*प्रदेश भाजपा महामंत्री नवीन मार्कण्डेय बोले- ग्रामीण भारत की तस्वीर और तकदीर बदलेगा विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम* *प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री मार्कण्डेय ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम गांवों के विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा* जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 गांवों के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। नवीन ने कहा कि यह अधिनियम किसानों,मजदूरों और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है। आगे उन्होेंने कहा कि मनरेगा की तुलना में यह अधिनियम अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी है। जहां पहले 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी दी जा रही है। इससे ग्रामीण आय बढ़ेगी और पलायन पर रोक लगेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मजदूरी भुगतान सात दिनों के भीतर अनिवार्य होगा और देरी होने पर मजदूर को अतिरिक्त राशि मिलेगी, जिससे वर्षों पुरानी भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। चार प्रमुख क्षेत्रों पर किया जाएगा विशेष फोकस उन्होंने आगे कहा कि, खेती-किसानी को सुरक्षित रखने के लिए बुवाई और कटाई के दौरान 60 दिनों तक कार्य स्थगन का प्रावधान रखा गया है। ताकि, किसानों को पर्याप्त श्रमिक मिल सकें। फर्जी मास्टर रोल, मशीनों के दुरुपयोग और धांधली पर यह अधिनियम प्रभावी होगा विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम के प्रमुख बिंदुग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी, सात दिनों में मजदूरी भुगतान एवं विलंब पर अतिरिक्त राशि, बुवाई-कटाई काल में 60 दिनों तक कार्य स्थगन, धांधली पर सख्त रोक,जल सुरक्षा-ग्रामीण अधोसंरचना-आपदा सुरक्षा-आजीविका संवर्धन पर विशेष फोकस,तथा कृषि-पशुपालन-मत्स्य पालन-कौशल विकास को मजबूती देकर टिकाऊ ग्रामीण विकास का स्पष्ट रोडमैप तैयार होगा उक्त पत्रकार वार्ता मे जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े पूर्व सांसद कमला पाटले महामंत्री नंदनी रजवाड़े जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल आशुतोष गोस्वामी जिला प्रभारी जशपुर अमर सुल्तानिया कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रवक्ता विकास शर्मा मंडल अध्यक्ष हितेश यादव अनिल शर्मा राजू महंत राकेश रुपवानी शिशुपाल सिंह अजित गढ़वाल विवेक सिंह रामेश्वर पटेल अनुराग तिवारी सोनु यादव पुष्पेंद्र निर्मलकर शिव चमन ठाकुर प्रतिमा डेहरे गोलु दुबे सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही
*प्रदेश भाजपा महामंत्री नवीन मार्कण्डेय बोले- ग्रामीण भारत की तस्वीर और तकदीर बदलेगा विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम* *प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री मार्कण्डेय ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम गांवों के विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा* जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 गांवों के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। नवीन ने कहा कि यह अधिनियम किसानों,मजदूरों और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है। आगे उन्होेंने कहा कि मनरेगा की तुलना में यह अधिनियम अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी है। जहां पहले 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी दी जा रही है। इससे ग्रामीण आय बढ़ेगी और पलायन पर रोक लगेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मजदूरी भुगतान सात दिनों के भीतर अनिवार्य होगा और देरी होने पर मजदूर को अतिरिक्त राशि मिलेगी, जिससे वर्षों पुरानी भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। चार प्रमुख क्षेत्रों पर किया जाएगा विशेष फोकस उन्होंने आगे कहा कि, खेती-किसानी को सुरक्षित रखने के लिए बुवाई और कटाई के दौरान 60 दिनों तक कार्य स्थगन का प्रावधान रखा गया है। ताकि, किसानों को पर्याप्त श्रमिक मिल सकें। फर्जी मास्टर रोल, मशीनों के दुरुपयोग और धांधली पर यह अधिनियम प्रभावी होगा विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम के प्रमुख बिंदुग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी, सात दिनों में मजदूरी भुगतान एवं विलंब पर अतिरिक्त राशि, बुवाई-कटाई काल में 60 दिनों तक कार्य स्थगन, धांधली पर सख्त रोक,जल सुरक्षा-ग्रामीण