Shuru
Apke Nagar Ki App…
राज ठाकरे का आरोप वोटिंग स्याही मिट जाती है, आमिर खान बोले महाराष्ट्र में नो हिंदी, फिल्म स्टारों ने डाला, पाकिस्तान पीएम का दावा सिंदूर के बाद बढ़ी पाकिस्तान लड़ाकू विमान की बिक्री, महाशिवरात्रि पर महाकाल का तिल के तेल से अभिषेक और प्रधानमंत्री ने गायों को खिलाया चारा...... देखिए देश दुनिया की छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर........
Rajpath News
राज ठाकरे का आरोप वोटिंग स्याही मिट जाती है, आमिर खान बोले महाराष्ट्र में नो हिंदी, फिल्म स्टारों ने डाला, पाकिस्तान पीएम का दावा सिंदूर के बाद बढ़ी पाकिस्तान लड़ाकू विमान की बिक्री, महाशिवरात्रि पर महाकाल का तिल के तेल से अभिषेक और प्रधानमंत्री ने गायों को खिलाया चारा...... देखिए देश दुनिया की छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर........
More news from Betul and nearby areas
- राज ठाकरे का आरोप वोटिंग स्याही मिट जाती है, आमिर खान बोले महाराष्ट्र में नो हिंदी, फिल्म स्टारों ने डाला, पाकिस्तान पीएम का दावा सिंदूर के बाद बढ़ी पाकिस्तान लड़ाकू विमान की बिक्री, महाशिवरात्रि पर महाकाल का तिल के तेल से अभिषेक और प्रधानमंत्री ने गायों को खिलाया चारा...... देखिए देश दुनिया की छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर........1
- पंजाब सेवा समिति, आमला ने सेवा, प्रकृति संरक्षण और सामाजिक सरोकार के संकल्प के साथ लोहड़ी और मकर संक्रांति उत्सव मनाया आमला -पंजाब सेवा समिति, आमला की नारी शक्ति समिति द्वारा पारंपरिक एवं प्रकृति से जुड़े पर्व लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का उत्सव सादगी, उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा का समावेश किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्हें नामांकित किया गया। समाज की प्रमुख वीरा देवी अरोरा, रितु गुगनानी एवं सीमा गुगनानी ने कहा कि लोहड़ी और मकर संक्रांति पारंपरिक पर्व हमारी सांस्कृतिक इमारतें हैं। इन पर्वों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण, सामाजिक सहयोग, करुणा, प्रेम, सहयोग एवं अन्य जैसे अवशेषों का संदेश दिया जाता है, जिसमें हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ लोहड़ी पूजन सेहुई। उपस्थित सदस्यों ने पवित्र अग्नि की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद के पारंपरिक लोहड़ी रेगिस्तान की धुनों पर समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया और एक-दूसरे को पर्व की सहमति दी। समापन से पूर्व समाज के वरिष्ठजनों ने लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती वीरा अरोरा एवं सीमा गुगनानी ने कहा कि समाज के प्रत्येक आयोजन में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। यदि कोई समस्या या असहमति हो तो उसे पारस्परिक संवाद से समाधान करना चाहिए, क्योंकि विभिन्नता से ही समाज में समरसता आती है।1
- मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी का पांच दिवसीय जिला स्तरीय दौरा में सभी जिला अध्यक्ष से सम्पर्क कर पत्रकारिता से संबंधित चर्चा की1
- Jay Mata Di Hamari video aapko acchi Lage to like aur share Karen1
- सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी हरचंद में स्टेट हाईवे 22 पर गुलौन और नहर की पुलिया के बीच बीती रात मोटरसाइकिल mp 05 zb 1182 और कार क्रमांक एमपी 04 zg 8559 की टक्कर से भीषण हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सेमरी हरचंद चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार निवासी बम्होरी एवं अरविंद कुमार निवासी सोंसारखेड़ा दरिंगा की सड़क दुर्घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल माखननगर तरफ से आ रही थी और कार सेमरी तरफ से माखननगर की ओर जा रही थी। दुर्घटना में रामकुमार का शव रोड पर बिखर गया वहीं अरविंद के सिर पर चोट आने के कारण सड़क पर खून बह गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवो को 112 में सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दुर्घटना में मृत दोनों लोगों के शवों का गुरुवार सुबह 11:00 के लगभग पोस्टमार्टम कर शवों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।1
- *सिवनी जिला के बादलपार ग्राम के दीपक डेहरिया ने पार्लियामेंट दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभाई* द्वितीय भारतीय यूथ पार्लियामेंट 2026 जो भारत देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 12 जनवरी को आयोजित हुआ जिसमें भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश (सिवनी) जिले के बादलपार गांव के दीपक डहेरिया ने भाग लेकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ( विपक्ष) की भूमिका निभाई उन्होंने सत्ता पक्ष से सवाल किया और कहा कि " हुकूमत इस कदर आवाम पे एहसान करती है ,ये आंखे छीन लेती है और चश्मे दान करती है "" उन्होंने कहा "बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है लेकिन तब भी युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है क्या सत्ता के पास कोई रणनीति नहीं है युवा को रोज़गार देने के लिए ,युवा रोजगार मांगता है तो उसे लाठी से मारा जाता है क्या यही सम्मान रह गया है युवा का? अंत में बस इतना ही *जो सच और झूठे में जो दूरी है उसे दूरी समझते है "सियासी हाकिमों की हम भी मजबूरी समझते है " वो अपना हक समझते है निवाला छिन लेने को ,कुछ लोग डकैती को भी मजबूरी समझते है धन्यवाद2
- थाना कोतवाली नर्मदापुरम में दिनांक 14/01/2026 की रात्रि में स्थानीय सेठानी घाट नर्मदापुरम पर एक फोर व्हीलर (कार) थार के चालक व्दारा गूगल मेप पर सर्च कर आवली घाट में भण्डारे में जाते समय सेठानी घाट नर्मदापुरम आ गये जो घाट पर कार पार्किग की जानकारी नही होने से सेठानी घाट के पास से चालक व्दारा गाडी को घ्यान नही दिया गया जिससे गाडी घाट पर से नीचे उतर गई थी जिसके चालक व्दारा वाहन को घाट से ऊपर चढाकर ले गया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस व्दारा स्थानीय सेठानी घाट के आस पास के लोगो से एवं कैमरो की मदद से उक्त गाडी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त गाड़ी थार होना पायी गयी जिसका नबंर MP- 04 – YU – 2563 होना पाया गया जो नबंर से वाहन मालिक का पता किया तो उक्त वाहन सोनू गुर्जर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी महुआखेडा तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया जो वाहन मालिक को उसके साथियो सहित मय वाहन को थाना लाया गया *उक्त व्यक्तियो व्दारा अपनी गलती स्वीकार कर लिखित में माफीनामा दिया गया है एवं सेठानी घाट के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिन्होने गलती से उक्त थार गाडी नीचे उतर जाना बताया है । जो थाना कोतवाली नर्मदापुरम व्दारा वाहन मालिक के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत कार्यवाही कर समझाइस दी गई*1
- संभल हिंसा के एक केस में तत्कालीन ASP अनुज चौधरी समेत 15 पुलिसकर्मियों पर FIR, कोर्ट का सख्त आदेश, एस पी बोले नहीं करेंगे? क्या सिंघम बनने के चक्कर में फंसे चौधरी?.... जानिए राजपथ न्यूज़ पर..1