*बांकीमोंगरा में बनेगा खेल स्टेडियम एवं मंगल भवन का हुआ भूमिपूजन शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल जी ।* बांकीमोंगरा नगर की लंबे समय से मांग रही है एक सुविधा युक्त खेल मैदान जिससे खिलाड़ीयों को प्रोत्साहन एवं नए खिलाड़ीयों को बेहतर खेलने के प्रति रुची बढ़े यह मांग अब हकीकत में बदलने जा रही है। बांकीमोंगरा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देते हुए गजरा मैदान को अब एक व्यवस्थित स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा। *मंगलभवन* बाँकी मोंगरा क्षेत्र में लम्बे समय से मंगलभवन की मांग रही है कई बार प्रपोजल बनने एवं टेंडर निकलने के बाबजूद अभी तक यह सुविधा नहीं मिल पाई थी। इसको देखते हुए नगर पालिका परिषद् बनने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा के पदभार संभालते ही क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ जनता से जुड़ी व्यवस्था पर ध्यान देते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए एक भव्य मंगल भवन का निर्माण भी किया जाएगा। भूमिपूजन में मुख्य रूप से कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और बांकीमोंगरा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा सहित समस्त पार्षदगण के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह कार्य कुल 1 करोड़ 61 लाख में होगा जिसमें मंगल भवन 96 लाख रुपए व गजरा मैदान 65 लाख रुपए सौंदर्यीकरण होगा। इस दौरान भाजयुमो छत्तीसगढ़ पुर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि मैदान के स्टेडियम बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जनता का विश्वास और क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। साथ ही मंगल भवन के निर्माण से शहरवासियों को शादी-ब्याह और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त स्थान प्राप्त होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है और बजट की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की जनता की सुविधा के लिए परिषद निरंतर प्रयासरत है और यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो , पार्षद हेमंत साहनी, प्रमोद सोना, प्रमिला सायतोड़े, राजकुमार मिश्रा, दिलीप दास, राकेश अग्रवाल, श्रवण यादव, फणीधर कर्ष, राकेश पटेल, लक्ष्मण सिंह, लोकनाथ सिंह, श्रीमती रम्भा हेम सिंह कंवर, सहित मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, गोवर्धन सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधि, पालिका के अधिकारी - कर्मचारी, आसपास के नगरवासी उपस्थित थे।
*बांकीमोंगरा में बनेगा खेल स्टेडियम एवं मंगल भवन का हुआ भूमिपूजन शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल जी ।* बांकीमोंगरा नगर की लंबे समय से मांग रही है एक सुविधा युक्त खेल मैदान जिससे खिलाड़ीयों को प्रोत्साहन एवं नए खिलाड़ीयों को बेहतर खेलने के प्रति रुची बढ़े यह मांग अब हकीकत में बदलने जा रही है। बांकीमोंगरा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देते हुए गजरा मैदान को अब एक व्यवस्थित स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा। *मंगलभवन* बाँकी मोंगरा क्षेत्र में लम्बे समय से मंगलभवन की मांग रही है कई बार प्रपोजल बनने एवं टेंडर निकलने के बाबजूद
अभी तक यह सुविधा नहीं मिल पाई थी। इसको देखते हुए नगर पालिका परिषद् बनने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा के पदभार संभालते ही क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ जनता से जुड़ी व्यवस्था पर ध्यान देते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए एक भव्य मंगल भवन का निर्माण भी किया जाएगा। भूमिपूजन में मुख्य रूप से कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और बांकीमोंगरा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा सहित समस्त पार्षदगण के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह कार्य कुल 1 करोड़ 61 लाख में होगा जिसमें मंगल भवन 96 लाख रुपए व गजरा
मैदान 65 लाख रुपए सौंदर्यीकरण होगा। इस दौरान भाजयुमो छत्तीसगढ़ पुर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि मैदान के स्टेडियम बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जनता का विश्वास और क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। साथ ही मंगल भवन के निर्माण से शहरवासियों को शादी-ब्याह और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त स्थान प्राप्त होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है और बजट की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती
