Shuru
Apke Nagar Ki App…
Dinesh DP
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Dinesh DP1
- कखगघ1
- सरदमन स्कूल पास एंबुलेंस ने 13 वर्ष के बच्चे को मारा धक्का बच्चा हुआ गंभीर मऊगंज1
- सोसायटी नहीं मानेगी डॉगेश भाई😜😆 #Viral #Trending #Reels #ExplorePage #ForYou #FYP #ViralVideo #TrendAlert #MustWatch #InternetFamous #CrazyVideo #Unbelievable #CuteAnimals #AnimalLove #FunnyReels1
- *थाना करमा क्षेत्रांतर्गत मंदिर परिसर में दूसरे समुदाय के बच्चों द्वारा अनैतिक कार्य किए जाने के संबंध में थाना करमा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अनिल कुमार की बाइट—👆👆*1
- सोनभद्र विकास खंड चतरा ग्राम पंचायत बिरधी के कंपोजिट विद्यालय के ग्राउंड में शाम के टाइम नन्हे मुन्ने प्यारे प्यारे बच्चों द्वारा क्रिकेट गुल्ली डंडा कबड्डी आपस में मिलजुल कर प्यार के साथ खेल रहे हैं1
- मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध महाशक्तिपीठ विंध्याचल केवल आस्था और भक्ति का केंद्र ही नहीं, बल्कि समाज सेवा का भी प्रेरणादायक स्थल बनता जा रहा है। यहां सक्रिय श्री विंध्य धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों और श्रद्धालुओं के लिए निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जो मानवीय संवेदना और धार्मिक भावना का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हैं। ट्रस्ट की ओर से कड़क ठंड में गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरण किया जाता है। इसके अलावा विंध्य पर्वत पर रहने वाले बंदरों को चना खिलाने की सेवा भी नियमित रूप से की जाती है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें जरूरतमंदों को चश्मा, दवाइयां तथा निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन की सुविधा दी जाती है। गर्मियों में श्रद्धालुओं के लिए शरबत वितरण जैसे सेवा कार्य भी किए जाते हैं। इस पुण्य कार्य में मां के परम भक्त सुशील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आलोक पोद्दार, रवि अग्रवाल और रवि गोयल का विशेष योगदान रहा। इन भक्तों ने अपनी अर्जित संपत्ति का एक हिस्सा मां की सेवा में समर्पित कर समाज सेवा के इन कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। भक्तों का मानना है कि मां के चरणों में किया गया यह समर्पण न केवल जीवन को सफल बनाता है, बल्कि समाज में भी करुणा और सहानुभूति की भावना को बढ़ाता है। कार्यक्रम के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम के श्रृंगारिया एवं प्रधान पुजारी और ट्रस्ट के ट्रस्टी पंडित शेखर सरन उपाध्याय जी ने कहा, "मां विंध्यवासिनी की कृपा से ही सेवा का यह मार्ग प्रशस्त होता है। कंबल वितरण, नेत्र शिविर और जीव-सेवा जैसे कार्य भक्तों के जीवन को धन्य बनाते हैं। सभी भक्तों से आग्रह है कि वे अपनी आय का कुछ हिस्सा समाज सेवा में अवश्य लगाएं।" वहीं मां विंध्यवासिनी धाम के श्रृंगारिया एवं प्रधान पुजारी पंडित राघवेंद्र उपाध्याय जी ने कहा, "मां का धाम सेवा का केंद्र है। ट्रस्ट द्वारा की जा रही गतिविधियां मां की जागृत शक्ति का प्रमाण हैं। यह सेवा कार्य सभी के कल्याण के लिए प्रेरणादायक हैं।" इस अवसर पर पंडित रघुवर महाराज जी, पंडित विनय उपाध्याय जी, पंडित जगरनाथ दुबे (बबवा जी, अध्यक्ष जी), पंडित पंकज दुबे महराज जी और पंडित उदयादित्य पांडेय जी सहित कई संत-महंत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री विंध्य धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का यह सेवा कार्य विंध्याचल की आध्यात्मिक महिमा को और अधिक सुदृढ़ कर रहा है। यह स्पष्ट करता है कि मां के दरबार में भक्ति के साथ सेवा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।1
- jitendar.vishwkarma.shidi..1