गोवर्धन व्यापारी नेता गणेश पहलवान पर बदमाशों ने फायरिंग कर किया प्राण घातक हमला बाल बाल बचे व्यापारियों में रोज गोवर्धन में हो रहे रोजाना आये दिन कुछ ना कुछ घटना को लेकरकार्रवाई की मांगगोवर्धन में बदमाशों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष और जिले के वरिष्ठ व्यापारी नेता गणेश पहलवान पर रविवार की रात 12:00 बजे घर के समीप बाइक समर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली से व्यापारी नेता गणित पहलवान बाल बाल बच गए वारदात को अंजाम लेकर हमलावर मानसी गंगा की तरफ फरार हो गए व्यापारिक नेहुए जानलेवा हमले की गंभीर वारदात से आम जनता और व्यापारियों में रोष व्याप्त है जानकारी के अनुसार दस विसा के रहने वाले गणेश पहलवान नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हैगनी मत रही कि निशाना चूक गयाऔर व्यापारी नेता की जान बच गईशोर गोल सुनकर राहगीर आ गए और वारदात को अंजाम देकर हमला वर्तमान थी गंगा की तरफ फरार हो गएव्यापारी नेता गणेश पहलवानपर हुए जानलेवा हमले की गंभीर वारदात से आम जनता व्यापारियों परिक्रमार्थियो बाहर से आने वाले लोग स्तब्ध हैं के खुलासे और हमलावरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है
गोवर्धन व्यापारी नेता गणेश पहलवान पर बदमाशों ने फायरिंग कर किया प्राण घातक हमला बाल बाल बचे व्यापारियों में रोज गोवर्धन में हो रहे रोजाना आये दिन कुछ ना कुछ घटना को लेकरकार्रवाई की मांगगोवर्धन में बदमाशों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष और जिले के वरिष्ठ व्यापारी
नेता गणेश पहलवान पर रविवार की रात 12:00 बजे घर के समीप बाइक समर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली से व्यापारी नेता गणित पहलवान बाल बाल बच गए वारदात को अंजाम लेकर हमलावर मानसी गंगा की तरफ फरार हो गए व्यापारिक नेहुए
जानलेवा हमले की गंभीर वारदात से आम जनता और व्यापारियों में रोष व्याप्त है जानकारी के अनुसार दस विसा के रहने वाले गणेश पहलवान नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हैगनी मत रही कि निशाना चूक गयाऔर व्यापारी नेता की जान बच गईशोर गोल सुनकर राहगीर आ गए
और वारदात को अंजाम देकर हमला वर्तमान थी गंगा की तरफ फरार हो गएव्यापारी नेता गणेश पहलवानपर हुए जानलेवा हमले की गंभीर वारदात से आम जनता व्यापारियों परिक्रमार्थियो बाहर से आने वाले लोग स्तब्ध हैं के खुलासे और हमलावरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है
- मथुरा जिले में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर बड़ी कार्रवाई पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया आगे भी रहेगा जारी1
- Post by Subhash Chand1
- gaon neyabas me 1 ort ki htiya ka mamla samne aya he1
- पत्रकार*रोहिताश कुमार जाटव स्थान*रामगढ़ हैडिंग *सेवा सारथी फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्त शिविर आयोजन को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा गया* रामगढ़/अलवर। सेवा सारथी फाउंडेशन, रामगढ़ (अलवर) द्वारा आज उपखंड क्षेत्र रामगढ़ में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने एवं युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी (SDM) रामगढ़ को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि रामगढ़ क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में नशा मुक्त शिविर आयोजित किए जाएँ, जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएँ तथा नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर परडॉ हनीफ मेव अब्दुल बासित मेवाती, एडवोकेट शब्बीर खान, आसिम खान, साहिल मेवाती, इरफान खान, समीर, वसीम सिंगहल सहित सेवा सारथी फाउंडेशन के अन्य साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सेवा सारथी फाउंडेशन ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील की।4
- विराटनगर के रा. बालिका उच्च प्रा. विद्यालय बागावास चौरासी में बूधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित किए,इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग और सहायता पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य महेंद्र ककड़,प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल ,प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सहयोग जरूरतमंद की सहायता करना और मानव जन जागृति संस्थान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार आवाज न्यूज रुदावल, भरतपुर रुदावल (भरतपुर) भीषण आग का तांडव छप्परनुमा मकान जलकर खाक, घरेलू सामान के साथ गंभीर रूप से झुलसी बकरियां, रुदावल तहसील क्षेत्र के गांव नरीपुरा में देर रात अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग ने एक गरीब परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते एक छप्परपोश मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस हादसे में घर के भीतर रखा सारा घरेलू सामान खाक हो गया, वहीं बांधकर रखी गई बकरियां व पड्डा गंभीर रूप से झुलस गए, मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित रवि बंजारा के घर में देर रात के समय अचानक चिंगारी उठी। तेज हवा और फूस का घर होने के कारण आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक घरवाले और ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग पूरे छप्पर में फैल चुकी थी। ग्रामीणों की सहायता से वमुश्किल आग पर काबू पाया गया,1
- गांव मिल्सवा का पूरा रोड ख़राब हो चुका हैं हीये यह गंभीर नदी की पुलिया है जो कभी भी हादसा हो सकता है राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि इस जिसे जल्दी बनवा मिल्सवा , रूपवास, भरतपुर, राजस्थान1
- गांव खेड़ला में विकास कार्य पर सवाल, खराब सामग्री देखकर भड़के लोग |●| "पलवल के खेड़ला गांव में हाल ही में नाली निर्माण के दौरान घटिया मटेरियल के इस्तेमाल पर ग्रामीणों ने कड़ा एतराज़ जताया है। गांव वासियों का कहना है कि इस तरह के घटिया निर्माण से उनकी सुरक्षा और विकास पर सवाल उठते हैं। देखते हैं प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता1
- सोशल मीडिया और मोनालिसा` महाकुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा आज स्टार बन चुकी है. आज ये जहां भी जाती हैं, इन्हें फैन घेर लेते हैं. आज सोशल मीडिया ने मोनालिसा की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल डाली है.1