Shuru
Apke Nagar Ki App…
टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore
द संक्षेप
टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore
More news from Amethi and nearby areas
- टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore1
- देवघर के नावाडीह रेलवे फाटक (रोहिणी के पास) पर 22 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9:38 बजे गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13510) ने एक चावल लदे ट्रक (JH15X-8874) से टक्कर मार दी। फाटक खुला था, ट्रक और दो मोटरसाइकिलें क्रॉस कर रही थीं। ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाला। कोई मौत नहीं, लेकिन दो राइडर घायल। पुलिस और RPF ने ट्रैक क्लियर किया, जांच जारी। #viralvideo1
- Post by Raja Team 0315. 85861
- Post by Raju.u.p.441
- अमेठी से उठी पूर्वांचल राज्य की मांग, ‘पूर्वांचल राज्य संयुक्त संकल्प मंच’ का गठन अमेठी। पूर्वांचल को अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर अमेठी में एक नई राजनीतिक–सामाजिक पहल की शुरुआत हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में ‘पूर्वांचल राज्य संयुक्त संकल्प मंच’ का गठन किया गया है। मंच के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 28 जिलों को मिलाकर पृथक पूर्वांचल राज्य बनाए जाने की मांग को संगठित रूप देने का संकल्प लिया गया। इसकी औपचारिक घोषणा अमेठी स्थित ददन सदन में आयोजित खिचड़ी भोज एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, संतों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने एक स्वर में पूर्वांचल राज्य गठन के समर्थन में सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र लंबे समय से विकास की मुख्यधारा से पीछे रहा है। अलग राज्य बनने से प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन पर प्रभावी रोक लगेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अमेठी से उठी यह आवाज़ दिल्ली तक पहुंचेगी और देश का नेतृत्व इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है, बल्कि यहां काशी विश्वनाथ, गोरखनाथ धाम और कुशीनगर जैसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्थित हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को कई मुख्यमंत्री भी इसी क्षेत्र ने दिए हैं, इसके बावजूद पूर्वांचल अपेक्षित विकास से वंचित रहा है। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अमिता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, कालिकन पीठाधीश्वर श्री महाराज, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र ‘मटियारी’, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, पूर्व विधायक तेज भान सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान “पूर्वांचल मांगे अपना प्रदेश, तभी बनेगा विकसित प्रदेश” का नारा गूंजता रहा। अंत में यह निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल राज्य की मांग को जन-जन तक पहुंचाकर इसे राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया जाएगा।1
- Post by Prabhu Saran1
- भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट। कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 22 .1 .2026 दिन गुरुवार को शकील अहमद सलमानी की अध्यक्षता में और भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले प्रतापगढ़ जनपद के चक मुबारकपुर गांव में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह रखा गया था। इस मौके पर भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित पूर्व प्रधान मोहम्मद शमी व वर्तमान प्रधान समसूलहक हाजी कयामुद्दीन सलमानी क्षेत्र पंचायत सदस्य रईस अहमद व बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री शकील अहमद सलमानी में शिक्षा एवं बाल महिला स्वरोजगार पर जोर देने की बात कही इस मौके पर अनीश अहमद सलमानी महामंत्री आसिफ सलमानी उपाध्यक्ष पप्पू सलमान शेख सलमानी समेत सभी पदाधिकारी एवं मौलाना इरशाद व अन्य लोग मौजूद रहे।1
- Post by Raja Team 0315. 85861