Shuru
Apke Nagar Ki App…
सांसद मद के उपयोग को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रखा अपना पक्ष कहा क्षेत्र में जल्द दिखेगा विकास, धरातल पर उतरेगी विकास योजनाएं
Ejaj Alam
सांसद मद के उपयोग को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रखा अपना पक्ष कहा क्षेत्र में जल्द दिखेगा विकास, धरातल पर उतरेगी विकास योजनाएं
More news from Hazaribagh and nearby areas
- सांसद मद के उपयोग को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रखा अपना पक्ष कहा क्षेत्र में जल्द दिखेगा विकास, धरातल पर उतरेगी विकास योजनाएं1
- हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीएमएफटी मद से लगभग 46 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई एक जीवनरक्षक एम्बुलेंस लंबे समय से धूल फांक रही थी। हृदय रोगियों की आपात सेवा के लिए लाई गई यह एम्बुलेंस प्रबंधन की उदासीनता के कारण कबाड़ बनने की स्थिति में पहुंच गई थी। इस गंभीर मामले पर सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की नजर पड़ी, जिन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने आर्थो वार्ड की अव्यवस्थाओं का मुद्दा भी उठाया। उनके हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रशासन ने एम्बुलेंस की सफाई कर उसे तुरंत संचालन में लाने का निर्देश दिया और आर्थो वार्ड में सुधार का भरोसा दिया। इस पहल से न केवल एक महत्वपूर्ण संसाधन बचा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद भी जगी।3
- *चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 40 एकड़ में लगी फसल नष्ट* दिनांक 16.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिलोदर में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 40 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। *बरामदगी :* घटनास्थल से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गईं 1. 3 डिलीवरी पाइप अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है। *संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी :* 1. श्री अजित कुमार बिमल sdpo बरही 2. श्री चंद्रशेखर पु0नि0 बरही अंचल 3. सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपरण 7. Si सुबिन्दर राम 8. SI सरवन कुमार पासवान 7. Asi बदल महतो एवं सशत्र बल 8. बनपाल सरवन कुमार अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। *उल्लेखनीय है कि खेती से पहले चौपरण थाना अंतर्गत खेती से पूर्व जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसके आलोक में आज दिनांक-16/01/26 को ग्राम अहरी में अफीम विनिष्टिकरण अभियान चलाया गया जिसमें यह पाया गया कि पूर्व में जिस स्थानों में अफीम की खेती की गई थी उसमें सरसो एवं मूंगफली की खेती की गई है । हज़ारीबाग पुलिस की लगातार जागरूकता अभियान एवं विनिष्टिकरण अभियान के फलस्वरूप अफीम की खेती में अंकुश पाया गया है । लगातार आगे भी अफीम की खेती की विनिष्टिकरण को लेकर अभियान जारी रहेगा* *पुलिस अधीक्षक,* *हज़ारीबाग*3
- diuti kr samay cricket khelna #cricketlover #cricket1
- Makar Sankranti ke Avsar mein Gett Together Track Singing Ramgarh 😊1
- केंद्रीय मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास पर चूड़ा–दही सह मिलन समारोह का आयोजन1
- संवाददाता।अजय कुमार रजक डुमरी।जामतारा स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र(रेफरल अस्पताल) डुमरी में शनिवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया साथ ही आक्रोश में आक्रोशित होकर अस्पताल के पूछताछ केन्द्र की खिड़की तोड़ दिया।परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नही दिया नतीजतन उपरोक्त की लापरवाही से नवजात असमय काल के गाल में समा गया।घटना के बाद मृतक नवजात के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।बताया जाता है कि इसरी बाजार के पंजाबी टोला निवासी छोटू कुमार की पत्नी रिया देवी (20) को प्रसव पीड़ा होने के बाद शुक्रवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया जहां पूर्वाह्न 11:30 बजे रिया ने एक बच्चे को जन्म दिया।जन्म के समय बच्चे का वजन 2 केजी 320 ग्राम था।वहीं परिजनों का लिखित आरोप है कि जन्म के बाद से ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी।चिकित्सक एवं नर्स को इस बाबत बताने के बावजूद कोई नहीं आया और सभी ने उन्हें जवाब दिया कि हम क्या करें।बच्चे को स्वयं संभालिये।बच्चे के पिता का आरोप है कि देर रात्रि लगभग 2 बजे बच्चे के कराहने पर वे इसकी जानकारी ड्यूटी में तैनात नर्स को दिया।तब नर्स ने कहा कि सुबह किसी चिकित्सक को दिखा लीजिएगा।आरोप है कि रात्रि में किसी चिकित्सक एवं नर्स ने नवजात शिशु का इलाज किया होता तो शायद बच्चा जीवित होता।सुबह जब चिकित्सक जुनैद को दिखाया गया तो बताया कि नवजात शिशु की मृत्यु हो चुकी है।इधर इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बताया कि बच्चे का प्रसव नर्स गीता ने कराई थी।वहीं रात्रि में नर्स कुंती का ड्यूटी था एवं चिकित्सक के रूप डा पावेल पराशर थे।वहीं अगली सुबह डाक्टर जुनैद की ड्यूटी थी।नवजात शिशु की मौत सुबह 11:40 बजे हुई है।नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ था और नियमानुसार 24 घंटे के बाद प्रसुता एवं शिशु को अस्पताल से डिस्चार्ज करना था।अब 24 घंटे स्वस्थ रहने के बाद बच्चे की मौत हो जाती है।ऐसा किस कारण से हुआ।यह जांच का विषय है।यदि घटना में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही सामने आएगी तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।बताया कि वे मामले की जानकारी सीएस को दे दिए हैं और जांच कमिटी बना कर मामले की जांच करने का आग्रह किये हैं।3
- #गोल_पौष मेला_का बीडीओ और सीओ ने किया उद्घाटन dknewsjharkhandl61641