Shuru
Apke Nagar Ki App…
e रिस्का पर का कटेगा चालान
जन सेवक
e रिस्का पर का कटेगा चालान
More news from बिहार and nearby areas
- रिपोर्ट बिप्लव कुमार गयाजी. ज्ञान की नगरी बोधगया में बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन एक से बढ़कर प्रस्तुती से सभी लोग हुए गदगद,छोटी कलाकार साक्षी पल्लवी साहू ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सबको मनमोह लिया। गयाजी के ज्ञान के नगरी बोधगया में चल रहे दिन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन आज एक से एक देश के प्रसिद्ध कलाकार ने अपनी प्रस्तुति से सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस कड़ी में मंच पर छोटी कलाकार साक्षी पल्लवी साहू ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सबको मनमोह लिया और एक से एक बढ़कर प्रस्तुती दी। साक्षी पल्लवी साहू ने नित्य में कई अवार्ड जीत चुकी हैं पिछले साल भी बौद्ध महोत्सव में भाग ली थी। उनकोनर पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य में भी प्रतिदिन दो घंटा समय देती है। नृत्य के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित कर रही हैं और आईपीएस की तैयारी कर रही हैं एक साथ दोनों को मैनेज करती है।2
- e रिस्का पर का कटेगा चालान1
- अनुमंडल स्तरीय निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी का 46 वाॅ स्थापना दिवस समारोह रिकाबगंज में सोलास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अरविंद कुमार वर्मा, सदस्य जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति,गया तथा ममता चौरसिया,वार्ड पार्षद, नगर परिषद टिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए अपने उद्गार भाषण में कहा कि यह पुस्तकालय विगत छेयालिस वर्षों से शिछा का दीप जलाते आया है,यह एतिहासिक नगरी टिकारी के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है जहां पर स्तरीय साहित्य सामाग्री की उपलब्ध ता है।उन्होने युवा वर्ग से पुस्तकालय से जुडने की अपील की।अपने अधयछीय भाषण में पुस्तकालय अध्यक्ष जे.के.निराला ने कहा कि आज की कम्प्यूटर आधारित शिछा मात्र अछर ग्यान दे सकती है नैतिक ग्यान के लिए समाज में पुस्तकालय का स्थान जीवन्त होना आवश्यक है।युवा वर्ग पुसतको का अध्ययन कर स्तरीय ग्यान प्राप्त कर सकता है। आज के कार्यक्रम में कुमारी माधुरी,रामजी प्रसाद, व्यास जी उर्फ रामजी अकेला,मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां,मिथलेश कुमार नंदवंशी, मनोज कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, पवन कुमार, ठाकुर सुधीर, वीरेंद्र अवस्थी, आनन्द कुमार, राजु ठाकुर, श्याम सुंदर शर्मा मुखर्जी, मानवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित मेधा प्रतियोगिता परीछा में प्रथम स्थान पाने वाली सपना कुमारी,खुशी कुमारी,ज्योति कुमारी,पुजा कुमारी, शिवानी कुमारी सभी कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जयकिशोर कुमार निराला ने कहा कि यह संस्थान गरीब छात्रों के लिए विशेष छात्रवृति योजना का संचालन करने का प्रस्ताव आज की सभा में पारित करता है,जिससे मेधावी गरीब छात्रों को उच्च शिछा प्राप्ती में मदद मिलेगी।1
- मेरी बिटिया सृष्टि का जन्मदिन1
- सड़क नहीं होने के कारण कंधे पर मरीज को ले जाने को मजबुर अजीतगढ़ गांव के लोग मेसकौर (नवादा) प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुरसराय पंचायत के अजीतगढ़ गांव में आजादी के बाद भी सड़क नसीब नहीं है एक तरफ बिहार सरकार ढोल पीट रही है कि सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है लेकिन आज भी अजीतगढ़ के लोग सड़क बनने की बाट जोह रहे हैं अजीतगढ़ निवासी सीताराम जी की धर्मपत्नी की अचानक तबियत खराब होने के कारण लोग मरीज को खटिया पर लिटाकर कंधे देकर ले जाने को मजबुर है स्थानीय लोगों ने नवादा सांसद और रजौली विधायक से जल्द ही सड़क बनवाने की अपील की है1
- हमारे गई के मुखिया पंचायत सचिव का ध्यान उसपे नहीं है सिर्फ घुस खाने को बोल दो तो सबसे आगे रहेंगे2
- गोह(औरंगाबाद) देवकुंड थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे दो दिवसीय देवकुंड महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन की। बैठक में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी,बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर, सीओ संजय कुमार, महंत कन्हैयानंद पुरी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार,पंचायत जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एसडीओ अमीत राजन ने बताया कि जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं बिहार कला संस्कृति विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय देवकुंड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 16 व 17 फरवरी को प्रस्तावित तिथि निर्धारित की गई है। यह आयोजन देवकुंड स्थित रामशरण सिंह यादव कॉलेज के खेल मैदान आयोजित की जाएगी। इसके प्रचार प्रसार के चौक चौराहों पर होडिंग लगाए जाएंगे। बैठक में स्थानीय कलाकारों के चयन पर विशेष चर्चा की गई। एसडीओ ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। नौरंगा मोड़, दुलार बिगहा मोड़, हॉस्पिटल मोड़, हथियारा-बनतारा एवं अन्य मार्गों पर ड्रॉप गेट बनाएं जायेंगे। मुख्य1
- रिपोर्ट बिप्लव कुमार गयाजी. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गयाजी जिले के ज्ञान की नगरी बोधगया कालचक्र मैदान में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बौद्ध महोत्सव तीन दिवसीय 22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक चलेगी। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों सहित लोकल कलाकार अपनी-अपने संगीत नृत्य के माध्यम से जलवा बिखरेगी इन सभी कलाकारों के प्रस्तुति से गयाजी के दर्शन को झूमने पर मजबूर करेंगे। उद्घाटन के मौके पर पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद बीटीएमसी के सदस्य अरविंद सिंह,सचिव डॉक्टर श्वेता महारथी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी,जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, विधायक रोमित कुमार, मनोरमा देवी नगर आयुक्त तमाम जनप्रतिनिधि लोग मंच पर उपस्थित थे।2