Shuru
Apke Nagar Ki App…
Raja Team 0315. 8586
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट। कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 22 .1 .2026 दिन गुरुवार को शकील अहमद सलमानी की अध्यक्षता में और भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले प्रतापगढ़ जनपद के चक मुबारकपुर गांव में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह रखा गया था। इस मौके पर भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित पूर्व प्रधान मोहम्मद शमी व वर्तमान प्रधान समसूलहक हाजी कयामुद्दीन सलमानी क्षेत्र पंचायत सदस्य रईस अहमद व बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री शकील अहमद सलमानी में शिक्षा एवं बाल महिला स्वरोजगार पर जोर देने की बात कही इस मौके पर अनीश अहमद सलमानी महामंत्री आसिफ सलमानी उपाध्यक्ष पप्पू सलमान शेख सलमानी समेत सभी पदाधिकारी एवं मौलाना इरशाद व अन्य लोग मौजूद रहे।1
- Post by Amit Yadav1
- नये नये एंटायर पोलिटिकल साइंस से phd कर रहे समस्त नमो फोबिया से ग्रसित भक्तों व वर्तमान में प्रयागराज जनपद में तैनात सरकारी मशीनरी के जिम्मेदारों के साथ आजतक पर उछल कूद कर रहे ढ़ोंगी, योगी व बीजेपी समर्थक को भाजपा द्वारा जितेन्द्र सरस्वती को टीवी डिबेट में प्रवक्ता बनाना इस बात का संकेत है कि अब पार्टी को तथ्यों से नहीं, चेहरों से बहस जीतनी है। लोकतंत्र में प्रवक्ता का काम सवालों से भागना नहीं, जवाब देना होता है — लेकिन टीवी पर आज जवाब नहीं, डैमेज कंट्रोल चल रहा है।1
- नौटंकी के मशहूर कलाकार श्री राम कॉमेडियन अब नहीं रहे पूरी जिंदगी बीता दे नौटंकी क्षेत्र1
- हमने महात्मा गाँधी जी के नाम से मनरेगा शुरू किया था, लेकिन ये सरकार इसे तबाह करने पर तुली है। मनरेगा को ख़त्म कर सरकार ने ग्रामीण भारत के गरीबों, कमजोर तबकों पर हमला किया है, जिसका देशभर में विरोध हो रहा है। जल्द ही बजट सत्र शुरू होने वाला है, जिसमें हम मनरेगा के मुद्दे को उठाएंगे। देश के तमाम हिस्सों में कांग्रेस पार्टी गांव स्तर पर इस गंभीर मुद्दे को आंदोलन के रूप मे लेकर जा रही है। MGNREGA को फिर से लागू करना ही पड़ेगा। इस कानून को उसी तरह वापस लेना होगा, जैसे तीन काले कृषि कानूनों को लेना पड़ा था। मैं इस मौके पर आप सबसे कुछ अपील करना चाहता हूँ। यह लडाई किसी दल की लड़ाई नहीं। गरीब और कमजोर लोगों के हक हकूक की लड़ाई है- मल्लिकार्जुन खड़गे। #मनरेगा_बचाओ_संग्राम पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- Post by Shyamu Patel1
- ॥ श्रीरामाय नमः फरीदाबाद में आज अयोध्या धाम में विराजमान प्रभु श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर श्री बांके बिहारी मंदिर नीत 5 में निकल गई भव्य शोभा यात्रा में आयोजित अखंड रामायण पाठ का उपरांत विधिवत हवन एवं आरती कर प्रसाद ग्रहण प्रभु श्रीराम का जीवन हम सभी को मर्यादा, सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहे—यही कामना है। जय श्रीराम।1
- Post by Amit Yadav1
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बटुक के साथ हुई मारपीट के मामले में शामिल पुलिस अधिकारी विनीत, वर्ष 2014 बैच के PPS अधिकारी बताए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अधिकारी ने विवाह के लिए धर्म परिवर्तन किया था। इन तथ्यों के आलोक में कुछ गंभीर प्रश्न उठते हैं— क्या इस घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हुई है? क्या पीड़ित की धार्मिक पहचान के कारण उसके साथ अत्यधिक बल प्रयोग हुआ? यदि आरोप सही हैं, तो अब तक संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कानूनी/ प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि धर्म, व्यक्तिगत जीवन या विवाह अपने-आप में अपराध नहीं हैं। लेकिन यदि किसी अधिकारी ने कानून की शपथ का उल्लंघन करते हुए किसी नाबालिग/धार्मिक प्रतीक (बटुक) पर हिंसा की है, तो यह IPC/ CrPC और पुलिस आचरण नियमों का गंभीर उल्लंघन होगा—और इसमें शून्य सहनशीलता होनी चाहिए। न्याय और संविधान की मांग है कि— आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, दोष सिद्ध होने पर तत्काल कार्रवाई हो, और पीड़ित को न्याय व संरक्षण मिले।4