Shuru
Apke Nagar Ki App…
सहसवान के ग्राम घूरनपुर 19 दिसंबर 2024 की शाम 4 बजे से जमान अली नाम का युवक लापता
SD
Shivam Dubey
सहसवान के ग्राम घूरनपुर 19 दिसंबर 2024 की शाम 4 बजे से जमान अली नाम का युवक लापता
More news from Sahaswan and nearby areas
- उ षा शास्त्री के गाने बाबास्टूडियो सहसवान हमारे सोमेश यादव युटुब पर चैनल है ग्राम अलेदादपूर मूड1
- सहसवान के ग्राम घूरनपुर 19 दिसंबर 2024 की शाम 4 बजे से जमान अली नाम का युवक लापता1
- सोमेश यादव संतोष यादव नवनीत यादव सहसवान सहसवान1
- बदायूं-- सहसवान तहसील / ब्लॉक दहगवां की ग्राम पंचायत रदनोल अजीजपुर ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र आपको बता दें दहगवां की ग्राम पंचायत रदनोल अजीजपुर सैकड़ो ग्रामवासी छुट्टा गोवंशों से परेशान होकर अपने वर्तमान प्रधान योगेंद्र सिंह को लेकर उप जिला अधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह को दिया प्रार्थना पत्र प्रार्थना पत्र में ग्राम वासियों ने कहा हम लोग ग्राम के अंदर छुट्टा गोवंसों से बहुत परेशान हैं मेहनत मजदूरी कर अपनी फसलौं मैं लागात लगते हैं लेकिन छुट्टा गोवंश फसलों को नष्ट कर देते है हमारे ग्राम पंचायत के छुट्टा गोवंशों का इंतजाम किया जाए क्योंकि हम लोग अपने ऊपर कर्ज उधार कर फसलों में लागात लगाते हैं और वह भी फसलें हमारी नष्ट हो जाती हैं प्रधान योगेंद्र सिंह ने बताया जिला संभल की ग्राम पंचायत धनीपुर मैं गौशाला है धनीपुर के वर्तमान प्रधान से हमने बात कर ली है अपने ग्राम वासियों की परेशानी को देखकर वहां के प्रधान से गोवंशों को पहुंचाने की बात कर ली है उसने हमसे गोवंशों को पहुंचने के साथ चारा मांगा है अपने ग्राम की चंद गोवंश जिला संभल की ग्राम पंचायत धनीपुर भेजना चाहते हैं- उप जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को आदेश कर दिया है अब देखते हैं ग्राम वासियों की सुनवाई होती है या नहीं ग्राम वासियों ने कहा अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम ब्लॉक और तहसील परिसर में गोवंशों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे के हमारी ग्राम की गोवंशों का जल्द से जल्द इंतजाम किया जाए उप जिला अधिकारी महोदय ने अशवासन दिया है और खंड विकास अधिकारी को आदेश कर दिया है अब देखते हैं क्या होता है छुट्टा गोवंशओं को लेकर सभी ग्रामवासी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं1
- Post by यासीन ठेकेदार1
- उझानी( बदायूं)। उझानी नगर के अंबेडकर चौराहे पर गांव से बाजार करने आए दंपति को सड़क पार करते समय तेज गति के ट्रक ने रौंद दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अथैय्या निवासी करण सिंह अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ शनिवार की दोपहर बाजार करने उझानी आया था बताते हैं कि करण सिंह ई रिक्शा से उझानी पहुंचा और ई रिक्शा से अम्बेडकर चौराहें पर उतरकर बाजार जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान कासगंज की ओर से बदायूं जा रहे हैं तेज रफ्तार के ट्रक ने दंपत्ति को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें करन सिंह की पत्नी 50 मुन्नी देवी मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देखकर ट्रक चालक में मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ ही दूरी पर नागरिकों ने ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि हादसे से हाईवे की सड़क पर भारी भीड़ जुट गई जिससे हाईवे पर जाम सा लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल करन सिंह को एंबुलेंस से उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा और मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की सूचना पर मृतका के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए l पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि करन सिंह अपनी आंखों का आपरेशन कराने बरेली जाने वाले थे और उसी के लिए सामान खरीदने उझानी पहुंचे थे।1
- कट्टर बेईमान ने पूरी दिल्ली को आपदा में झोंक दिया है! बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंगयों से दिल्ली को मिनी पाकिस्तान बना दिया है। इसलिए दिल्ली की जनता को अब अपनी बहन, बेटियों, व्यापार और प्रॉपर्टी बचाने के लिए इस कट्टर बेईमान केजरीवाल को दिल्ली से बाहर खदेड़ना ही पड़ेगा। और कोई रास्ता नहीं है! लालच में फंसेगे तो बटेंगे और बंटेगे तो कटेंगे 🤺 Vote4BJP 🪷1