Shuru
Apke Nagar Ki App…
किशनगंज/पोठिया: सीडीपीओ की गैरहाजिरी पर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, आईसीडीएस कार्यालय में जड़ा ताला
Raj kumar
किशनगंज/पोठिया: सीडीपीओ की गैरहाजिरी पर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, आईसीडीएस कार्यालय में जड़ा ताला
More news from बिहार and nearby areas
- किशनगंज/पोठिया: सीडीपीओ की गैरहाजिरी पर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, आईसीडीएस कार्यालय में जड़ा ताला1
- पोठिया प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे, लेकिन सीडीपीओ नागेंद्र कुमार एक बार फिर अनुपस्थित रहे। लगातार अनुपस्थिति से नाराज जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने किशनगंज विधायक कमरुल होदा के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय के बाहर ताला जड़ दिया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित समीक्षा बैठक में भी सीडीपीओ अनुपस्थित रहे थे, जिसको लेकर उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस संबंध में विधायक कमरुल होदा ने जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए सीडीपीओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं स्थानांतरण की मांग की। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड स्थित खदान गोदाम का भी निरीक्षण किया, जहां कोई भी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान बिना कांटा (तौल मशीन) के ट्रांसपोर्टरों द्वारा अनाज आपूर्ति किए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने गंभीर नाराजगी जताई। विधायक कमरुल होदा ने कहा कि उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत मिल रही है कि उन्हें पूरा अनाज नहीं मिल रहा। लाभुकों को 20 किलो की जगह 18, 16 किलो अनाज दिया जा रहा है। जब डीलरों से पूछताछ की जाती है तो वे प्रखंड से ही कम अनाज मिलने की बात कहते हैं। लोगों का आरोप है कि अनाज की चोरी रास्ते में भी होती है। उन्होंने कहा कि अनाज की तौल कांटा पर ही होनी चाहिए ताकि लाभुकों को उनका पूरा हक मिल सके। इन गंभीर आरोपों और प्रशासनिक लापरवाही को देखते हुए पंचायत समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक के अंत में पोठिया के उपप्रमुख स्व. दुलाल जीत सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक में किशनगंज विधायक कमरुल होदा, प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक, विधायक प्रतिनिधि इदु हुसैन, बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मोहित राज, एमओ, पीओ, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, कल्याण पदाधिकारी सहित भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ रॉकी, कस्बा कलियागंज मुखिया नईमुल हक, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, पंचायत समिति सदस्य बाबुल, जाकिर समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।2
- मनरेगा कोई एहसान नहीं, ये मज़दूर का संवैधानिक हक़ है! इसी हक़ की हिफ़ाज़त के लिए गांव-गांव से लोग सड़कों पर हैं! Reporting by Akshay Raj 👉91995038091
- Post by Kapildev raj ग्रामीण न्यूज़1
- बहादुरगंज: NH 327E के पतलू चौक, महादेवदिघी के पास सड़क हादसा। ट्रक के चपेट में आने से एक आदमी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। अल्लाह सबको ऐसे हादसा से हिफाज़त रखें।1
- आज कस्बा के मलहरिया पंचायत में रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया कृषि विभाग के प्रधान सचिव आज दिन के करीब 12 बजे कस्बा प्रखंड अंतर्गत पंचायत मलहरिया में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प एवं मसूर प्रत्यक्षण प्लॉट का निरीक्षण नर्मदेश्वर लाल प्रधान सचिव, कृषि विभाग, संतोष कुमार उत्तम निदेशक, P.P.M, हरिद्वार प्रसाद चौरसिया जिला कृषि पदाधिकारी, पार्थ गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी एवं रीता कुमारी अंचल पदाधिकारी के द्वारा हुआ। किसानों के पंजीकरण, आधुनिक खेती पद्धति और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में हो रहे ये प्रयास की उन लोगों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर मलहरिया पंचायत के मुखिया रितेश आनंद भी उपस्थित थे।1
- अररिया एस पी।1
- Post by Kapildev raj ग्रामीण न्यूज़2