Shuru
Apke Nagar Ki App…
शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रवाना
Chhotu kumar singh
शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रवाना
More news from Hazaribagh and nearby areas
- हजारीबाग में जल सत्याग्रह का असर: फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक की पहल से सड़क और नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ पगमिल के आला हजरत मस्जिद के पास जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए संजर मलिक के अनोखे विरोध प्रदर्शन ने जिला प्रशासन और झारखंड सरकार को मजबूर किया। करोड़ों रुपये के टेंडर पास होकर सड़क और नाला निर्माण कार्य आज से शुरू हुआ। झारखंड : हजारीबाग के इंद्रपुरी से छड़वा जाने वाले रास्ते पर पगमिल के आला हजरत मस्जिद के पास जल जमाव की समस्या ने वर्षों से लोगों को परेशान कर रखा था। इस समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से समाज सेवी और शांति समिति के सदस्य, फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जल सत्याग्रह के तहत सड़े गले बदबूदार पानी में सो कर अपना विरोध दर्ज किया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का असर पूरे जिला प्रशासन से लेकर झारखंड सरकार तक महसूस हुआ। नगर निगम के अधिकारियों ने भी इस पर तुरंत ध्यान दिया। विरोध प्रदर्शन का परिणाम यह हुआ कि उसी वक्त उपायुक्त ने इस समस्या का प्राकलण तैयार कर मुख्यालय भेजा। नाला की सफाई और सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपये के टेंडर पास हुए और काम जल्द ही शुरू कर दिया गया। इस कार्य के शुरू होने पर सड़क से गुजरने वाली महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने संजर मलिक की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सही मायनों में आज के दिन अगर कोई नेता है तो वह संजर मलिक जैसा होना चाहिए। रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों की रक्षा के लिए संजर मलिक ने घर से यह कसम खा कर निकले थे कि जब तक इस जल जमाव की समस्या से निजात नहीं दिला देता, चैन से नहीं बैठूंगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए वह जो भी लोकतांत्रिक तरीके अपनाने पड़े, उन्होंने अपनाए और सफलता हासिल की। संजर मलिक ने झारखंड आंदोलनकारी की भूमिका निभाते हुए वह कार्य कर दिखाया, जो पिछले दस वर्षों से न तो कोई सांसद, न मंत्री, न विधायक, न मेयर, न उप मेयर, न ही पार्षद या कोई अन्य जन प्रतिनिधि कर सका था। संजर मलिक ने इस समस्या का समाधान केवल कुछ दिनों में कर दिखाया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें ढेरों दुआएं, बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। आज, संजर मलिक ने स्वयं स्थल पर जाकर जनता को सूचित किया कि उनके द्वारा किया गया वादा अब पूरा हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर के सामने हो रहे निर्माण कार्य की निगरानी करें ताकि किसी भी प्रकार की धांधली से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई ठेकेदार काम में फांकी मारने की कोशिश करता है, तो उसका विरोध किया जाए। संजर मलिक ने जनता के सामने यह बात रखी कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से समाज के हित में यह कदम उठाया है और अब उनकी मेहनत का परिणाम सबके सामने है। उनका यह प्रयास समाज के लिए एक मिसाल बन गया है कि कैसे एक व्यक्ति की दृढ़ संकल्प और ईमानदारी से किया गया संघर्ष पूरे समुदाय के जीवन को बेहतर बना सकता है। इस पूरे घटनाक्रम से यह साबित होता है कि जब जनता और प्रशासन एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी समस्या असंभव नहीं रह जाती। संजर मलिक के इस साहसिक कदम ने न केवल जल जमाव की समस्या को हल किया, बल्कि अन्य समाजसेवियों और नागरिकों के लिए एक प्रेरणा भी प्रस्तुत की है कि वे भी अपने क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।1
- ||vande Bharat in hazaribagh 😱😱||1
- Some Glimpses Of Demotand Park Hazaribagh 😍1
- हज़ारीबाग मे भीषण सड़क हादसा.. डीपीएस के छात्र और उसकी माँ की मृत्यु हाइवा की चपेट मे आने से1
- सेना भर्ती ट्रैनिंग सेंटर हज़ारीबाग |1
- शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रवाना1
- *कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन में तत्काल टिकट पर गुडों का राज, रेल प्रशासन मौन* *खुलेआम रेलवे काउंटर पर आकर फाड़ देते हैं लिस्ट दिखाते हैं अपनी दादागिरी* कतरास.कतरासगढ़ स्टेशन पर टिकट काउंटर में तत्काल टिकट बनाने वाले आम यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तत्काल टिकट के दलाल टिकट काउंटर पर आकर मानमाने ढंग से टांगे लिस्ट को फाड़ देते हैं. जिसे देखने वाले कोई नहीं होते हैं.आम यात्री 15 दिनों तक तत्काल टिकट कटवाने के लिए तरसते रहते हैं. घटना रविवार की रात 11:10 बजे की है. जहां युवक खुलेआम लिस्ट को फाड़ रहे हैं. वहीं गुंडा तत्व के लोग टिकट काउंटर पर हावी होकर तत्काल टिकट पर अपना कब्जा जमा कर अवैध कमाई कर रहे हैं. स्टेशन परिसर पर तैनात आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस ऐसे सामाजिक तत्वों के ऊपर लगाम लगाने में असफल दिख रही है. अगर यही स्थिति बनी रही तो यहां तत्काल टिकट को लेकर कभी भी खून खराबा हो सकती है.कोई भी आम यात्री की जान जा सकती है. गुंडागर्दी करने वाले लोग 10 से 15 के संख्या में आते हैं और लाइन में लगे लोगों को हतापाई कर हेलो दबंगई दिखाते हैं और भय दिखाकर भगा देते हैं. इस तरह की घटना रोजाना यहां देखने को मिलती है. रेल प्रशासन से आम यात्रियों ने आग्रह किया है कि ऐसे गुंडा तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की है. इसकी जानकारी डीआरएम को भी ट्वीट करके दें दी गई हैं. धनबाद डीआरएम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरपीएफ को कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया हैं.1
- नरसिम्हा स्पंज फैक्ट्री के अनियंत्रित हाइवा ने मां बेटे को चपेट में दोनों की दर्दनाक मौत, क्रोधित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मुआवजे की मांग पर अड़े 8 घंटे से सड़क जाम प्रशासन सुलह समझौते के प्रयास में, सांत्वना देने पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, संवाददाता: हजारीबाग के बड़कागांव रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें डिपीएस हजारीबाग में पढ़नेवाले छात्र अमर कुमार एवं इनकी मां ललिता देवी पति नन्द किशोर साव छवीनगर सिरसी के रहनेवाले की दर्दनाक मौत हो गई है प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि, आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है इस क्षेत्र में 7 विद्यालय होने के बाद भी दिन रात मालवाहक वाहन चलते रहता है जिसे प्रशासन की लापरवाही है यहां तक कहा कि पुलिस पैसे लेकर गाड़ीयों को नो इंट्री में प्रवेश करवाते हैं घटना से क्षुब्ध परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है जो लगातार 8 घंटा से आवागमन बाधित है जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का प्रयास निरंतर जारी है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है घटना की सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जितना जल्दी हो नो इंट्री का पालन प्रशासन करें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा दोषियों के विरुद्ध दण्डातम्क कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। Hazaribag Today News4