Shuru
Apke Nagar Ki App…
Amit Yadav
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- नये नये एंटायर पोलिटिकल साइंस से phd कर रहे समस्त नमो फोबिया से ग्रसित भक्तों व वर्तमान में प्रयागराज जनपद में तैनात सरकारी मशीनरी के जिम्मेदारों के साथ आजतक पर उछल कूद कर रहे ढ़ोंगी, योगी व बीजेपी समर्थक को भाजपा द्वारा जितेन्द्र सरस्वती को टीवी डिबेट में प्रवक्ता बनाना इस बात का संकेत है कि अब पार्टी को तथ्यों से नहीं, चेहरों से बहस जीतनी है। लोकतंत्र में प्रवक्ता का काम सवालों से भागना नहीं, जवाब देना होता है — लेकिन टीवी पर आज जवाब नहीं, डैमेज कंट्रोल चल रहा है।1
- पिछले कुछ महीने में मोदी सरकार ने मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना को कमजोर करने का काम किया है। ऐसे में देश के वे मजदूर किसान जो मनरेगा से अपना घर चलाते थे, आंदोलित हो गए हैं, आक्रोशित हैं। वे समझ गए हैं कि उनका अधिकार छीना जा रहा है। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और रचनात्मक कांग्रेस मजदूरों के अधिकारों को बचाने के लिए उनके साथ खड़ी है। आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी के साथ देश से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और मनरेगा यूनियन के नेता जवाहर भवन आ रहे हैं। यहां हम सार्थक संवाद कर, मनरेगा को बचाने की रणनीति तय करेंगे। : रचनात्मक कांग्रेस के चेयरमैन - संदीप दीक्षित 📍 दिल्ली पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- Post by Raja Bhai1
- सड़क हादसे ने उजाड़े दो घर, पंचायत चुनाव के शोर में पीड़ित परिवार रहा अकेला मां के कलेजे से पूछिए साहब, उस पर क्या बीत रही होगी, जिसका जवान बेटा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। 16 जनवरी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर जनपद में हुए हृदयविदारक सड़क हादसे में रायबरेली जनपद के थाना गुरबख्श गंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्भीपुर के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जहां एक ओर पंचायत चुनाव का माहौल गर्म रहा, वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार अपने गहरे दुख के साथ अकेला खड़ा नजर आया। हैरानी की बात यह रही कि किसी भी जनप्रतिनिधि या नेता ने पीड़ित परिवार से मिलने की जरूरत तक नहीं समझी। ऐसे कठिन समय में पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल से पीड़ित परिवार को कुछ हद तक संबल मिला।1
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव ने भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तीसरे चरण का नेतृत्व किया जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान।5
- नशा न करना मान लो कहना प्यारे भाई बहन..1
- Post by Amit Yadav1
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बटुक के साथ हुई मारपीट के मामले में शामिल पुलिस अधिकारी विनीत, वर्ष 2014 बैच के PPS अधिकारी बताए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अधिकारी ने विवाह के लिए धर्म परिवर्तन किया था। इन तथ्यों के आलोक में कुछ गंभीर प्रश्न उठते हैं— क्या इस घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हुई है? क्या पीड़ित की धार्मिक पहचान के कारण उसके साथ अत्यधिक बल प्रयोग हुआ? यदि आरोप सही हैं, तो अब तक संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कानूनी/ प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि धर्म, व्यक्तिगत जीवन या विवाह अपने-आप में अपराध नहीं हैं। लेकिन यदि किसी अधिकारी ने कानून की शपथ का उल्लंघन करते हुए किसी नाबालिग/धार्मिक प्रतीक (बटुक) पर हिंसा की है, तो यह IPC/ CrPC और पुलिस आचरण नियमों का गंभीर उल्लंघन होगा—और इसमें शून्य सहनशीलता होनी चाहिए। न्याय और संविधान की मांग है कि— आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, दोष सिद्ध होने पर तत्काल कार्रवाई हो, और पीड़ित को न्याय व संरक्षण मिले।4
- आर-पार के मूड में अधिवक्ता: SDM नहीं हटे तो विधानसभा घेराव तय मुसाफिरखाना में अधिवक्ताओं का बिगुल: SDM हटाओ वरना लखनऊ कूच महापंचायत में गरजे अधिवक्ता: SDM अभिनव कनौजिया हटाए जाएं अमेठी में वकीलों का अल्टीमेटम: SDM नहीं हटे तो विधानसभा का घेराव मुसाफिरखाना तहसील में उबाल: अधिवक्ताओं की महापंचायत जारी1