Shuru
Apke Nagar Ki App…
*थाना करमा क्षेत्रांतर्गत मंदिर परिसर में दूसरे समुदाय के बच्चों द्वारा अनैतिक कार्य किए जाने के संबंध में थाना करमा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अनिल कुमार की बाइट—👆👆*
Bharat kumar bharat
*थाना करमा क्षेत्रांतर्गत मंदिर परिसर में दूसरे समुदाय के बच्चों द्वारा अनैतिक कार्य किए जाने के संबंध में थाना करमा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अनिल कुमार की बाइट—👆👆*
- User8196चोपन🤝11 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by UMESH Kumar1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आज 19 जनवरी को राजा दरवाजा स्थित है साइ बाबा मंदिर में साइ सरकार की 56 भोग की आरती संपन्न हुई इस अवसर पर व्यापारी नेता डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा क्षेत्रीय पार्षद इंद्रेश सिंह विष्णु कसेरा आकाश कसेरा एवं महिलाओं रेशमा कसेरा रोजी कसेरा फूल कुमारी एवं बाबी कसेरा के साथ डमरू दल ने भव्य आकर्षक ढंग से डमरू बजाकर बाबा के 56 भोग के सिंगर कार्यक्रम को आरती के बाद संपन्न कराया सभी को हलूंवा चना प्रसाद वितरण हुआ4
- मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध महाशक्तिपीठ विंध्याचल केवल आस्था और भक्ति का केंद्र ही नहीं, बल्कि समाज सेवा का भी प्रेरणादायक स्थल बनता जा रहा है। यहां सक्रिय श्री विंध्य धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों और श्रद्धालुओं के लिए निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जो मानवीय संवेदना और धार्मिक भावना का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हैं। ट्रस्ट की ओर से कड़क ठंड में गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरण किया जाता है। इसके अलावा विंध्य पर्वत पर रहने वाले बंदरों को चना खिलाने की सेवा भी नियमित रूप से की जाती है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें जरूरतमंदों को चश्मा, दवाइयां तथा निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन की सुविधा दी जाती है। गर्मियों में श्रद्धालुओं के लिए शरबत वितरण जैसे सेवा कार्य भी किए जाते हैं। इस पुण्य कार्य में मां के परम भक्त सुशील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आलोक पोद्दार, रवि अग्रवाल और रवि गोयल का विशेष योगदान रहा। इन भक्तों ने अपनी अर्जित संपत्ति का एक हिस्सा मां की सेवा में समर्पित कर समाज सेवा के इन कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। भक्तों का मानना है कि मां के चरणों में किया गया यह समर्पण न केवल जीवन को सफल बनाता है, बल्कि समाज में भी करुणा और सहानुभूति की भावना को बढ़ाता है। कार्यक्रम के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम के श्रृंगारिया एवं प्रधान पुजारी और ट्रस्ट के ट्रस्टी पंडित शेखर सरन उपाध्याय जी ने कहा, "मां विंध्यवासिनी की कृपा से ही सेवा का यह मार्ग प्रशस्त होता है। कंबल वितरण, नेत्र शिविर और जीव-सेवा जैसे कार्य भक्तों के जीवन को धन्य बनाते हैं। सभी भक्तों से आग्रह है कि वे अपनी आय का कुछ हिस्सा समाज सेवा में अवश्य लगाएं।" वहीं मां विंध्यवासिनी धाम के श्रृंगारिया एवं प्रधान पुजारी पंडित राघवेंद्र उपाध्याय जी ने कहा, "मां का धाम सेवा का केंद्र है। ट्रस्ट द्वारा की जा रही गतिविधियां मां की जागृत शक्ति का प्रमाण हैं। यह सेवा कार्य सभी के कल्याण के लिए प्रेरणादायक हैं।" इस अवसर पर पंडित रघुवर महाराज जी, पंडित विनय उपाध्याय जी, पंडित जगरनाथ दुबे (बबवा जी, अध्यक्ष जी), पंडित पंकज दुबे महराज जी और पंडित उदयादित्य पांडेय जी सहित कई संत-महंत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री विंध्य धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का यह सेवा कार्य विंध्याचल की आध्यात्मिक महिमा को और अधिक सुदृढ़ कर रहा है। यह स्पष्ट करता है कि मां के दरबार में भक्ति के साथ सेवा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।1
- कांडी प्रखंड में एक बार फिर पिंकू पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी बहुमत से जीत दर्ज की। उनकी जीत की घोषणा होते ही पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। https://youtu.be/CMXqZfVbn3w?si=GRVKhGj7isl9YJ5-1
- बरेली में हिंदुओं के एक पूरे मोहल्ले को कब्जा करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ पहले मुसलमान ने हिंदू बहु इलाके में एक मकान खरीदा वह मकान का सौदा विवादास्पद था इसलिए वह मकान खाली था फिर हर शुक्रवार को मुस्लिम लोग वहां जाकर सामूहिक रूप से नमाज अदा करने लगे कानूनी यह गलत था क्योंकि आवासीय कानून के मुताबिक आप किसी भी आवासीय घर को बिना प्रशासन की अनुमति से मस्जिद में नहीं तब्दील कर सकते और यह सभी लोग जो वहां नमाज पढ़ रहे हैं यह अपने घर में ही लोगों को इकट्ठा करके नमाज क्यों नहीं पढ़ रहे चंद्रशेखर रावण से लेकर तमाम लोगों ने इस पर चिंता जताया है लेकिन यह सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है और पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है1
- Banaras service Mandir1
- रॉन्ग साइड व यातायात नियम उल्लंघन के विरुद्ध जनपद में सघन चेकिंग अभियान के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा की बाइट1
- ब्रेकिंग न्यूज़ राजा दरवाजा स्थित साइन बाबा का छप्पन भोग सिंगर हर वर्ष की भांति संपन्न हुआ पंडित जी की आरती से लोग हुए मंत्र मुक्त जय साइ बाबा इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदेश पार्षद इंद्रेश सिंह न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा राजा दरवाजा व्यापार मंडल के सुनील निगम विष्णु कसेरा आकाश कसेरा बादल कसेरा एवं महिलाओं ने giत गए3
- Post by Dinesh DP1