Shuru
Apke Nagar Ki App…
अब ये शिक्षक-छात्र की आवाज़ पूरे देश में गूंजेगी #शिक्षक_का_अपमान #नीतूमैम_को_इंसाफ #SSC_धांधली #विरोध_की_आवाज़ #PublicAppVideo #देश_जागेगा अगर आप सच के साथ हैं, तो इस वीडियो को अभी शेयर करें। सरकार को दिखाओ कि अब कोई अकेला नहीं है। हर शिक्षक और हर छात्र एक साथ खड़ा है। नीतू मैम को इंसाफ मिलना चाहिए।
Prakash Pathak
अब ये शिक्षक-छात्र की आवाज़ पूरे देश में गूंजेगी #शिक्षक_का_अपमान #नीतूमैम_को_इंसाफ #SSC_धांधली #विरोध_की_आवाज़ #PublicAppVideo #देश_जागेगा अगर आप सच के साथ हैं, तो इस वीडियो को अभी शेयर करें। सरकार को दिखाओ कि अब कोई अकेला नहीं है। हर शिक्षक और हर छात्र एक साथ खड़ा है। नीतू मैम को इंसाफ मिलना चाहिए।
More news from Satna and nearby areas
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4
- उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।4
- जी दोस्त राम-राम अच्छे-अच्छे वीडियो2
- जिला कटनी। विकास श्रीवास्तव कटनी में रेत कारोबार में मनमानी, झलवारा में भंडारित रेत को फैला कर छुपाया, न तो अनुमति ली गई और न ही रेत जब्ती की, जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं।1
- Post by User50841
- *नगर निगम की पहल से सड़कों पर उतरी रोड स्वीपिंग मशीन* *धूल-मिट्टी की सफाई से वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम* कटनी – नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने की दिशा में नगर निगम कटनी द्वारा एक और प्रभावी पहल की गई है। महापौर प्रीति सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा दो शिफ्टों में सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर की प्रमुख सड़कों पर जमी धूल एवं मिट्टी की सफाई हेतु आधुनिक तकनीक से युक्त रोड स्वीपिंग मशीन को मरम्मत उपरांत पुनः सड़कों पर उतारा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को जगन्नाथ चौक से बरगवां ओवरब्रिज मार्ग तक रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन कर सड़क पर जमी धूल एवं मिट्टी को प्रभावी ढंग से हटाया गया। इस अभियान से न केवल सड़कें स्वच्छ दिखाई देने लगीं, बल्कि हवा में उड़ने वाले धूल कणों में भी उल्लेखनीय कमी आई, जिससे वायु प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि यह पहल नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में नगर के अन्य प्रमुख एवं आंतरिक मार्गों पर भी नियमित रूप से रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके। नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई यह ठोस पहल नागरिकों को धूल-मिट्टी से राहत दिलाने एवं स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4
- Post by FIROJ ANSARI1
- दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक कि मौत एक गंभीर एक कि ममुली चोट जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी उमरिया// जिले से 20 किलोमीटर दूर nh 43 सड़क धनवार मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर एक को मामूली चोट जिला अस्पताल में इलाज जारी घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतक राजेश सिंह पिता शारदा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ऊफरी जो उचेहरा से अपनी भाभी रानी सिंह व अंजू सिंह को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर सकवार जाते वक्त एन एच 43 सड़क धनवार के पास समय 2:00 बजे अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से चालक और एक महिला गंभीर स्थिति में होने के कारण सीता शरण सिंह अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया इलाज के दौरान राजेश सिंह की मौत हो गई वही रानी सिंह गंभीर स्थिति में इलाज जारी है अंजू सिंह को मामूली चोटे आई जो स्वास्थ्य घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों में रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है वह शव का पीएम कर परिवार वालों कोशव सौंप दिया गया जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोने लाल ठाकुरद्वारा 0 में मर्ग कायम कर मामले को विवेचनामें लिया गया1