Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटा: सुकेत के हिरियखेड़ी में पलटी तेज रफ्तार बोलेरो कार: खान में काम करने चेचट जा रहे 13 मजदूर घायल: गंभीर घायल झालावाड़ रेफर...
Ahmed Siraj Farooqi
कोटा: सुकेत के हिरियखेड़ी में पलटी तेज रफ्तार बोलेरो कार: खान में काम करने चेचट जा रहे 13 मजदूर घायल: गंभीर घायल झालावाड़ रेफर...
More news from Kota and nearby areas
- कोटा: सुकेत के हिरियखेड़ी में पलटी तेज रफ्तार बोलेरो कार: खान में काम करने चेचट जा रहे 13 मजदूर घायल: गंभीर घायल झालावाड़ रेफर...1
- national youth day | empowering young minds |Aakash institute | kota1
- बिजनौर उत्तर प्रदेश में 48 घंटों से हनुमान जी की प्रतिमा के परिक्रमा लगा रहा कुत्ता।1
- देश के जाने माने कव्वाल साबरी ब्रदर्श की कव्वाली पर झूम उठे श्रोता बारां जिले के अंता में एनटीपीसी के 39 वे स्थापना दिवस के मौके पर देश विदेश में पहचान बनाने वाले साबरी ब्रदर्श द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया जिसका श्रोताओं द्वारा देर रात्रि तक जमकर लुत्फ उठाया गया । इस मौके पर एनटीपीसी महाप्रबंधक अनिल बवेजा ने कहा अंता एनटीपीसी विगत 39 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रह कर सतत विद्युत उत्पादन कर रहा हे साथ ही एनटीपीसी द्वारा सुरक्षा,पर्यावरण सहित सीएसआर एवं उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हे तथा 2 बार प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार सहित अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हे । कव्वाली कार्यक्रम से पूर्व एनटीपीसी महाप्रबंधक द्वारा कव्वालों का स्वागत सम्मान किया गया बाद में दीप प्रज्ज्वलित करके कव्वाली का प्रोग्राम शुरू किया गया । इस मौके पर सेवानिवृत हुए अज्जुराम गर्ग का एनटीपीसी महाप्रबंधक द्वारा सम्मान किया गया2
- खींमच ने जीता सातल खेड़ी प्रीमियर लीग का खिताब सातलखेड़ी कस्बे में चल रही सातलखेड़ी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिसमें खीमच की टीम ने बाजी मार ली। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर खीमच की जूनियर और सीनियर टीम सेमीफाइनल में पहुंची वहीं अरमान इलेवन सातलखेड़ी और रॉयल क्रिकेट क्लब भी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची। मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब ने खीमच की जूनियर टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में खीमच ने अरमान 11 को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला बड़ा रोमांचक हुआ जिसमें खीमच ने रॉयल क्रिकेट क्लब को मात्र से 37 रन पर ऑल आउट कर दिया। 38 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खीमच की टीम बड़े आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल का मुकाबला जीत लिया। मैच के हीरो रहे अल्फैज ने 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जिनको मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल और विशिष्ट अतिथि योगेश शेट्टी उप सरपंच, सावन लीलावत, लेखराज भाटिया, कमल महावर आदि समाज सेवकों ने विजेता टीम को सम्मानित किया व मुकाबले की राशि और चमचमाती ट्रॉफी उनको प्रदान की वही खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला।3
- कोटा,334 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना सीटू के बैनर तले जारी रहा। कामरेड अली मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि धरने को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड केदार जोशी, कामरेड हबीब खान ने सम्बोधित किया। धरने का संचालन कामरेड अशोकसिंह ने किया। 334 वे दिन धरने में उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 815 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल है। धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेता कामरेड हबीब खान कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा कि मजदूरों की बढ़ती उपस्थिति को लेकर सरकार में डर पैदा होता जा रहा है यह सब आपकी एकता और साहस से संभव हो सका है हमारे साथी लगातार अदालतों में आपके सहयोग से जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं उन्होंने कहा अंतिम निर्णय तक हमसब को एकजुटता से संघर्ष करने की आवश्यकता है धरने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूरों के पक्ष में आमजनता को लामबंद करने को लेकर मोहल्लों में जाकर आमजनता में सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर लगातार धरने में उपस्थित सैकड़ों जे के मजदूरों और महिलाओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करके सरकार से भुगतान करवाने की जिला कलेक्टर कोटा से मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन में कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड दुलीचंद बोरदा, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड सीताराम, कामरेड मंगलसिंह कामरेड गिरजाशंकर पांडे, कामरेड बच्चन जयसवाल, कामरेड गुलाबशंकर, कामरेड शिशुपाल, महिला मजदूर नेता कामरेड निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, हुसैन बानो, नजमा बेगम, कैलाशी बाई, राजकुमारी, राजू देवी, सहित सैकड़ों जे के मजदूर और सीटू के कार्यकर्ताओ के साथ महिलाऐं 11महीनों से बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना लगातार प्रदर्शन में डटी हुई है सरकार द्वारा जल्द से जल्द मजदूरों को फैक्ट्री की तरफ 28साल से बकाया वेतन जो ब्याज जोड़कर 500करोड़ रुपयों से अधिक बनता है जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के 4200मजदूरों को भुगतान करना होगा साथ ही कोटा जिले के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की तमाम शर्तों को लागू करवाकर बन्द जे के सिंथेटिक फैक्ट्री को वापस चालू कराकर युवाओं मजदूरों को रोजगार दिलवाया जाए।4
- कचोलिया खुर्द मांडलगढ़ तहसील भीलवाड़ा राजस्थान1
- कोटा-बारां नेशनल हाइवे पर कैथून थाना क्षेत्र में पलटा टैंकर...1