Shuru
Apke Nagar Ki App…
samjhne ke upar hai...
Madan Bhatra
samjhne ke upar hai...
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- *अंधी- लाचार महिला की "जन- सहयोग संस्था" ने की मदद*,,,,,,, ,,,,,,, काँकेर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी संगठन "जन सहयोग " के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने आज पुनः समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए एक ग़रीब लाचार और लगभग अंधी हो चुकी महिला बीसोबाई की हर तरह से मदद करते हुए उसे ज़िला कोमल देव अस्पताल में भरती कराकर इलाज का भी प्रबंध किया। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग़रीब महिला बीसोबाई नदी के किनारे एक गंदी झोपड़पट्टी में अपने पति अरुण के साथ रहती थी और काँकेर शहर तथा बाज़ार की दुकानों के आगे झाड़ू पानी इत्यादि सेवा करते हुए आजीविका चला रही थी। इस वर्ष अधिक उम्र तथा शराब की आदत के कारण उसे कमज़ोरी तथा अनेक बीमारियों ने घेर लिया था। यही नहीं उसकी आंखें भी दिन -प्रतिदिन कमज़ोर होती हुई मात्र पांच प्रतिशत दृष्टि बाक़ी रह गई थी, जिसके कारण उसका जीवन यापन, चलना ,फिरना भी कठिन हो गया था। अजय पप्पू मोटवानी जी को जब किसी व्यक्ति से बीसोबाई की बुरी हालत का पता चला तो वह झोपड़पट्टी में गए और उन्होंने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ सबसे पहले झोपड़ी की साफ़ सफ़ाई कर एक ट्रैक्टर के लगभग कचरा वहां से हटाया, जिसमें कांच के टुकड़ों के अलावा सांप बिच्छू भी थे । उसके बाद बीसोबाई को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता दिखाई पड़ने लगी। यह कार्य किसी महिला के सहयोग से ही संभव हो सकता था, सखी वन स्टॉप सेंटर,जिसमें केश वर्कर सुश्री पुष्पा कुजूर तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती वंदना नाथ ने भरपूर सहायता की। गाड़ी आदि के लिए एक महिला अधिकारी ने भी मदद की। ज़िला अस्पताल में ललिता साहू गार्ड ने सहायता की। अस्पताल में पीड़ित महिला की हर प्रकार से स्वास्थ्य जांच की गई , जिनमें अनेक रोगों से ग्रस्त होना पाया गया । नेत्र चिकित्सा हेतु सहायक अधिकारी मनोज केसरी ने बताया कि महिला की आंखों से मात्र पांच प्रतिशत ही दृष्टि बची हुई है लेकिन फिर भी ऑपरेशन से इलाज संभव है प्रसन्नता का विषय है कि ऑपरेशन यहीं काँकेर में निशुल्क हो जाएगा। रायपुर ले जाने और बड़े खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि महिला का संपूर्ण इलाज कल से शुरू हो जाएगा और आंखों का ऑपरेशन भी यही सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा। ग़रीब लाचार लगभग अंधी हो चुकी महिला के इलाज के इस पुण्य कार्य में "जनसहयोग " समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा वरिष्ठ सदस्य प्रवीण गुप्ता, करण नेताम ,धर्मेंद्र देव, अखिलेश साहू राजू नाग, आदि ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसकी प्रशंसा समस्त ज़िले में की जा रही है।3
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं।1
- इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है वही बता दूं की आरोपी चोर द्वारा जिले स्थित पलारी के एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसा था, उन्होंने दुकानदार से सोने के जेवर को दिखाने को कहा और मौका मिलते ही लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी से भरा बॉक्स को उठाकर भागने लगा था, वही दुकान के कर्मचारीयो की सतर्कता से यह चोरी टल गई और कर्मचारी ने 300 मीटर तक चोर का पीछा भी किया, था जिसमें चोर द्वारा पकड़े जाने के डर से ज्वेलरी बॉक्स को सड़क पर फेंककर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया,मतलब अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि चोर सिर्फ एक नहीं बल्कि कई हो सकते हैं जो क्षेत्र में घूम रहे हैं, वही इस मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा है कि जल्द ही आपोरियों की गिरफ्तारी की जाएगी,और आसपास फुटेज के माध्यम से पता तलाश भी जारी है...1
- बलौदा बाजार BJP कार्यालय में “विकसित भारत–जी-राम जी” को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता1
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर और मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।1
- ग्राम छतौना मे काम मे जाने की बात पर देवर ने भाभी के नाक मे मुक्का मार कर की मारपीट जिसकी थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट गुरुवार की रात चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थीया श्रीमति शीला कौशिक पत्ति स्व. विरेन्द्र कौशिक उम्र 31 साल साकिन छतौना थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की दोपहर 13:49 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम छतौना की रहने वाली हूं, आर्शीवाद वैली में लोगो के घर में खाना बनाकर रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करती हूं अपने घर में अपने देवर सुरेन्द्र कौशिक एवं अपनी दो बेटियो के साथ रहती हूं कि आज दिनांक 08/01/2026 को सुबह करीबन 09:30 बजे मैं काम करने जाने के लिए तैयार हो रही थी मेरी दोनो बेटिया पढाई करने स्कूल गई थी मेरा देवर सुरेन्द्र कौशिक घर में था मुझसे बोला कि तुमको सरकार खाने के लिए चावल दे रही है उसी में जीवन यापन करो काम करने क्यो जा रही हो बोलते हुए वाद विवाद करने लगा तब मैं बोली कि काम नहीं कारूंगी तो अपने बच्चो को कैसे पालूंगी इस बात को लेकर मेरा देवर गुस्सा में आकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर मुझे मुक्का से नाक में मारा है जिससे मेरे नाक में चोट लगा है खून निकल रहा है मारपीट से मेरे नाक, आंख, गला में चोट लगा है घटना को अपने चिचिरदा में रहने वाले रिस्तेदारो को बतायी हूं तथा उनके साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 115(2),351(2), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- मुख्यमंत्री की घोषणाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें क्रियान्वयन-कलेक्टर श्री हरिस एस धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने पर बल समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश #bastar #jagdalpur #viral1
- VKS AAP ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर जिले के दर्जनों हेड मास्टर ने बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा1
- सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है1