अधोसंरचना-आपदा सुरक्षा-आजीविका संवर्धन पर विशेष फोकस,तथा कृषि-पशुपालन-मत्स्य पालन-कौशल विकास को मजबूती देकर टिकाऊ ग्रामीण विकास का स्पष्ट रोडमैप तैयार होगा उक्त पत्रकार वार्ता मे जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े पूर्व सांसद कमला पाटले महामंत्री नंदनी रजवाड़े जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल आशुतोष गोस्वामी जिला प्रभारी जशपुर अमर सुल्तानिया कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रवक्ता विकास शर्मा मंडल अध्यक्ष हितेश यादव अनिल शर्मा राजू महंत राकेश रुपवानी शिशुपाल सिंह अजित गढ़वाल विवेक सिंह रामेश्वर पटेल अनुराग तिवारी सोनु यादव पुष्पेंद्र निर्मलकर शिव चमन ठाकुर प्रतिमा डेहरे गोलु दुबे सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही
- User10396Janjgir, Janjgir-Champa💣2 days ago
- छोटे-छोटे बच्चों में अच्छा परिवर्तन आ रहा है परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के कृपा से भगवती मानव कल्याण जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 🙏🙏🙏1
- good morning friends1
- Post by Gautam karsh1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अनमैपड मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है। इनकी 2003 की सूची मे मैपिंग नहीं हुई है । इन मतदाताओं के माता-पिता या दादा-दादी का नाम ही नहीं था। प्रारंभिक प्रकाशन में बचे मतदाताओं के हिसाब से जिले में विभिन्न वोटर्स को नोटिस जारी किया गया है। अब इन मतदाताओं को मान्य 11 में से कोई भी एक दस्तावेज देना होगा। तहसीलों में एआरओ सुनवाई भी कर रहे हैं। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नाम मतदाता सूची से कटने का डर है। एसआईआर की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को हो चुका है।1
- स्कूल जाने को निकली 17 वर्ष 3 दिन की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर 1:00 बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 48 वर्षीय पिता ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की में चकरभाठा थाना छेत्र में रहता हूँ ई रिक्शा चलाता हूँ कि मेरी 17 साल 03 दिन मेरी छोटी लडकी है जो चकरभाठा केम्प के एक स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ाई करती है जो दिनांक 09/01/2026 के सुबह करीबन 11:00 बजे अपने स्कूल जाने के लिये निकली थी साम को 5 बजे छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके स्कूल जा कर पता किये वहा बताये की ओ सुबह स्कूल ही नहीं आई है जिसकी आसपास एवं रिस्तेदारों मे पता तलाश किया पता नहीं चली है सुरु मे लगा कही चली गई होंगी लेकिन वापस नहीं आई तो आज रिपोर्ट करने आया हु मुझे सक है की मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है मुझे शंका है कि मेरी लड़की को इस मोबाईल नंबर के चालक लड़के द्वारा अपहरण कर ले गया होगा क्योंकि इस मोबाइल नंबर वाले से मेरी लड़की मोबाइल मे बात करती थी प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है इस घटना से एक चीज तो साफ है कि आज कल की कई नाबालिक बालिकाय लड़को के मीठी मीठी बातों के बहकावे में आकर अपने परिवार को छोड़कर कहीं चली जाती है जिससे परिवार वालों को काफी दुख और परेशानियों का सामना करना पड़ता है लड़कियों के ज्यादातर घर से भगाने के मामलों में देखा गया है कि जिन लड़कियों के घर की आर्थिक स्थिति खराब रहती है या जिनके माता-पिता नहीं रहते या फिर माता-पिता में हमेशा लड़ाई झगडा घर मे अशांति रहती हैं ऐसी घर की बालिकाये जल्दी से किसी लड़के के बातों के बहकावे में आकर घर परिवार को छोड़कर चली जाती है जिसका परिणाम है यह होता है की बालिका की उम्र नाबालिक होने के कारण पुलिस उन्हें ढूंढ ही निकलती है चाहे ओ नाबालिक बालिका किसी से शादी भी कर ले या फिर बच्चे हो जाए तो भी जिस दिन पुलिस के हत्या चढ़ते हैं तो युवक को जेल की हवा खानी पड़ती है एवं इस घटना में भी एक हस्ते खेलते परिवार की खुशियों को तबाह करने में मुख्य कारण मोबाइल को ही दोसी ठहराया गया है इस लिए बोला बोला भी जाता है की बेटों को बाइक और बेटियों को मोबाइल बहुत सोचा समझ कर देना चाहिए1
- 7 करोड़ का धान खा गये चुहे छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला से यह मामला सामने आया 26000 हजार कोंटल धान का घोटाला धान हो या किसानों का हक अधिकार किसने किया गायब कौन हैं जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारी है या कौन |1
- good morning1