*सिवनी जिला के बादलपार ग्राम के दीपक डेहरिया ने पार्लियामेंट दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभाई* द्वितीय भारतीय यूथ पार्लियामेंट 2026 जो भारत देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 12 जनवरी को आयोजित हुआ जिसमें भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश (सिवनी) जिले के बादलपार गांव के दीपक डहेरिया ने भाग लेकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ( विपक्ष) की भूमिका निभाई उन्होंने सत्ता पक्ष से सवाल किया और कहा कि " हुकूमत इस कदर आवाम पे एहसान करती है ,ये आंखे छीन लेती है और चश्मे दान करती है "" उन्होंने कहा "बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है लेकिन तब भी युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है क्या सत्ता के पास कोई रणनीति नहीं है युवा को रोज़गार देने के लिए ,युवा रोजगार मांगता है तो उसे लाठी से मारा जाता है क्या यही सम्मान रह गया है युवा का? अंत में बस इतना ही *जो सच और झूठे में जो दूरी है उसे दूरी समझते है "सियासी हाकिमों की हम भी मजबूरी समझते है " वो अपना हक समझते है निवाला छिन लेने को ,कुछ लोग डकैती को भी मजबूरी समझते है धन्यवाद
*सिवनी जिला के बादलपार ग्राम के दीपक डेहरिया ने पार्लियामेंट दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभाई* द्वितीय भारतीय यूथ पार्लियामेंट 2026 जो भारत देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 12 जनवरी को आयोजित हुआ जिसमें भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश (सिवनी) जिले के बादलपार गांव के दीपक डहेरिया ने भाग लेकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ( विपक्ष) की भूमिका निभाई उन्होंने सत्ता पक्ष से सवाल किया और कहा कि " हुकूमत इस कदर आवाम पे एहसान करती है ,ये आंखे छीन लेती है और चश्मे दान करती है "" उन्होंने कहा
"बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है लेकिन तब भी युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है क्या सत्ता के पास कोई रणनीति नहीं है युवा को रोज़गार देने के लिए ,युवा रोजगार मांगता है तो उसे लाठी से मारा जाता है क्या यही सम्मान रह गया है युवा का? अंत में बस इतना ही *जो सच और झूठे में जो दूरी है उसे दूरी समझते है "सियासी हाकिमों की हम भी मजबूरी समझते है " वो अपना हक समझते है निवाला छिन लेने को ,कुछ लोग डकैती को भी मजबूरी समझते है धन्यवाद
- *सिवनी जिला के बादलपार ग्राम के दीपक डेहरिया ने पार्लियामेंट दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभाई* द्वितीय भारतीय यूथ पार्लियामेंट 2026 जो भारत देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 12 जनवरी को आयोजित हुआ जिसमें भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश (सिवनी) जिले के बादलपार गांव के दीपक डहेरिया ने भाग लेकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ( विपक्ष) की भूमिका निभाई उन्होंने सत्ता पक्ष से सवाल किया और कहा कि " हुकूमत इस कदर आवाम पे एहसान करती है ,ये आंखे छीन लेती है और चश्मे दान करती है "" उन्होंने कहा "बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है लेकिन तब भी युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है क्या सत्ता के पास कोई रणनीति नहीं है युवा को रोज़गार देने के लिए ,युवा रोजगार मांगता है तो उसे लाठी से मारा जाता है क्या यही सम्मान रह गया है युवा का? अंत में बस इतना ही *जो सच और झूठे में जो दूरी है उसे दूरी समझते है "सियासी हाकिमों की हम भी मजबूरी समझते है " वो अपना हक समझते है निवाला छिन लेने को ,कुछ लोग डकैती को भी मजबूरी समझते है धन्यवाद2
- Jay Mata Di Hamari video aapko acchi Lage to like aur share Karen1
- धर्मपरिवर्तन पर डहरवाल कलार समाज का कड़ा फैसला,चिखलाबाँध में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में ईसाई धर्म अपनाने वाले परिवारों से नाता तोड़ने का लिया फैसला,,1
- मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी का पांच दिवसीय जिला स्तरीय दौरा में सभी जिला अध्यक्ष से सम्पर्क कर पत्रकारिता से संबंधित चर्चा की1
- Post by User33591
- राज ठाकरे का आरोप वोटिंग स्याही मिट जाती है, आमिर खान बोले महाराष्ट्र में नो हिंदी, फिल्म स्टारों ने डाला, पाकिस्तान पीएम का दावा सिंदूर के बाद बढ़ी पाकिस्तान लड़ाकू विमान की बिक्री, महाशिवरात्रि पर महाकाल का तिल के तेल से अभिषेक और प्रधानमंत्री ने गायों को खिलाया चारा...... देखिए देश दुनिया की छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर........1
- सनातन धर्म उत्सव समिति के द्वारा जिले के महाराजपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद को किया गया नि:शुल्क वस्त्र वितरण, अध्यक्ष ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सनातन धर्म उत्सव समिति द्वारा सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की गई। महाराजपुर में सनातन धर्म उत्सव समिति के तत्वावधान में जरूरतमंदों को नि:शुल्क वस्त्रों का वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में गरीब व असहाय परिवारों को राहत मिल सके। सनातन धर्म उत्सव समिति द्वारा यह सेवा कार्य वर्ष 2015 से लगातार मकर संक्रांति के अवसर पर किया जा रहा है। हर वर्ष समिति जरूरतमंदों तक वस्त्र पहुंचाकर मानव सेवा और सनातन संस्कृति के मूल्यों को आगे बढ़ा रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग पहुंचे और समिति के इस प्रयास की सराहना की। गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे सनातन धर्म उत्सव समिति के अध्यक्ष रंजीत कछवाहा ने जानकारी दी।1
- जिले के महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, आरोपियों से ₹15,000/- नगद किया बरामद महाराजपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹15 हजार नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी गोपी राम नंदा से ट्रैक्टर लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी की। एचडीएफसी बैंक से लोन स्वीकृत कराने के बाद अधिक ऋण दिलाने का झांसा देकर आरोपी खुद को बैंक कर्मचारी बताकर रकम ले लेते थे और फर्जी जमा रसीद थमा दी गई। जब पीड़ित के खाते से लोन की किस्त कटने लगी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खगेश झारिया, प्रत्येश ठाकुर और सचिन पटेल को गिरफ्तार कर गुरुवार को शाम 4:30बजे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी खगेश झारिया के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। शेष राशि की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है।1