Shuru
Apke Nagar Ki App…
आंवलाझरी के पास बालक से टकराई मोटरसाइकिल, बालक सहित मोटरसाइकिल चालक घायल, जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
Samarpit sahu
आंवलाझरी के पास बालक से टकराई मोटरसाइकिल, बालक सहित मोटरसाइकिल चालक घायल, जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- बच्चों की सुरक्षा शिक्षा एवं भविष्य पर गंभीर सवाल.. मंडला - विकासखंड नारायणगंज ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच, सचिव की मिली भगत से स्कूल प्रांगण में अवैध दुकानो का निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश... मामला पहुंचा जनसुनवाई...1
- एटा में खून से सना घर: बेटी की शादी से पहले उजड़ गया पूरा परिवार, कातिल निकला अपना ही बेटा1
- ठाकुरटोला पैलीमेटा मोहगांव धान सोसायटियों में पहुंचे किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास, 21 जनवरी बुधवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने ग्राम पंचायत ठाकुरटोला, पैलीमेटा और मोहगांव स्थित धान खरीदी सोसायटियों का औचक निरीक्षण किया। किसानों ने धान उठाव में देरी और ट्रैक्टरों की अव्यवस्था की शिकायत की। किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए और धान खरीदी की समय सीमा दो सप्ताह बढ़ाने की मांग की।1
- आबकारी के संरक्षण में अब शहर की डेली नीड्स की दुकानों में बिकेगी दूधे के साथ शराब - पूर्णिमा वर्मा छिंदवाड़ा गुलाबी गैंग कमाण्डर छिंदवाड़ा पूर्णिमा वर्मा ने फुटकर व्यापारियों द्वारा उनके उपर लगाये गये आरोप एवं प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के संबंध में कहा कि उनके उपर लगायेे गये आरोप पूर्णतः निराधार हैं, और अब इससे स्पष्ट हो गया है कि शराब माफियाओं के दबाव में आबकारी विभाग काम कर रहा है । उन्होेंने आबकारी विभाग पर कटाक्ष करते हुये कहा कि आबकारी विभाग के संरक्षण में शहर की कुचियाओं एवं प्रत्येक हर डेली नीड्स की दुकान में अब दूध के साथ शराब बिेकेगी, और अब शहर के तमाम शराब के आहते डेली नीड की दुकान के नाम से जाने जायेंगे । उन्होनें कहा कि उनका आंदोलन निरंतर जारी होगा और उन्हे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिये कोई नहीं रोक सकता उनके साथ शहर की आम जनता और उनकी माता-बहनों का सहयोग है ।1
- थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र उत्कल नगर एवं रायपुर नाका में संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग दुर्ग जिला के थाना पद्मनाभपुर क्षेत्रांतर्गत उत्कल नगर उड़िया बस्ती एवं रायपुर नाका में संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग एवं 1. चाकू या हथियार रखने वाले 2. मादक पदार्थ रखने वाले 3. सशक्त एप के माध्यम से वाहनो की चेकिंग 4. संदिग्ध लोगो के मकान की तलाशी 5. अवैध अप्रवासियो की जांच 6. मुसाफिरो की फिंगर प्रिंट की जांच हेतु प्रभारी अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में थाना पद्मनाभपुर से निरीक्षक राजकुमार लहरे एवं स्टाफ, थाना भिलाई नगर से निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं स्टाफ, थाना उतई से निरीक्षक महेश ध्रुव एवं स्टाफ तथा एसटीएफ बघेरा, रक्षित केन्द्र दुर्ग एवं महिला थाना दुर्ग के बल के द्वारा उत्कल नगर एवं रायपुर नाका क्षेत्र में दिये गये बिन्दु अनुसार चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक वस्तु एवं अवैध अप्रवासियो के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हुआ।1
- ग्राम पंचायत,,, पिनकापार,,,के, आश्रित ग्राम, नवागांव में ,प्राथमिक, शाला,, के, बच्चों, का,खेल, आयोजन किया गया,2
- आंवलाझरी के पास बालक से टकराई मोटरसाइकिल, बालक सहित मोटरसाइकिल चालक घायल, जिला अस्पताल में कराया भर्ती।1
- केसीजी जिले के कलेक्टर ने की साप्ताहिक समय सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, 21 जनवरी बुधवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि केसीजी जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला कार्यालय में साप्ताहिक समय सीमा बैठक लेकर शासकीय योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में धान खरीदी, धान उठाव, चावल जमा, ई-केवाईसी और मासिक चावल वितरण की स्थिति पर चर्चा की गई तथा फरवरी अंत तक धान उठाव पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के तहत संस्थागत प्रसव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, टीकाकरण, आभा आईडी और वय वंदन कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया। शिक्षा विभाग से पीएम श्री स्कूलों के निर्माण और अपार आईडी की स्थिति की जानकारी ली गई। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में कम रैंक वाले विभागों को सुधार के निर्देश दिए गए। साथ ही 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु सूची शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।1
- छिन्दवाड़ा छिन्दवाड़ा जिले के परासिया के माइंड वैली CBSE स्कूल एवं हैप्पी किड्स स्कूल के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता,खो खो,रस्सी खीच प्रतियोगिता संपन्न हुई । यह आयोजन माइंड वेली CBSE स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए पालको एवं छात्र-छात्राओं ने स्टॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खो खो रस्सी खींच प्रतियोगिता का आनंद लिया , खो खो प्रतियोगिता में हैप्पी किड्स के पालक विजय रहे रस्सी खींच प्रतियोगिता में माइंड वेली के पालको ने विजय हासिल की क्रिकेट प्रतियोगिता माइंड वेलि के पालको द्वारा विजय हासिल की गई । *इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परासिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोहनलाल बाल्मीकी एवं अन्य उपस्थित रहे ।2