Shuru
Apke Nagar Ki App…
ढीमरखेड़ा क्षेत्र पान उमरिया में अंधेरी बाग ग्राउंड टूर्नामेंट का आयोजन संतोष ट्रॉफी के नाम से प्रसि
AT
Ashish Tiwari
ढीमरखेड़ा क्षेत्र पान उमरिया में अंधेरी बाग ग्राउंड टूर्नामेंट का आयोजन संतोष ट्रॉफी के नाम से प्रसि
More news from Dhimarkheda and nearby areas
- ढीमरखेड़ा क्षेत्र पान उमरिया में अंधेरी बाग ग्राउंड टूर्नामेंट का आयोजन संतोष ट्रॉफी के नाम से प्रसि1
- जबलपुर से सिहोरा।। मामा ससुर जी के घर।। attend किये चौक कार्यक्रम।।1
- Post by Mohit Singh baghel1
- India's favourite game meets the next Indian icon BE 6. #staytuned Contact for more information: Star Automobiles (M.P) Ltd •Nagpur Rd, near Tripuri Chowk, Garha, Jabalpur •Pandit Ravishankar Shukla Stadium, Jabalpur Locations: Katni • Umaria • Sihora • Narsinghpur • Gadarwara Contact us: 7290057240 / 92896314321
- 💥 *बड़ी खबर*💥 *12 साल 8 महीने 21 दिन बाद जेल से बाहर आया आसाराम, दिखा पुराना तेवर* नाबालिग के साथ रेप के मामले मे 12 साल से जोधपुर जेल मे बंद आसाराम को 31 मार्च तक के लिए जमानत मिल गई है। आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जोधपुर मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है. पहले उसे गुजरात मामले में जमानत मिली थी. आसाराम को 12 साल 8 महीने 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है और वह जेल से बाहर आ गया है. इतने सालों बाद बाहर आने पर भी उसके पुराने तेवर नजर आए. हाईकोर्ट ने उसे कुछ शर्तों पर अंतरिम जमानत दी है। इलाज के लिए रिहाई के साथ अदालत ने काफी शर्ते लगाई है। रिहाई के साथ समर्थको की विडियों आ रही है। जिसमे लोग आतिशबाजी व लड्डू बाँट रहे है।1
- *कैमोर नगर को एक और पार्क की सौगात, विधायक के प्रयास सफल* *विधायक की मंशा को पूरा किया और दी पूनः एक और पार्क की सौगात* संवाददाता बाल किशन नामदेव कैमोर नगर परिषद के तत्वावधान मे 19 लाख की लागत से तैयार कर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा सिर्फ विकास को हकीकत का जामा पहनाया गया। मकर संक्रांति पर्व की खुशियां नगर के बच्चों व बुजुर्गों के साथ पतंग का लुत्फ लेकर साझा किया। कैमोर नगर परिषद द्वारा अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित विकास पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण आज किया गया कार्यक्रम के अनुसार विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाकर लोकार्पण कराना सुनिश्चित हुआ किन्तु विधायक महोदय किसी कारण बस अनुपस्थिति रहे तथा विधायक के मार्गदर्शन पर लोकार्पण कार्यक्रम की बागडोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट को सौपी गयी विधायक महोदय के मार्गदर्शन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा व समस्त पार्षदों व कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे फिता काट कर लगभग 19 लाख की लागत से तैयार पार्क का लोकार्पण कर नगर के हवाले किया। *कार्यक्रम मे इनके उद्बोधन* इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से नगर को अनेको सुख सुविधाएं नगर परिषद द्वारा मिल रही है आगे भी विधायक जी के मार्गदर्शन पर नगर परिषद और भी विकास करेगी उपाध्यक्ष संतोष केवट ने अपने संकल्पो को याद ताजा करते हुए कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने जो हम सभी नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों को संकल्पित कराया था हम उस पर चल रहे हैं नगर को विकास के पथ पर चलते हुए सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारी एक जुट होकर नगर की तस्वीर बदल रहे हैं। वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा की वार्ड क्र 2 भटिया मोहल्ले मे स्वास्थ्य केंद्र के पिछे शासकीय अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित विकास पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण आज किया गया कार्यक्रम जिसका निर्माण ठेकेदार अनिल गुडडू शर्मा को दिया गया था व जिसकी स्विक्रती राशि 19 लाख थी शासन की मंशा अनुसार हरियाली को बढावा देना सभी का स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए तरह तरह के उपकरण लगाए गये ताकि योगा आदी भी किया जा सके। लोकार्पण व स्वलपाहार के पश्चात नगर के जन प्रतिनिधियों ने मकर संक्रांति की खुशियां साझा करते हुए पतंग उडाई व उपस्थित जनो को बधाईयाँ दी। *उपस्थित रहे* नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष अजय पप्पू शर्मा पार्षदगण , श्रीमति अनीता सेन, सुरेश परौहा, वीरेन्द सिंह. श्रीमती अनिता कोल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनिता दाहिया सत्यभामा सिंह अनुराग दुवेदी अलोक दुवे रामसिगारे सोनी सतीश गुप्ता रज्जाक खान प्रथ्वीराज सिंह रामकिंकर तिवारी बिहारी यादव हिमांशु गौतम ठेकेदार अनिल गुडडू शर्मा तथा नगर के गणमान्य नागरिक नगर परिषद के कर्मचारी आदी उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम मे आए हुए सभी अतिथियों का आभार उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कर कार्यक्रम को विराम दिया।3
- Morning #naturephotography #katni #morningmotivation #life #morning enjoying1