Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्रेकिंग... सोनभद्र । घोरावल पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़। मुठभेड़ में 02 गौ तस्करों के पैर में लगी गोली । उनके कब्जे से 01 पिकअप वाहन से 09 राशि गोवंश, 02 अवैध तमंचा, कारतूस बरामद।दोनों तस्कर सिद्धनाथ खरवार एवं ओमप्रकाश यादव दोनो भभुआ बिहार के रहने वाले हैं। गौ तस्करों ने पिकअप से एक सिपाही भी हुआ घायल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास मुठभेड़ ।
Bharat kumar bharat
ब्रेकिंग... सोनभद्र । घोरावल पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़। मुठभेड़ में 02 गौ तस्करों के पैर में लगी गोली । उनके कब्जे से 01 पिकअप वाहन से 09 राशि गोवंश, 02 अवैध तमंचा, कारतूस बरामद।दोनों तस्कर सिद्धनाथ खरवार एवं ओमप्रकाश यादव दोनो भभुआ बिहार के रहने वाले हैं। गौ तस्करों ने पिकअप से एक सिपाही भी हुआ घायल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास मुठभेड़ ।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सोनभद्र थाना घोरावल पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहे के पास पुलिस और तस्करों में हुई मुखेड़ दो गौ तस्कर हुए घायल गौर तस्करों के पास से एक पिकअप वाहन 9 राशि गवंश जिंदा कारतूस व पिस्टल बरामद1
- रावटसगंज पन्नूगंज मुख्य मार्ग और प्रस्तावित हाईवे के किनारे की कीमती जमीन का पट्टा किए जाने के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी (आईएएस) ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है जबकि कानूनगो तहसीलदार व आरके के खिलाफ कार्यवाई की संस्तुति डीएम से की है, उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान पर भी कार्रवाई की जाएगी1
- ब्रेकिंग... सोनभद्र । घोरावल पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़। मुठभेड़ में 02 गौ तस्करों के पैर में लगी गोली । उनके कब्जे से 01 पिकअप वाहन से 09 राशि गोवंश, 02 अवैध तमंचा, कारतूस बरामद।दोनों तस्कर सिद्धनाथ खरवार एवं ओमप्रकाश यादव दोनो भभुआ बिहार के रहने वाले हैं। गौ तस्करों ने पिकअप से एक सिपाही भी हुआ घायल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास मुठभेड़ ।3
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- *25 लाख की नाजायज हीरोइन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-* संवाददाता ---संजय सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन/ पर्यवेक्षण में जनपद में नाजायज मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20/21.01.2026 की रात्रि को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत घुवास बाजार से मेहुड़ी-सजौर मार्ग पर संदिध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति कुछ मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ लेकर मेहुड़ी से साजौर जाने वाले मार्ग पर खड़े है। जो किसी को बेचने/आपुर्ति करने की फिराक में हैं। प्राप्त मुखबिर खास की सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम एवं एसओजी टीम सोनभद्र द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुँचकर मेहुड़ी- सजौर पुलिया के पास घेराबन्दी करते हुए दोनों व्यक्तियों 01 अटल बिहारी पु्त्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम चैनपुर थाना बभनी जनपद सोनभद्र एवं दीपक कुमार भारतीय पुत्र संजय कुमार भारतीय निवासी ग्राम सोनारी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को समय करीब 00.20 बजे पुलिया के पास गिरफ्तार कर कब्जे से अटल बिहारी के पास से 123 ग्राम नाजायज हेरोईन एवं दीपक कमार भारती के पास से 125 ग्राम नाजायज हेरोईन कुल हेरोईन 248 ग्राम 02 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो कम्पनी) एवं1300/- रुपये नगद बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त अटल बिहारी द्वारा बताया गया कि वह लखनऊ से हेरोइन ला रहा था जिसे पीने वालों को बेचना बताया गया उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्टसगंज जनपद सोनभद्र पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह, एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे मय टीम जनपद सोनभद्र, उ. नि धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी नई बाजार मय हमराह थाना रॉबर्टसगंज, उ0नि अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा मय हमराह थाना रॉबर्ट्सगंज,हे०का0 अरविन्द कुमार यादव थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0 कन्हैया यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे4
- Post by The Update Abtak1
- चारु केक वर्ल्ड एंड गिफ्ट गैलरी दुद्धी सोनभद्र मां काली मंदिर मोड़ के पास #sonbhadra #up64 #cake #promotion #promotionvideo1
- सोनभद्र में बुघवार देर रात्रि गौ तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ हुई,इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मुठभेड़ में दो गौ तस्करों के पैर में गोली लग गयी,दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इस दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन से 9 गौवंश बरामद किये साथ ही, दो तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ यह मुठभेड़ घोरावल थाना क्षेत्र के खुटहां बाइपास के पास हुई, इस दौरान को तस्करों ने पुलिस टीम पर पिकअप को चढ़ाने का प्रयास भी किया जिसमें एक कांस्टेबल घायल भी हो गया,सीओ राहुल पांडेय ने बताया किघोरावल, शाहगंज और करमा पुलिस ने की संयुक्त रूप से यह कार्रवाई किया है।2