Shuru
Apke Nagar Ki App…
District.reporter.babulaljogawat
More news from Rajasthan and nearby areas
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- बाली की सरज़मीं पर ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स पर अज़ीमुशान नातिया जलसा आयोजित। बाली। पाली बाली। अजमेर शरीफ के ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स के मुबारक मौके पर बाली की सरज़मीं पर शनिवार रात नमाज़-ए-ईशा के बाद एक अज़ीमुशान नात, मनकबत व शेरो-शायरी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह भव्य आयोजन मौला अली कमेटी बाली की ओर से अकरम खांजी की गली, बाल उद्यान के पास रखा गया, जिसमें बड़ी शानो-शौकत के साथ श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। जलसे का आगाज़ जमा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना सिराजुद्दीन अशरफी ने कुरान-ए-पाक की तिलावत से किया। इसके पश्चात बाली के मशहूर नातख्वां सैयद इम्तियाज अली एवं सैयद इमरान अली ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में नात-ए-पाक पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी नातख्वानों ने शिरकत की। हिम्मतनगर (गुजरात) से आए महमूद-ए-मुस्तजाब साहब, जनाब मेहबूब साहब, बुलबुले मुस्तजाब जनाब मोईनुद्दीन साहब, गुजरात से नक़ीब-ए-हिंदोस्तान ज़ीशान बरकाती साहब तथा मुंबई से बुलबुले बाग़-ए-मदीना सलमान रज़ा अशरफी ने अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नातिया कलाम के माध्यम से हज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत, अली शेर-ए-ख़ुदा, गौस-ए-पाक एवं ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में बयान किया गया। नातों और मनकबत के दौरान मुस्लिम समाज के लोग झूम उठे। मौला अली कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में नारे-ए-तकबीर, नारे-ए-रिसालत और अली हैदर के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। आयोजन में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही और अंत में मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की गई।4
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के सुरपुरा बांध रोड़ नंदपुरी बस स्टैंड पर सांवरिया पानी पुरी भेलपुरी की लारी पर अब चाट भी मिलने लग गयी हैं ।1
- जालौर शहर के नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन हुआ तराना ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि महीने के हर अंतिम रविवार को नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी संगीत के माध्यम से तनाव मुक्त होते हैं आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों द्वारा धार्मिक भजन देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई डायरेक्टर भूतड़ा ने बताया कि नेहरू पार्क में रोजाना सवेरे योग का कार्यक्रम भी आयोजित होता है जिसमें शहर वासी योगाभ्यास करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि तनाव मुक्त रहने के लिए मनपसंद संगीत एक औषधि का कार्य करता है आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तराना ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे1
- नए वर्ष की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन आभार4
- सिरोही; पिंडवाडा! सिरोही जिला के पिंडवाडा तहसील मे रोहिडा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय एवम भाजपा जिला मंत्री पवन राठौड़ की तानाशाही ! रोहिडा ग्राम पंचायत मे पिपेला गाँव मे सरपंच पवन राठौड़ द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा हैं अवेध खनन! उसके बारे मे ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर और SDM को ज्ञापन सौंपा था और अवगत भी कराया लेकिन आज दिन तक कोई ठोस कारवाई नहीं की गई! रोहिडा सरपंच पवन राठौड़ ने उसकी पत्नी चेतना देवी के नाम 2.3 बीघा जमीन खरीदी थी और पास मे पड़ी सरकारी बिला नाम भूमि पर अवेध खनन कर स्वय के JCB व डंपरो द्वारा मार्केट मे परिवहन किया जाता हैं जब पिपेला के ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई ! तो सरपंच पवन राठौड़ का कहना है की जहा तक शिकायत करनी हैं कर लो पर सिरोही का पुरा प्रशासन मेरे कहने पर चल रहा हैं पवन राठौड़ भाजपा के जिला मंत्री होने से पद का दुरपयोग करता हैं! अगर भाजपा सरकार ने टाइम रहते पवन राठौड को पार्टी पद से बर्खास्त नहीं करती हैं तो आने वाले समय मे भारतीय जनता पार्टी को बहुत सारा नुकसान झेलना पड़ेगा और राजस्थान सरकार अवेध खनन को पूरी तरह रोकने का अभियान चला कर दिशा निर्देश जारी Subh जा रहा है आखिर सिरोही प्रशासन को यह कारवाई करने मे क्यो हो रही हैं परेशानी! अब सवाल यह हैं की आखिरकार कारवाई होती हैं या नहीं1
- दो कदम तुम भी चलों, दो कदम हम भी चले" गीत संगीत संध्या कार्यक्रम बैनर का विमोचन हुआ बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा नये साल 2026 के अवसर पर 1 जनवरी गुरुवार की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में सदाबहार फिल्मी गीतों पर आधारित "दो कदम तुम भी चलो, दो कदम हम भी चले".... गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था अध्यक्ष मेघराज नागल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गोगा गेट सर्किल स्थित राजाराम धारणिया बाइक शोरूम में बैनर का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उधोगपति रामरतन धारणिया किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से कर रहे बीकानेर दवा मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी एवं सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम से जुड़े हुए मंच संचालक इंजीनियर कमलकांत सोनी, समाजसेवी सुशील यादव, सहयोगी सैय्यद अख्तर, सिंगर रामकिशोर यादव, राधेश्याम ओझा, कार्यक्रम निर्देशक प्रेम स्वामी, समाज सेवी एनडी कादरी, व्यवसायी नारायण बिहाणी, कार्यक्रम सहयोगी भवानी सिंह, शाकिर हुसैन , विक्रम सिंह पडिहार सहित आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी संगीत प्रेमियों से कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की। शोरूम से जुड़े संगीत प्रेमी मदन सारस्वत,मनीष सोलंकी, जयदेव कुमार तोमर, भैरू सिंह राठौड़, रतन कुमार रंगा,शिव कुमार जोशी, सुरज सोलंकी, मनीष विश्नोई, विजय पाल विश्नोई, दुर्गा सोलंकी,पुजा मारू, प्रियंका, चेतना, तमन्ना, बबीता, शिवानी, नेहा शर्मा, रेखा, वेद प्रकाश, विष्णु, मूलसिंह,राम विश्नोई, बंशीलाल, रमेश जैन,दिन दयाल, अविनाश उपस्थित थे। नागल बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली की सिंगर यास्मीन खान मुख्य गायिका की भूमिका में होगी। साथ में बीकानेर के स्थानीय गायक कलाकार यास्मीन के साथ डुएट सोंग की प्रस्तुतियां देंगे। फोटो 01 संलग्न है1
- it's movie ko Dekhi aur bataiye yah kaun se movie ka seen hai aur aap logon mein se kitne logon Ne dekha Hai1