सोनी विकास झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की जनता की सुविधा के लिए परिषद निरंतर प्रयासरत है और यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो , पार्षद हेमंत साहनी, प्रमोद सोना, प्रमिला सायतोड़े, राजकुमार मिश्रा, दिलीप दास, राकेश अग्रवाल, श्रवण यादव, फणीधर कर्ष, राकेश पटेल, लक्ष्मण सिंह, लोकनाथ सिंह, श्रीमती रम्भा हेम सिंह कंवर, सहित मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, गोवर्धन सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधि, पालिका के अधिकारी - कर्मचारी, आसपास के नगरवासी उपस्थित थे।
- जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अनमैपड मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है। इनकी 2003 की सूची मे मैपिंग नहीं हुई है । इन मतदाताओं के माता-पिता या दादा-दादी का नाम ही नहीं था। प्रारंभिक प्रकाशन में बचे मतदाताओं के हिसाब से जिले में विभिन्न वोटर्स को नोटिस जारी किया गया है। अब इन मतदाताओं को मान्य 11 में से कोई भी एक दस्तावेज देना होगा। तहसीलों में एआरओ सुनवाई भी कर रहे हैं। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नाम मतदाता सूची से कटने का डर है। एसआईआर की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को हो चुका है।1
- छोटे-छोटे बच्चों में अच्छा परिवर्तन आ रहा है परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के कृपा से भगवती मानव कल्याण जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 🙏🙏🙏1
- good morning friends1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- Post by Gautam karsh1
- स्कूल जाने को निकली 17 वर्ष 3 दिन की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर 1:00 बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 48 वर्षीय पिता ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की में चकरभाठा थाना छेत्र में रहता हूँ ई रिक्शा चलाता हूँ कि मेरी 17 साल 03 दिन मेरी छोटी लडकी है जो चकरभाठा केम्प के एक स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ाई करती है जो दिनांक 09/01/2026 के सुबह करीबन 11:00 बजे अपने स्कूल जाने के लिये निकली थी साम को 5 बजे छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके स्कूल जा कर पता किये वहा बताये की ओ सुबह स्कूल ही नहीं आई है जिसकी आसपास एवं रिस्तेदारों मे पता तलाश किया पता नहीं चली है सुरु मे लगा कही चली गई होंगी लेकिन वापस नहीं आई तो आज रिपोर्ट करने आया हु मुझे सक है की मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है मुझे शंका है कि मेरी लड़की को इस मोबाईल नंबर के चालक लड़के द्वारा अपहरण कर ले गया होगा क्योंकि इस मोबाइल नंबर वाले से मेरी लड़की मोबाइल मे बात करती थी प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है इस घटना से एक चीज तो साफ है कि आज कल की कई नाबालिक बालिकाय लड़को के मीठी मीठी बातों के बहकावे में आकर अपने परिवार को छोड़कर कहीं चली जाती है जिससे परिवार वालों को काफी दुख और परेशानियों का सामना करना पड़ता है लड़कियों के ज्यादातर घर से भगाने के मामलों में देखा गया है कि जिन लड़कियों के घर की आर्थिक स्थिति खराब रहती है या जिनके माता-पिता नहीं रहते या फिर माता-पिता में हमेशा लड़ाई झगडा घर मे अशांति रहती हैं ऐसी घर की बालिकाये जल्दी से किसी लड़के के बातों के बहकावे में आकर घर परिवार को छोड़कर चली जाती है जिसका परिणाम है यह होता है की बालिका की उम्र नाबालिक होने के कारण पुलिस उन्हें ढूंढ ही निकलती है चाहे ओ नाबालिक बालिका किसी से शादी भी कर ले या फिर बच्चे हो जाए तो भी जिस दिन पुलिस के हत्या चढ़ते हैं तो युवक को जेल की हवा खानी पड़ती है एवं इस घटना में भी एक हस्ते खेलते परिवार की खुशियों को तबाह करने में मुख्य कारण मोबाइल को ही दोसी ठहराया गया है इस लिए बोला बोला भी जाता है की बेटों को बाइक और बेटियों को मोबाइल बहुत सोचा समझ कर देना चाहिए1
- चिरमिरी पुलिस ने 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक को पकड़ा2
- good morning1