सिरोही; पिंडवाडा! सिरोही जिला के पिंडवाडा तहसील मे रोहिडा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय एवम भाजपा जिला मंत्री पवन राठौड़ की तानाशाही ! रोहिडा ग्राम पंचायत मे पिपेला गाँव मे सरपंच पवन राठौड़ द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा हैं अवेध खनन! उसके बारे मे ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर और SDM को ज्ञापन सौंपा था और अवगत भी कराया लेकिन आज दिन तक कोई ठोस कारवाई नहीं की गई! रोहिडा सरपंच पवन राठौड़ ने उसकी पत्नी चेतना देवी के नाम 2.3 बीघा जमीन खरीदी थी और पास मे पड़ी सरकारी बिला नाम भूमि पर अवेध खनन कर स्वय के JCB व डंपरो द्वारा मार्केट मे परिवहन किया जाता हैं जब पिपेला के ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई ! तो सरपंच पवन राठौड़ का कहना है की जहा तक शिकायत करनी हैं कर लो पर सिरोही का पुरा प्रशासन मेरे कहने पर चल रहा हैं पवन राठौड़ भाजपा के जिला मंत्री होने से पद का दुरपयोग करता हैं! अगर भाजपा सरकार ने टाइम रहते पवन राठौड को पार्टी पद से बर्खास्त नहीं करती हैं तो आने वाले समय मे भारतीय जनता पार्टी को बहुत सारा नुकसान झेलना पड़ेगा और राजस्थान सरकार अवेध खनन को पूरी तरह रोकने का अभियान चला कर दिशा निर्देश जारी Subh जा रहा है आखिर सिरोही प्रशासन को यह कारवाई करने मे क्यो हो रही हैं परेशानी! अब सवाल यह हैं की आखिरकार कारवाई होती हैं या नहीं
सिरोही; पिंडवाडा! सिरोही जिला के पिंडवाडा तहसील मे रोहिडा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय एवम भाजपा जिला मंत्री पवन राठौड़ की तानाशाही ! रोहिडा ग्राम पंचायत मे पिपेला गाँव मे सरपंच पवन राठौड़ द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा हैं अवेध खनन! उसके बारे मे ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर और SDM को ज्ञापन सौंपा था और अवगत भी कराया लेकिन आज दिन तक कोई ठोस कारवाई नहीं की गई! रोहिडा सरपंच पवन राठौड़ ने उसकी पत्नी चेतना देवी के नाम 2.3 बीघा जमीन खरीदी थी और पास मे पड़ी सरकारी बिला नाम भूमि पर अवेध खनन कर स्वय के JCB व डंपरो द्वारा मार्केट मे परिवहन किया जाता हैं जब पिपेला के ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई ! तो सरपंच पवन राठौड़ का कहना है की जहा तक शिकायत करनी हैं कर लो पर सिरोही का पुरा प्रशासन मेरे कहने पर चल रहा हैं पवन राठौड़ भाजपा के जिला मंत्री होने से पद का दुरपयोग करता हैं! अगर भाजपा सरकार ने टाइम रहते पवन राठौड को पार्टी पद से बर्खास्त नहीं करती हैं तो आने वाले समय मे भारतीय जनता पार्टी को बहुत सारा नुकसान झेलना पड़ेगा और राजस्थान सरकार अवेध खनन को पूरी तरह रोकने का अभियान चला कर दिशा निर्देश जारी Subh जा रहा है आखिर सिरोही प्रशासन को यह कारवाई करने मे क्यो हो रही हैं परेशानी! अब सवाल यह हैं की आखिरकार कारवाई होती हैं या नहीं
- सिरोही; पिंडवाडा! सिरोही जिला के पिंडवाडा तहसील मे रोहिडा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय एवम भाजपा जिला मंत्री पवन राठौड़ की तानाशाही ! रोहिडा ग्राम पंचायत मे पिपेला गाँव मे सरपंच पवन राठौड़ द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा हैं अवेध खनन! उसके बारे मे ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर और SDM को ज्ञापन सौंपा था और अवगत भी कराया लेकिन आज दिन तक कोई ठोस कारवाई नहीं की गई! रोहिडा सरपंच पवन राठौड़ ने उसकी पत्नी चेतना देवी के नाम 2.3 बीघा जमीन खरीदी थी और पास मे पड़ी सरकारी बिला नाम भूमि पर अवेध खनन कर स्वय के JCB व डंपरो द्वारा मार्केट मे परिवहन किया जाता हैं जब पिपेला के ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई ! तो सरपंच पवन राठौड़ का कहना है की जहा तक शिकायत करनी हैं कर लो पर सिरोही का पुरा प्रशासन मेरे कहने पर चल रहा हैं पवन राठौड़ भाजपा के जिला मंत्री होने से पद का दुरपयोग करता हैं! अगर भाजपा सरकार ने टाइम रहते पवन राठौड को पार्टी पद से बर्खास्त नहीं करती हैं तो आने वाले समय मे भारतीय जनता पार्टी को बहुत सारा नुकसान झेलना पड़ेगा और राजस्थान सरकार अवेध खनन को पूरी तरह रोकने का अभियान चला कर दिशा निर्देश जारी Subh जा रहा है आखिर सिरोही प्रशासन को यह कारवाई करने मे क्यो हो रही हैं परेशानी! अब सवाल यह हैं की आखिरकार कारवाई होती हैं या नहीं1
- जालौर शहर के नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन हुआ तराना ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि महीने के हर अंतिम रविवार को नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी संगीत के माध्यम से तनाव मुक्त होते हैं आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों द्वारा धार्मिक भजन देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई डायरेक्टर भूतड़ा ने बताया कि नेहरू पार्क में रोजाना सवेरे योग का कार्यक्रम भी आयोजित होता है जिसमें शहर वासी योगाभ्यास करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि तनाव मुक्त रहने के लिए मनपसंद संगीत एक औषधि का कार्य करता है आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तराना ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे1
- नए वर्ष की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन आभार4
- राजस्थान की जीवन रेखा अरावली पर्वतमाला एवं मनरेगा योजना को समाप्त करने की साजिश को हमें एकजुट होकर रोकना है ---- विधायक परमार ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया खेरवाडा, 28 दिसम्बर। विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जीवन रेखा अरावली पर्वतमाला खनन माफियाओं से एवं मनरेगा योजना को समाप्त करने की साजिश के विरोध में हमें एकजुट होकर अपनी आवाज उठाने के साथ ही आम जनता तक यह बात पहुँचाने का आव्हान किया। डाक्टर परमार आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाडा के प्रांगण में महात्मा गॉंधी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आव्हान पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं गरीबों के अधिकार मनरेगा योजना को बचाने के लिए आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान का अधिकतर भाग अरावली पर्वतमाला में आता है। जिसकी पर्यावरण, जलवायु, वर्षा एवं बढते हुए रेगिस्तान को रोकने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। डाक्टर परमार ने कहा कि केन्द्र सरकार का आदेश जनता को गुमराह करने के लिए है, जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं बदलेगा, अरावली पर्वतमाला पर खतरा बना रहेगा। इसके लिए हमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश - निर्देश के अनुसार आगे कार्य करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यालय पर झण्डा रोहण करने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा द्वारा विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाक्टर दयाराम परमार के नेतृत्व में अरावली पर्वतमाला बचाने के लिए आम जनता में जागरुकता लाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाडा से " जनजागरण " पैदल मार्च निकाला गया। कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस -------------------------------------- विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने देश को आजाद करवाने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी भारत का सबसे पुराना राजनीतिक दल है। इसकी स्थापना 28 दिसम्बर 1885 ई में मुम्बई में गोकुलदास तेजपाल संस्कृति महाविद्यालय के भवन में की गई थी। इसके संस्थापक ए. ओ. ह्रुम थे और प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी बनाये गए थे। वर्तमान कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे है। उन्होंने कहा कि हमें साथ मिलकर कांग्रेस की सोच और विचारधारा को जन - जन तक पहुँचाना