Shuru
Apke Nagar Ki App…
बरेली पुलिस ने बारादरी को दी एक और नई चौकी सैटेलाइट चौकी का हुआ उद्घाटन बरेली पुलिस लगातार अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में सक्षम है वही आज बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बारादरी क्षेत्र में एक बरेली पुलिस को नई चौकी दिए एसपी सिटी के नेतृत्व में सैटेलाइट चौकी का उद्घाटन हुआ है एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बरेली में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बरेली पुलिस को एक और नई चौकी दी है
बरेली की ताजा खबरें
बरेली पुलिस ने बारादरी को दी एक और नई चौकी सैटेलाइट चौकी का हुआ उद्घाटन बरेली पुलिस लगातार अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में सक्षम है वही आज बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बारादरी क्षेत्र में एक बरेली पुलिस को नई चौकी दिए एसपी सिटी के नेतृत्व में सैटेलाइट चौकी का उद्घाटन हुआ है एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बरेली में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बरेली पुलिस को एक और नई चौकी दी है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *सुनिए क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री – “मुझे 45 मिनट तक बनाया गया बंधक”* बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने मीडिया के सामने जो खुलासे किए, उसने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें *करीब 45 मिनट तक जबरन रोके रखा गया,* मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और ऊपर से कॉल आने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। *अलंकार अग्निहोत्री* ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक अधिकारी ने डीएम से यह तक कह दिया कि “पंडित पागल हो गया है”। यह शब्द सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे सम्मानित समाज और प्रशासनिक गरिमा के लिए अपमानजनक हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक जिम्मेदार अधिकारी अपनी बात रखता है, तो उसे पागल करार देना किस मानसिकता को दर्शाता है? उन्होंने आगे बताया कि उन्हें *दो घंटे के भीतर सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया* गया। दबाव इतना अधिक था कि अधिकारियों से कहा गया— “इसके साथ लग जाओ, इससे घर खाली कराओ”। यह न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का खुला उदाहरण भी है। अलंकार अग्निहोत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि *सम्मान, स्वाभिमान और सच की लड़ाई है* उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई *अधिकारी सरकार की नीतियों* पर सवाल उठाता है, तो उसे डराने, दबाने और बदनाम करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज आवाज दबाई गई, तो कल हर ईमानदार अधिकारी निशाने पर होगा। *यह मामला अब सिर्फ प्रशासनिक नहीं रहा, बल्कि जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ गया है* पत्रकार मयूर तलवार जनपद बरेली2
- बरेली पुलिस लगातार अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में सक्षम है वही आज बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बारादरी क्षेत्र में एक बरेली पुलिस को नई चौकी दिए एसपी सिटी के नेतृत्व में सैटेलाइट चौकी का उद्घाटन हुआ है एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बरेली में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बरेली पुलिस को एक और नई चौकी दी है1
- Apne ghar ke liye New sofa set banvayein darect karkhane se pilibhit bypass road vishalpur Chauraha Bareilly achhe price me contact number 78952004181
- 26 January aap sabhi ko mubarak ho1
- Post by Issue issue1
- स्थान: गुरुग्राम, हरियाणा जय भारत माता वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता दिनेश ठाकुर ने कथित तौर पर एक सरकारी आदेश का हवाला देते हुए एक मस्जिद के इमाम को तिरंगा झंडा न फहराने पर धमकाया और दावा किया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों को दे दी है।1
- बरेली जनपद के मीरगंज क्षेत्र स्थित ठाकुर दीनदयाल रोहिला सरस्वती शिशु मंदिर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं।1
- बरेली से बड़ी खबर सामने आई है। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट और 2016 बैच के PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे की वजह प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के साथ हुई कथित बदसलूकी बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में अलंकार अग्निहोत्री “#UGC Roll Back – काला कानून वापस लो” लिखा पोस्टर हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने नए UGC कानून को सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए शोषणकारी और भेदभावपूर्ण बताया है। अपने इस्तीफे में अलंकार अग्निहोत्री ने लिखा कि माघ मेले के दौरान बटुक ब्राह्मणों और संतों के साथ मारपीट, शिखा पकड़कर घसीटना न केवल अमानवीय है बल्कि धार्मिक मर्यादा का घोर अपमान है। उन्होंने इसे ब्राह्मण समाज के खिलाफ मानसिकता करार दिया। कानपुर नगर के मूल निवासी अलंकार अग्निहोत्री ने 27 मई 2025 को बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाला था। इस्तीफे की खबर सबसे पहले उनके बनाए व्हाट्सएप ग्रुप “पुनरुत्थान बरेली परिवार” में वायरल हुई, जहां लोग उनके फैसले पर बंटे नजर आए। एक तरफ समर्थन, दूसरी तरफ सवाल — लेकिन इतना तय है कि PCS अफसर का यह इस्तीफा प्रशासन और राजनीति दोनों में हलचल मचाने वाला है। उनके इस्तीफा की खबर सुनते ही तमाम ब्राह्मण समाज के लोग उनके आवास पर पहुंचे और योगी मोदी मुरादाबाद के नारे भी लगाए गए और भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए कानून को वापस लेने के भी नारे लगाए गए इस पूरे मामले में बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया1