का आज भव्य मंगल प्रवेश हजारीबाग नगर में हुआ। नीलांबर पीतांबर चौक से गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया जिसमें समाज के स्त्री और पुरुष वर्ग के साथ बच्चे भी शामिल हुएं। नगर प्रवेश के क्रम में बड़ा बाजार मंदिर तक जगह जगह उनकी आरती उतारी गई पाद प्रक्षालन किया गया। मुनि श्री ने बड़ा बाजार मंदिर जी में जिन दर्शन के उपरांत प्रातः 9 बजे अपना मंगल प्रवचन दिया । जिसमें समाज के अध्यक्ष महामंत्री कार्यकारिणी सदस्यों सहित काफी संख्या में स्त्री और पुरुष वर्ग के लोगों ने धर्म लाभ लिया । मंगल प्रवचन के पहले समाज के पदाधिकारी गण तथा उपस्थित श्रद्धालुगण द्वारा दोनों मुनिराजों के चरणों में श्रीफल अर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया गया । बाहर से पधारें परम मुनिभक्त अंकित जैन, नैनागिरी जिनका मुनि श्री के विहार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा को दिगंबर जैन पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया । अपने मंगल प्रवचन में मुनि श्री ने कहा की देव शास्त्र गुरु का समागम बहुत ही पुण्यशाली लोगों को ही प्राप्त होता है और जो इसका लाभ ले पाता है वह निश्चित ही बहुत ही पुण्यवान व्यक्ति है । प्रवचन के पश्चात आहारचर्या का कार्यक्रम हुआ। मंगलाचरण अंकित जैन, नैनागिरी द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन विजय लुहाड़िया द्वारा किया गया। बताते चले कि प्रतिदिन प्रातः 8:30 से मंगल प्रवचन, 9:45 से आहारचर्या, दोपहर 3:00 बजे से धार्मिक कक्षा स्वाध्याय,संध्या 6:30 बजे से आनंद यात्रा, शंका समाधान तथा प्रश्न मंच , रात्रि 9:00 बजे से वैय्या वृति का कार्यक्रम होगा। मुनिश्री दर्शन हेतु पारस भवन बड़ा बाजार में विराजमान है।4
- स्मार्ट मोबाइल रिपेयरिंग बड़कागांव हाथों हाथ मोबाइल रिपेयरिंग किया जाता है1
- तमाशिन1