है। समारोह को ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा ने भी सम्बोधित किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश मीणा, विशिष्ट अतिथि देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर के उपाध्यक्ष कान्ति लाल पटेल, संगठन महासचिव गजेन्द्र कोठारी, महासचिव पन्नालाल परमार, पूर्व प्रधान खेरवाडा पुष्पा मीणा, पूर्व प्रधान नयागांव कमला देवी परमार, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष फैज मोहम्मद मकरानी, अब्दुल रज्जाक मकरानी, कोषाध्यक्ष भरत जैन, महासचिव मोहन लाल औदिच्य, संगठन महासचिव प्रदीप भणात,राकेश जैन, नफीसा बानो, रतन लिम्बात, अमृतलाल सालवी, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, कांग्रेस नयागांव मण्डल अध्यक्ष बसन्त कुमार सोलवीया,ग्राम पंचायत असारीवाडा प्रशासक सुरेश अहारी, थाणा ग्राम पंचायत प्रशासक देवी सिंह गरासिया, ग्राम पंचायत बडला प्रशासक टीना मीणा, भोमटावाड ग्राम पंचायत प्रशासक अजय डामोर, ग्राम पंचायत जवास प्रशासक रमेश मीणा, ग्राम पंचायत परबीला के प्रशासक बदामी लाल मीणा, गोरी शंकर बोदर, कन्हैयालाल परमार, प्रभु लाल सोलवीया,रणजीत भगोरा,हींका प्रशासक बाबूलाल मीणा, नगर अध्यक्ष राजकुमार जैन, देहात जिला कांग्रेस ओ बी सी सचिव लोकेश बसरे, फिरोज खान, नितेश अग्रवाल, सरफराज , पंचायत कांग्रेस इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डोर, नान सिंह गरासिया,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी, राजेश उपाध्याय, शान्ति लाल बोडात, पूर्व सरपंच धनजी परमार, सुखलाल गरासिया, हीरालाल फनात, रामजी भाई पटेल,हुरमालसिंह बोडात, लक्ष्मण दरंगा,थावरचंद लट्टा,शंकर लाल डोडियार,सहीत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।7
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- बाली की सरज़मीं पर ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स पर अज़ीमुशान नातिया जलसा आयोजित। बाली। पाली बाली। अजमेर शरीफ के ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स के मुबारक मौके पर बाली की सरज़मीं पर शनिवार रात नमाज़-ए-ईशा के बाद एक अज़ीमुशान नात, मनकबत व शेरो-शायरी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह भव्य आयोजन मौला अली कमेटी बाली की ओर से अकरम खांजी की गली, बाल उद्यान के पास रखा गया, जिसमें बड़ी शानो-शौकत के साथ श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। जलसे का आगाज़ जमा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना सिराजुद्दीन अशरफी ने कुरान-ए-पाक की तिलावत से किया। इसके पश्चात बाली के मशहूर नातख्वां सैयद इम्तियाज अली एवं सैयद इमरान अली ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में नात-ए-पाक पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी नातख्वानों ने शिरकत की। हिम्मतनगर (गुजरात) से आए महमूद-ए-मुस्तजाब साहब, जनाब मेहबूब साहब, बुलबुले मुस्तजाब जनाब मोईनुद्दीन साहब, गुजरात से नक़ीब-ए-हिंदोस्तान ज़ीशान बरकाती साहब तथा मुंबई से बुलबुले बाग़-ए-मदीना सलमान रज़ा अशरफी ने अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नातिया कलाम के माध्यम से हज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत, अली शेर-ए-ख़ुदा, गौस-ए-पाक एवं ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में बयान किया गया। नातों और मनकबत के दौरान मुस्लिम समाज के लोग झूम उठे। मौला अली कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में नारे-ए-तकबीर, नारे-ए-रिसालत और अली हैदर के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। आयोजन में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही और अंत में मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की गई।4
- Post by My Love2
- “अरावली पर 20 नवंबर के आदेश पर SC की रोक, अरावली का भविष्य: फैसला अब 21 जनवरी 2026 को”1