क्या आप जानते है की इंदौर की जनता अपने शहर की खबर जानने के लिए, समस्याए बताने के लिए, किसी भी प्रकार की चर्चा करने के लिए कहा जाती है? पब्लिक लोकल न्यूज़ शुरू एप्प मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का सबसे तेज़ बढ़ता सोशल न्यूज़ एप्प है।
चाहे आप ढूंढ रहे है छप्पन दुकान की स्पेशलिटी व्यंजन या सराफा नाईट मार्किट के खुलने का टाइम और जाने का रास्ता - आपके सारे सवालो के जवाब मिंटो मे मिल सकते है शुरू एप्प पर। इंदौर के लगभग १५,००० लोग डेली इस एप्प पर इंदौर की लोकल न्यूज़, दुकानों के बारे मे जानकारी, और इंदौर के मज़ेदार वायरल वीडियो पोस्ट करते है। एक तरीके से देखा जाये तो इंदौर का सबसे बड़ा अख़बार बन गया है पब्लिक लोकल न्यूज़ शुरू एप्प। अगर आप का कुछ भी इंदौर एरिया से सम्बंधित सवाल है तो इस एप्प पर पूछे, आपको इंदौर के लोकल लोग २ से ३ घंटे मे जवाब दे देंगे। है ना या अद्भुत सोशल मीडिया या सिटीजन न्यूज़ पेपर ?
इंदौर की आबादी करीब ३२ लाख है। और यह शहर देश का सबसे साफ़ शहर बन चूका है - लगातार पांचवी बार पंच लगा चूका है। अबकी बार छक्का लगाएगा। इंदौर नगर निगम जब भी इंडियन या इंटरनेशनल अवार्ड जीतता है तो सबसे पहले शुरू एप्प पर लोग अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते है। क्यूंकि इसी पब्लिक न्यूज़ प्लेटफार्म को वह उपयोग मे लेते है हरेक इलाके को सूंदर और स्वच्छ बनाने के लिए। जब भी इंदौर के किसी भी एरिया मे कचरे की गाडी समय से ना पहुंचे, या कचरा ना उठाए, या आवारा जानवर घूमते पाए जाये, पानी की समस्या हो तो लोग पब्लिक लोकल एप्प शुरू पर अपनी भड़ास निकलते है, इससे गन्दगी के खिलाफ हल्ला बोल दिया जाता है। इंदौर के प्रशासनिक अफसर और प्रेस रिपोर्टर भी इस एप्प को रोज़ यूज़ करते है जिससे उन्हें इंदौर के लोगो की परेशानी जल्द समझने और सुलझाने का अवसर मिलता है - है ना यह कमाल की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप।
मुद्दा चाहे कोई भी है उसकी सही चर्चा शुरू एप्प पर की जाती है। इंदौर मेट्रो का पहला चरण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है - गाँधी नगर इंदौर एयरपोर्ट से चलकर, सुपर कॉरिडोर होते हुए यह मेट्रो सयाजी, विजय नगर, और निपानिअ तक के यात्रियों के लिए एक तोहफा है। लेकिन जब यह बन रही है तब कई लोगो को ट्रैफिक जैम की समस्याए आ रही है, कई लोग का ऑफिस आने जाने का समय डबल हो गया है। ऐसे मे लोग शुरू एप्प पर अपनी व्यथा सुनाते है इंदौर मेट्रो को लेकर। यह सही मायने मे शहर की लोकल एप्प है - यानी जब समस्या आये तब अपने शहर के कुटुंब के सामने बजा दिया भोपू - शुरू एप्प पर।
इंदौर शहर के सबसे बड़े हिंदी अख़बार है दैनिक भास्कर, नई दुनिया, राजस्थान पत्रिका, अग्निबाण और प्रभात किरण। शहर की बड़ी खबरे तो इन मे छप जाती है लेकिन छोटी गली नुक्कड़ की खबरे और समस्याओ का क्या - उन्हें कौन कवर करेगा। बड़े पत्रकारों के पास समय का आभाव है , और आम आदमी बहुत कुछ बोलना चाहता है - इसी लिए पब्लिक लोकल न्यूज़ एप्प के माध्यम से आप अपनी कॉलोनी, इंदौर शहर के लोगो और नेताओ तक झट से अपनी बात पंहुचा सकते है। फटाफट एप्प पर वीडियो पोस्ट करे और पुरे शहर मे भोपू बजा दे, वायरल वीडियो से अपनी बात इंदौर के जन जन तक पहुंचाए।
पब्लिक लोकल न्यूज़ एप्प ही है इंदौर का नया राजबाड़ा और यहाँ चलती है अपने इन्दोरियो की सरकार। ना इंदौर बीजेपी, ना इंदौर कांग्रेस - कोई भी इस एप्प के पीछे नहीं है। यह है १००% पब्लिक का न्यूज़ बनाने वाला एप्प - तो तुरंत डाउनलोड करके अनुभव करे इंदौर का सबसे तेज़ बढ़ता, बोलता चालता डिजिटल अख़बार। हो भीया, पोहे खाओगे या जलेबी? स्थानीय समाचारों के लिए ऐप डाउनलोड करें